Connect with us

Tellywood

Rochelle Rao on The Kapil Sharma Show: The audience expects a lot from us

Published

on

Rochelle Rao will be seen in The Kapil Sharma Show along with Bharti Singh and Krushna Abhishek among others.

The Kapil Sharma Show will be aired on Sony Entertainment Television starting from tonight at 9.30 PM. The first episode of the hit comedy show features Ranveer Singh, Sara Ali Khan and Rohit Shetty as special guests.

After a long wait, The Kapil Sharma Show is finally back to tickle the audience’s funny bone. Ace comedians Bharti Singh and Krushna Abhishek will also join Kapil Sharma this season. Produced by Salman Khan Television and Banijay Asia, the weekend series will also mark the return of Kiku Sharda, Sumona Chakravarti, Chandan Prabhakar, and Rochelle Rao.

Rochelle, who played a nurse in the earlier season of the show, will now be seen essaying a character named Chingari. The model-actor shared that she did not even think twice before signing the new season. “It’s such a fun show. I think once you are a part of it, you can’t let it go. From the time we got to know that it is coming back, all of us were already on it,” she shared in an exclusive chat with indianexpress.com.

When asked how she realised that she could do comedy, Rochelle said, “To be honest, I am quite goofy in real life. My close friends love my sense of humour. It’s just that people don’t get to see it, as I am this pageant girl for them (smiles). But yes, I did have to work quite hard as doing comedy for a show is quite different. You need to work on your comic timing. I was quite nervous when I was offered the series initially. It was Keith (husband Keith Sequeira), who pushed me. He really felt I should do this. And I am so glad it all worked out.”

But the ex-Miss India did have her share of struggles to match up to the other comedy stars on the show. “I have no experience of comedy and they have been doing this for years. It was a task and it made me scared. But all of them were really supportive. They would help me with my punches and help me polish my timing. Never for a moment did they make me feel less of an actor. When you have such a great team, it makes you want to do better,” shared Rochelle.

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bollywood

‘मोस्ट डिजायरेबल वूमेन टीवी 2019’ की लिस्ट मे पहले नंबर पर हैं ये एक्ट्रेस..

Published

on

हाल ही में 20 मोस्ट डिजायरेबल मेन ऑन टीवी 2019 की अनाउंसमेंट हुई थी जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला को पहला स्थान मिला था. वहीं दिशा पटानी ने बॉलीवुड एक्ट्रेसेज में यह उपलब्ध‍ि हास‍िल की थी.

अब मोस्ट डिजायरेबल वूमेन ऑन टेलीविजन 2019 का भी ऐलान कर दिया गया है, जिसमें हिना खान ने सभी को पछाड़ते हुए दूसरी बार यह उपलब्ध‍ि हास‍िल की है.

इस लिस्ट में हिना खान का नाम टॉप पर है. हाल के उनके टेलीविजन प्रोजेक्ट्स को देखें तो पहले नंबर पर हिना का आना जायज भी है.

नागिन 4 में हिना खान के आने के बाद से शो की टीआरपी आसमान छूने लगी थी. इससे पहले कसौटी जिंदगी के 2 में भी हिना की एंट्री से शो और भी पॉपुलर हो गया था. वहीं फिल्मों में भी हिना ने अच्छा परफॉर्म किया था.

ऐसे में इंड‍ियाज मोस्ट डिजारेबल वूमेन ऑन टेलीविजन 2019 में हिना खान का पहले पोजिशन पर आना फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. यह दूसरी बार है जब हिना ने इस लिस्ट में अपनी जगह बरबरार रखी है. हिना ने इंस्टाग्राम पर इसपर पोस्ट भी किया है.

वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर जेनिफर विंगेट हैं. उनके बाद निया शर्मा, एरिका फर्नांड‍िस, कर‍िश्मा तन्ना, दिव्या अग्रवाल, श‍िवांगी जोशी, सुरभ‍ि ज्योति हैं. ये सेलेब्स टॉप-10 में शामिल हैं.

हिमांशी खुराना को नंबर-11, जैस्मिन भसीन को नंबर-12 और शहनाज गिल को तेरहवां पोजिशन मिला है. किस्टल डिसूजा, रिद्ध‍िमा पंड‍ित, श्रद्धा आर्या, टीना दत्त, श्रेणु पारिख का नाम भी इसमें शामिल हैं.

Continue Reading

Bollywood

मोनालिसा के बाद क्या ‘Bigg Boss 14’ में होगी इस भोजपुरी एक्ट्रेस की एंट्री?

Published

on

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. पिछले सीजन के पॉपुलैरिटी को देखकर ये समझा जा सकता है कि फैंस में शो को लेकर कितना क्रेज है. हाल ही में, शो का टीजर जारी किया गया था, जिसे बहुत पसंद किया गया.

‘बिग बॉस’ के प्रोमो शूट के लिए कुछ दिनों पहले सलमान खान पनवेल से मुंबई गए थे. इस दौरान उन्हें महबूब स्टूडियो से बाहर निकलते हुए देखा गया था. अब सलमान खान के इस शो को लेकर नई खबर सामने आ रही है.

एक खबर के अनुसार इस बार शो के 14वें सीजन में भोजपुरी की एक मशहूर अभिनेत्री आम्रपाली दुबे की एंट्री होने वाली है. इससे पहले शो में भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा भी नजर आ चुकी हैं.

बता दें, मोनालिसा ‘बिग बॉस 10’ में नजर आई थीं और ‘बिग बॉस’ का यह सीजन काफी पॉपुलर भी हुआ था. शायद इसलिए भी मेकर्स चाहते हैं कि ‘बिग बॉस 14’ में आम्रपाली दुबे शो हिस्सा बनें.

मेकर्स ये बात अच्छे से जानते हैं कि आम्रपाली दुबे की यूपी बिहार में जबरदस्त फैंन फॉलोइंग है. वैसे अब तक भी आम्रपाली दुबे ने इस मुद्दे पर कोई अधकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन माना जा रहा है कि भोजपुरी अदाकारा ‘बिग बॉस 14’ को मना नहीं कर पाएंगी.

बहुत ही कम समय में भोजपुरी फिल्म जगत की टॉप एक्ट्रेस में अपना नाम दर्ज करवाने वालीं आम्रपाली को भोजपुरी दर्शक बेहद पसंद करते हैं. इसलिए उनकी फिल्में रिलीज होते ही भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा देती हैं.

Continue Reading

Bollywood

सामने आया सुरभि चांदना का नागिन FIRST LOOK.. तस्वीरें हुई वायरल..

Published

on

नागिन 5 दर्शकों के बीच छाया हुआ है. हिना खान ने इस शो में नागिन बन सभी का दिल लुभाया और अब उनके जाने के बाद एक्ट्रेस सुरभि चांदना नागिन का किरदार निभाने के लिए तैयार हैं. एकता कपूर ने सुरभि के नागिन रूप का खुलासा कर दिया है और ये हर तरफ वायरल हो रहा है.

अपने नागिन लुक में सुरभि चांदना बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. रेड ऑउटफिट, हैवी मेकअप और गोल्ड ज्वेलरी पहने सुरभि का लुक देखने लायक है. सुरभि का किरदार हिना के किरदार का पुनर्जन्म होने वाला है.

ट्विटर पर अभी से सुरभि का लुक वायरल हो गया है. साथ ही उनके साथ शरद मल्होत्रा की जोड़ी के चर्चे भी खूब हो रहे हैं. कई फैन्स सुरभि और मोहित सहगल को जल्द से जल्द साथ देखना चाहते हैं.

बता दें कि हिना खान धीरज धूपर और मोहित मल्होत्रा ने सुपरनैचुरल शो नागिन 5 की शुरुआत की थी. शो में हिना सर्वश्रेष्ठ आदिनागिन के रोल में थीं. उनका रोल छोटा था, मगर काफी इम्पैक्टफुल था. अब हिना ने शो की शूटिंग खत्म कर ली है. हिना की जगह अब सुरभि चंदाना ने ले ली है.

हिना के कैरेक्टर का नाम नागेश्वरी था. शो में अब उनका रोल खत्म हो चुका है. सीरियल में उनका पुर्नजन्म हुआ है. हिना के रोल को सुरभि चंदाना आगे बढ़ा रही हैं. वहीं मोहित मल्होत्रा के रोल को मोहित सहगल और धीरज धूपर के रोल को शरद मल्होत्रा निभा रहे हैं. शो में तीनों ने एंट्री ले ली है.

शो में हिना खान की एंट्री कि बात करें तो उन्हें काफी पसंद किया गया. फैंस ने हिना के काम को सराहा. इसी का नतीजा है कि शो का प्रीमियर एपिसोड कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले शोज में से दर्शकों द्वारा सबसे अधिक देखा गया. हिना ने सोशल मीडिया पर इस गुड न्यूज को शेयर भी किया था. साथ ही उन्होंने फैंस का शुक्रिया भी किया.

Continue Reading

Trending

Copyright © 2019 CELEBXBOX. Partner : Gini Jony