कोरोना वायरस की वजह से फैली महामारी के बीच अभिनेत्री सनी लियोन अपने पति और बच्चों समेत लॉस एंजिल्स पहुंच गई हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर बच्चों के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है और बताया कि यहां उनके बच्चे कोरोना वायरस से ज्यादा सुरक्षित महसूस करेंगे।
सनी लियोन ने इंस्टाग्राम पर लिखा,’जब आपके जीवन में बच्चे होते हैं, तो खुद आपकी भी सभी प्राथमिकताएं पीछे रह जाती हैं। मुझे और डेनिएल को यह मौका मिला कि हम अपने बच्चों को वहां ले जाए जहां ये कोरोना के खिलाफ सबसे ज्यादा सुरक्षित रहेंगे। हमारे घर से दूर घर, लॉस एंजिल्स में हमारा सीक्रेट गार्डन है। मुझे पता है कि मेरी मां चाहती होंगी कि मैं ऐसा करूं। मिस यू मॉम..’

वहीं, डैनियल ने लिखा- ‘क्वारंटाइन पार्ट 2. इतना बुरा भी नहीं है..’ जब एक यूजर ने उनसे पूछा कि वे अमेरिका KLM रॉयल डच एयरलाइंस से गए या एयर इंडिया से, तो उन्होंने कहा KLM गवर्नमेंट फ्लाइट।

बता दें, सनी लियोन और उनके पति डैनियल वेबर ने एक बच्ची गोद ली और उसका नाम रखा निशा कौर वेबर। इसके बाद सरोगेसी से सनी और डैनियल दो जुड़वा बेटों के माता पिता बने। लॉकडाउन के दौरान सनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं।
इस मजेदार वीडियो को शेयर करते हुए सनी ने लिखा- जब मुझसे जबरदस्ती पोछा लगवाया जाता है। वह वीडियो में सनी एकदम ग्लैमरस अंदाज में पोछा लगाती नजर आ रही हैं।लॉकडाउन में सनी अपनी पुरानी फोटोशूट की तस्वीरें साझा कर रही हैं। इन तस्वीरों को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा- सनी की हॉटनेस लोगों से सहन नहीं हो पाएगी।

फिल्मों की बात करें तो सनी लंबे समय से बड़े पर्दे से गायब हैं। साल 2017 में फिल्म तेरा इंतजार में सनी लियोन अरबाज खान के साथ नजर आईं थी। उसके बाद सनी ने बस कुछ कैमियो रोल्स ही किये।

सनी लियोन इंस्टाग्राम पर एक ऑनलाइन चैट शो लेकर आ रही हैं। शो का नाम है- लॉकडाउन विद सनी। इस शो में सनी इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के अलग अलग सेलिब्रिटी से बात करती हैं।फिलहाल सनी लियोन ने एक हॉरर कॉमेडी फिल्म साइन की है। फिल्म का नाम है- कोका कोला, जिसकी शूटिंग शुरु हो चुकी थी। फिलहाल लॉकडाउन की वजह से यह बंद है।

साल 2011 में सनी लियोन ने लोकप्रिय रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के सीजन-5 में हिस्सा लिया था, जिससे उन्हें काफी लोगों का प्यार मिला। उसके बाद सनी बॉलीवुड से जुड़ीं।फिल्म जिस्म 2 से सनी लियोन ने बॉलीवुड में एंट्री ली। फिल्म हिट तो नहीं हुई.. लेकिन सनी का जादू चल गया और उन्हें बैक टू बैक बोल्ड फिल्में मिलने लगीं।

बहुत कम ही लोग इस बात को जानते हैं कि सनी निजी जिंदगी में कई सामाजिक कार्य करने वाली संस्थाओं से जुड़ी हैं, जो कैंसर पीड़ितों के लिए फंड इकट्ठा करने का काम करती हैं। सनी को जानवरों से खास लगाव है और ‘पेटा’ से भी जुड़ी हैं।