देश में लॉकडाउन के चलते लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हैं। जिसमें आम आदमी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने परिवार के साथ घर के अंदर रहकर समय व्यतीत कर रहे हैं कुछ सेलेब्स तो ऐसे है कि उन्हें लॉकडाउन के चलते घर आना भी नसीब नही हुआ है और वो दूसरी जगहों पर रहकर समय व्यतीत कर रहे हैं।
उन्ही में से एक सलमान खान भी इस समय अपने पणवेल फार्महाउस में अपने परिवार के साथ फंसे हुए हैं और उनके साथ जैकलीन फर्नांडीज़ भी रह रही है। अब सलमान के फार्महाउस में हिरोइन की एंट्री हो जाए तो फिल्म बनना तो जरूरी है। सलमान ने भी लॉकडाउन का पूरा फायदा उठाते हुए एक फिल्म भी रिलीज़ कर दी है। इस फिल्म की हीरोइन जैकलीन फर्नांडीज़ हैं । ये फिल्म सलमान खान के पणवेल फार्महाउस में ही शूट हुई है।
सलमान खान ने अभी हाल ही में जैकलीन फर्नांडीस का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दिखाया गया कि क्वारंटीन में जैकलीन सलमान खान के फार्म हाउस पर कैसी जिंदगी बिता रही हैं। सलमान खान द्वारा पोस्ट किया यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है, साथ ही फैंस इस पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए सलमान खान ने बताया कि यह फिल्म खुद जैकलीन ने बनाई है।

सलमान खान द्वारा साझा की गई इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जैकलीन फर्नांडीस की सुबह फार्म हाउस के सुंदर दृश्य के साथ होती है. एक्ट्रेस घुड़सवारी करते हुए, घोड़े को नहलाते हुए और उसे चारा खिलाते हुए भी दिखाई दे रही हैं।

बता दें सलमान खान के फार्म हाउस पर जैकलीन फर्नांडीस के अलावा उनकी खास दोस्त यूलिया वंतुर भी रुकी हुई हैं। वहीं सलमान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड हीरो में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में सलमान खान के साथ दिशा पटानी भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी।