Bollywood
कभी पाई-पाई के मोहताज हो गए थे ये नामी सितारे, इस सुपरस्टार पर तो था 90 करोड़ का कर्ज
Published
1 year agoon
By
admin
मायानगरी मुंबई में संघर्ष करने आए हर नए शख्स का सपना होता है कि वह फिल्म जगत में अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरुख खान जैसे बड़े सितारों की तरह सफलता हासिल करे। आज बॉलीवुड में कई कलाकार सफलता के उस मुकाम पर हैं, जहां तक पहुंचने के लिए लोग सालों-साल कड़ा संघर्ष करते हैं। लेकिन बॉलीवुड जगत बाहर से देखने में जितना बड़ा और शानदार है, यहां पर उतने ही राज छुपे हैं। हर सितारे की अपनी एक संघर्ष भरी जिंदगी रही है। बड़े-बड़े बॉलीवुड सितारों की जिंदगी में एक ऐसा समय आ चुका है जब वो फिल्में न मिलने पर या फिल्म के फ्लॉप होने की वजह से दिवालिया हो चुके थे। उस वक्त उनके दोस्तों ने आगे बढ़कर उनकी मदद की थी। सब कुछ गंवाने के बाद भी इन सितारों ने कभी हार नहीं मानी और इनकी हिम्मत ने इन्हे एक बार फिर से मालामाल कर दिया।
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)
एक पोस्ट शेयर करते हुए अमिताभ ने खुद बताया था कि एक समय पर वो पूरी तरह से दीवालिया हो चुके थे। अमिताभ ने अपनी पोस्ट में कहा, ‘साल 2000 में, जब पूरी दुनिया नई सदी का जश्न मना रही थी, उस दौरान मैं दुर्भाग्य से अपने सबसे बुरे दौर का जश्न मना रहा था। मेरे पास कोई फिल्म, कोई पैसा और कोई कंपनी नहीं थी।” अमिताभ बच्चन की फिल्म कंपनी 1999 में एक फाइनेंशियल समस्या में फंस गई थी, जिसकी वजह से अमिताभ बच्चन दीवालिया हो गए थे और उन्हें अपनी पूरी संपत्ति गिरवी रखनी पड़ी थी। उनके ऊपर 90 करोड़ का कर्ज हो गया था और उसे उतारने के लिए उनके पास एक भी फिल्म नहीं थी। फिल्म जगत में बड़ा नाम होने के बावजूद भी अमिताभ बच्चन की जिंदगी में एक ऐसा समय आया जब उन्हें फिल्में मिलना बंद हो गई थीं। जब उन्होंने यश चोपड़ा को अपनी इस परेशानी के बारे में बताया तो उन्होंने बिग बी के सामने ‘मोहब्बतें’ फिल्म करने का प्रस्ताव रखा और उसी दौरान उन्हें ‘कौन बनेगा करोड़पति’ करने का मौका मिला। जिसके बाद बिग बी की जिंदगी वापस पटरी पर लौटी। कहा जाता है कि राम गोपाल वर्मा ने भी अमिताभ बच्चन की बहुत मदद की थी।
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)
शाहरुख खान पूरी दुनिया में तीसरे सबसे अमीर अभिनेता हैं। लेकिन शाहरूख की जिंदगी में भी एक समय ऐसा आया था जब वो बैंककरप्ट हो गए थे। दरअसल शाहरुख ने 150 करोड़ के बजट वाली फिल्म ‘रा वन’ बनाई थी। फिल्म का निर्माण गौरी खान ने किया था। शाहरुख और गौरी दोनों को ही फिल्म से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन ये फिल्म परदे पर असफल रही। इस फिल्म में लगभग शाहरुख ने अपना पूरा पैसा लगा दिया था और उनके पास कुछ ही पैसे बचे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के प्रोडक्शन काम के लिए शाहरुख ने एक ब्लैंक चैक तक साइन कर दिया था। हालांकि इसके बाद भी शाहरुख पूरी हिम्मत के साथ खड़े रहे और उन्होंने ये साबित कर दिया कि वो आर्थिक रूप से खुद की मदद कर सकते हैं। ‘डॉन 2’ और ‘जब तक हैं जान” की सफलता ने एक बार फिर से इस सितारे की जिंदगी को ट्रैक पर ला दिया।
प्रीति जिंटा (Preity Zinta)
लंबे समय तक परदे से दूर रहीं बॉलीवुड की चुलबुली डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा ने खुद के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘इश्क इन पैरिस’ से वापसी की। बतौर निर्माता ये प्रीति की पहली फिल्म थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई जिसकी वजह से प्रीति की आर्थिक हालत काफी खराब हो गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक वो इतने नुकसान में थीं कि फिल्म के क्रू को भी भुगतान नहीं कर पाईं थीं। उस दौरान उनके सह-कलाकार और करीबी दोस्त सलमान खान ने उनकी मदद की थी।
राज कपूर (Raj Kapoor)
राज कपूर की फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ आज भी दर्शकों की पसंद है। इस फिल्म को अंतराष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली थी, लेकिन इंडियन बॉक्स-ऑफिस पर ये फिल्म अपना जादू बिखेरने में नाकामयाब हुई। इस फिल्म ने राज कपूर का दिवालिया निकाल दिया था। एक बातचीत में खुद बेटे ऋषि कपूर ने इस बात का खुलासा किया था कि इस फिल्म के चक्कर में उन्होंने अपनी सभी चीजें और स्टूडियो गिरवी रख दिया था। इसके बाद उन्होंने ‘बॉबी’ फिल्म बनाई , जोकि ‘मेरा नाम जोकर’ की असफलता को देखने के बाद एक बहुत बड़ा जोखिम था। लेकिन ये फिल्म सुपरहिट हुई और उसके बाद उनके दोस्तों और मेरे अंकल ने उन्हें घर खरीदने के लिए जोर दिया।
गोविंदा (Govind)
कई सालों तक फैन्स का बेशुमार प्यार और सफलता देखने के बाद भी, एक समय आया जब बॉलीवुड में गोविंदा का बोल-बाला बिलकुल खत्म हो गया। तीन चार सालों तक उन्हें किसी भी फिल्म के प्रस्ताव नहीं मिले। हालांकि खुद के प्रोडक्शन की फिल्मों से उन्होंने वापसी करने की कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हुए। तब गोविंदा कर्जे में डूब गए थे और प्रेस के सामने ही रो पड़े थे। हालांकि उनके पुराने दोस्त सलमान ने उनका हाथ थामा और उनके साथ डेविड धवन की फिल्म ‘पार्टनर’ में काम किया। इस फिल्म ने अभिनेता की आर्थिक रूप से काफी मदद की।
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty)
शिल्पा ने खुद मीडिया के सामने इस बात को स्वीकार किया था कि पैसों की कमी के चलते वो अपनी टीम के लिए आईपीएल में वीडियो शूट नहीं कर पाई थीं। हालांकि तब से लेकर अब तक शिल्पा की जिंदगी आर्थिक रूप से बहुत अच्छी हो चुकी है और वो इन दिनों टेलीविजन पर रियलिटी शो बतौर जज नजर आने के साथ-साथ फिल्मों में वापसी भी कर रही हैं।
जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff)
हाल ही में मीडिया से एक बातचीत के दौरान जैकी श्रॉफ ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि अमिताभ बच्चन और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘बूम’ के फ्लॉप होने के बाद वो दिवालिया हो गए थे। जिसके बाद जैकी ने निर्माता साजिद खान से साल 2008 में लोन लिया था लेकिन वो उसे लौटा नहीं पाए। उस दौरान जैकी की काफी फिल्में असफल हुईं जिसकी वजह से उन्हें आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। ऐसी भी रिपोर्ट्स हैं कि पैसों की कमी के चलते उन्होंने अपनी प्रॉपर्टी भी बेच दी थी। लेकिन एक बार फिर सलमान खान ने इस अभिनेता की मदद की और उन्हें इस स्थिति से बाहर निकाला।
You may like
Bollywood
कम उम्र में करियर की शुरुआत करने वाली ये 5 बॉलीवुड अभिनेत्रियां 16 साल की उम्र में दिखती थी ऐसी!
Published
12 hours agoon
25/06/2022By
admin
हिंदी सिनेमा जगत में बहुत सारी ऐसी अभिनेत्रियां हैं, जिन्होंने बहुत ही कम उम्र से अपने करियर की शुरुआत की और 16 साल की उम्र में या उससे भी पहले बेहतरीन एक्टिंग करके अपने करियर को एक बेहतरीन मुकाम पर ले गई। हम आपको उन अभिनेत्रियों की 16 साल की उम्र की तस्वीर दिखाएंगे, फिर देखिए उनमें से सबसे ज्यादा खूबसूरत कौन लगती हैं। ये 5 बॉलीवुड अभिनेत्रियां, जिनकी पूरी दुनिया दीवानी है और कुछ तो इस समय बहुत ज्यादा बदल गई हैं। ये सभी की उम्र 45 साल से ऊपर की है, इनमें से दो अभिनेत्रियां आज हमारे बीच नहीं हैं, जिनका निधन हो गया है।
श्रीदेवी
बॉलीवुड की पहली सुपरस्टार श्रीदेवी ने अपने समय में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया। हालांकि 24 फरवरी, 2018 को एक हादसे में उनका निधन हो गया था जिसका शोक पूरे देश ने मनाया। श्रीदेवी बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में एक थीं और 10 साल की उम्र में उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर दी थी लेकिन 16 साल की उम्र में बहुत ही खूबसूरत और हॉट नजर आती थीं।
रेखा
बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा ने अपने करियर की शुरुआत मात्र 14 साल की उम्र में कर दी थी। इनकी खूबसूरती आज भी बरकरार है और रेखा 67 साल की उम्र में भी बेहद हसीन नजर आती है। रेखा जब 16 साल की थीं तो भी उनकी खूबसूरती देखने लायक थी।
तब्बू
90 के दशक की बेहतरन अभिनेत्री तब्बू ने भी अपने करियर की शुरुआत 15 साल की उम्र में कर दी थी। आज तब्बू 47 साल की हो गई हैं लेकिन उनकी खूबसूरती आज भी बरकरार है। 16 साल की उम्र में तब्बू बहुत ही खूबसूरत दिखती थीं। तब्बू ने भी इंडस्ट्री की बहुत सी हिट फिल्मों में काम किया है।
दिव्या भारती
90 के दशक में एक खूबसूरत एक्ट्रेस दिव्या भारती ने फिल्म जगत में दस्तक दी जो आंधी की तरह आई और सिर्फ 3 सालों में तूफान की तरह चली गईं। अभिनेत्री दिव्या भारती ने 16 साल की उम्र में अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की। दिव्या की मात्र 19 साल की उम्र में एक हादसे में मौत हो गई थी।
माधुरी दीक्षित
बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित की खूबसूरती की मिसालें आज भी सभी देते हैं। उनकी एक स्माइल पर लाखों दिल धड़कने लगते हैं और माधुरी ने भी 16 साल की उम्र में अपने करियर की शरुआत की थी और तब भी वे बहुत ही खूबसूरत और बोल्ड नजर आती थीं। माधुरी ने बहुत सारी सुपरहिट फिल्में दी हैं।
Bollywood
Rare and Unseen Photos Of Bollywood Celebrities’ Wedding Diaries.
Published
1 day agoon
24/06/2022By
admin
Wedding Photos are the best thing to recall the day. And we have some rare wedding pictures of your favourite bollywood celebrities. In this post you can enjoy their wedding looks and also know about their partners.
Jimmy Shergill
Marriage photos of Bollywood actor Jimmy Shergill who married his old friend Priyanka Puri in 2001.
Honey Singh
An unseen photo of Bollywood singer and actor Honey Singh’s from his wedding time. Even Honey Singh married his old friend Shalini Talwar Singh.
Shahid Kapoor
An unseen picture of Shahid Kapoor’s wedding time. Shahid married to Mira Rajput on July 7, 2015.
R Madhavan
Bollywood actor R. Madhavan’s wedding time photo, he married his old friend Sarita Birje in 1999. This picture is so cute.
Anil Kapoor
Anil Kapoor’s wedding times photo with wife Suneeta Bhavnani in 1984.
Rishi Kapoor
See this picture of Late Bollywood actor Rishi Kapoor and actress Neetu Singh at the time of marriage. Rishi Kapoor married Neetu Singh in the year 1980. They both acted in many films together and fell in love while doing movies.
Bollywood
सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहीं है फिल्म ‘दसवीं’ फेम अदिति वत्स की ये तस्वीरें
Published
2 days agoon
23/06/2022By
admin
एक्ट्रेस, मॉडल और इंस्टाग्राम स्टार अदिती वत्स (Aditi Vats) ने ऑल्ट बालाजी और ज़ी की रोमांटिक वेब सीरीज ‘बेबाकी’ (2020) से अपना डिजिटल डेब्यू किया था। हाल ही में अभिषेक बच्चन, निम्रत कौर और यामी गौतम स्टारर फिल्म ‘दसवीं'(2022) में नजर आने वाली अदिती वत्स ने 2014 में फेमिना मिस इंडिया में ‘fbb मिस इंडिया वाइल्ड कार्ड एंट्री’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं
4 मई 1998 को राजस्थान के जयपुर में जन्मीं अदिती वत्स ने अपनी स्कूली पढ़ाई सेंट एंसलम्स पिंक सिटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जयपुर से करने के बाद पुणे के सिम्बायोसिस लॉ स्कूल से कानून की पढ़ाई करने चले गईं। अदिति वत्स ने अपने करियर की शुरुआत ग्लैमर की दुनिया में की थी।
भले ही अदिती पेशे से वकील हैं लेकिन शौकिया तौर पर वो मॉडलिंग करती हैं। बचपन से ही ऐश्वर्या राय बच्चन को अपना रोल मॉडल मानने वाली अदिती मिस इंडिया और वकील के तौर पर अपना नाम भारतीय इतिहास में दर्ज कराना चाहती थीं।
अदिती पॉन्ड्स फेमिना मिस इंडिया गोवा 2013 के फाइनल में ‘टिटो’स फेमिना मिस कंजेनियलिटी’ और ‘ट्रेसेमे फेमिना मिस स्टाइलिश हेयर’ का ख़िताब भी जीता। अदिति वत्स ‘स्टाइल अप इंडिया’ मैगज़ीन और ‘हेड एंड शोल्डर’ सहित कई टीवी विज्ञापनों में काम कर चुकी हैं।
अदिति वत्स कई वीडियो एल्बम सॉन्गस में भी नजर आ चुकी हैं। अदिति वत्स सिंगर मीका सिंह के बेहद खूबसूरत लव सॉन्ग ‘मजनू’ में एक्टर आमिर अली के साथ दिखाई दे चुकी हैं।
एक्टिंग और मॉडलिंग के साथ-साथ अदिति वत्स सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। इन दिनों अदिति वत्स इंस्टाग्राम पर अपने खूबसूरत लुक्स की वजह से काफी फेमस मॉडल एक्ट्रेस हैं और बहुत ही कम उम्र में उनकी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग भी हो गई है। अदिति वत्स देश की सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग गर्ल्स में से एक हैं।
अदिति वत्स आए दिन अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए अपनी खूबसूरत और ग्लैमरस तस्वीरें अपलोड करती हैं। अदिति वत्स आमतौर पर अपने फैशनेबल आउटफिट और मॉडलिंग फोटोशूट की तस्वीरें शेयर करती हैं। अदिति वत्स का खूबसूरत अंदाज हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है।

Nargis Fakhri

Mallika Sherawat

Asin Thottumkal

Digital Creator Avni is a new social media star as she raises temperatures in her instagram pictures

Digital Creator Avni is a new social media star as she raises temperatures with her latest pictures…

The Family Man actress Shreya Dhanwanthary oozes hotness in new bikini photos. See here
Trending
-
Bollywood1 week ago
Digital Creator Avni is a new social media star as she raises temperatures in her instagram pictures
-
Bollywood1 week ago
Digital Creator Avni is a new social media star as she raises temperatures with her latest pictures…
-
Bollywood2 weeks ago
The Family Man actress Shreya Dhanwanthary oozes hotness in new bikini photos. See here
-
Actress1 week ago
anushka shetty Hot photos
-
Bollywood2 weeks ago
फेमस टीवी एक्ट्रेस Kritika Kamra ने शेयर की Hot तस्वीरें, इंटरनेट पर हो रही हैं वायरल
-
Bollywood1 week ago
Pics Gallery: चेन्नई की टॉप मॉडल, सोशल मीडिया स्टार और ट्रैवल ब्लॉगर समीया बंगेरा (Sameea Bangera)
-
Bollywood5 days ago
Baahubali actor Sathyaraj aka Katappa’s daughter is beyond HOT ; check out her Sizzling photos
-
Actress2 weeks ago
kajol Hot photos