Bollywood
पति के साथ घर में कैद हैं प्रियंका चोपड़ा, हम सभी का जीवन पूरी तरह से उलट गया – प्रियंका, देखें Video
Published
3 years agoon

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और उनके पॉप स्टार पति निक जोनास (Nick Jonas) ने सेल्फ-आइसोलेश में आठ दिन पूरे कर लिए हैं. ऐसे में अभिनेत्री ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्होंने इस परिस्थिति को परेशान करने वाला बताया है.
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और उनके पॉप स्टार पति निक जोनास (Nick Jonas) ने सेल्फ-आइसोलेश में आठ दिन पूरे कर लिए हैं. ऐसे में अभिनेत्री ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्होंने इस परिस्थिति को परेशान करने वाला बताया है. साझा किए गए वीडियो में प्रियंका कह रही हैं, “मुझे उम्मीद है कि आप सभी वहां सुरक्षित होंगे. मैं बस वहां आना चाहती हूं और आप सभी को हेलो बोलना चाहती हूं. यह सच में परेशान करने वाला वक्त है और हम सभी का जीवन पूरी तरह से उलट गया है. ऐसा लग रहा है जैसे यह किसी फिल्म का हिस्सा है, लेकिन यह है नहीं। निक और मैं बीते सप्ताह से घर में हैं और हमारे सेल्फ-आइसोलेशन का आठवां दिन हैं. हमारा शेड्यूल काफी रोमांचक होता था और हमारे आसपास लोग घिरे रहते थे और अचानक से बदली हमारी वास्तविकता ने हमें परेशान कर दिय.। मुझे यकीन है कि आप सभी को भी ऐसा ही महसूस हो रहा होगा.”
Join me tomorrow with Dr. Tedros and Maria Van Kerkhove from the @WHO , and Hugh Evans the CEO of @GlblCtzn on IG LIVE + Facebook at 12:30pm PST. Ask them all your questions about #Covid19 and get your answers straight from the source. Stay safe and see you tomorrow. ❤️ pic.twitter.com/9SxG6t1V7r
— PRIYANKA (@priyankachopra) March 18, 2020
इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) कहा, “हम सभी आवश्यक एहतियात बरत रहे हैं, हम सुरक्षित हैं, हम स्वस्थ हैं और हम बस सामाजिक दूरी बनाए हुए हैं.”
वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) आखिरी बार ‘द स्काई इज पिंक’ में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनके साथ एक्टर फरहान अख्तर, एक्ट्रेस जायरा वसीम (Zaira Wasim) और एक्टर रोहित शराफ अहम भूमिका में दिखाई दिए थे. इस फिल्म के जरिए एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में करीब 3 साल बाद कदम रखा था. बता दें कि प्रियंका चोपड़ा राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता हैं, और उन्होंने लगभग 55 से अधिक फिल्मों में काम किया है. प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिकी टीवी अभिनय की शुरुआत हिट सीरीज ‘क्वांटिको’ से की, जो एबीसी पर तीन सीजन के लिए प्रसारित हुई.
You may like
-
जब प्रियंका चोपड़ा बनीं थी मिस इंडिया की विजेता, वीडियो हुआ वायरल..
-
माधुरी दीक्षित ने प्रियंका चोपड़ा संग किया धमाकेदार डांस…
-
प्रियंका से दीपिका तक फिल्मों में किरदार के चलते इन सितारों ने बनवाए Fake Tattoo, देखें तस्वीरें..
-
जब बॉलीवुड एक्ट्रेस ने बोल्ड लुक से इंटरनेट पर बिखेरा जलवा!
-
प्रियंका चोपड़ा, लेडी गागा के साथ कई स्टार्स का निजी डेटा हैक, मांगी 317 करोड़ की फिरौती!
-
फेसबुक पर सबसे बड़ा फंड रेजिंग इवेंट बना आई फॉर इंडिया, कोरोना पीड़ितों के लिए जुटाए 52 करोड़ रुपए…
Bollywood
वैलेंटाइन वीक में बिग बॉस के घर में मना हनीमून, कृष्णा संग रोमांटिक हुए सारे घरवाले
Published
15 mins agoon
08/02/2023By
admin
मनोरंजन न्यूज़ डेस्क, वैलेंटाइन वीक में बिग बॉस के घर का माहौल भी रोमांटिक हो गया है। बिग बॉस 16 में अब सिर्फ पांच फाइनलिस्ट बचे हैं, जिनके साथ कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने खूब मस्ती की.
वैलेंटाइन वीक में बिग बॉस के घर में हनीमून, कृष्णाबिग बॉस 16 के साथ घरवालों का हुआ रोमांस बिग बॉस के 129वें दिन के एपिसोड में घर में खूब मस्ती हुई। शो के आखिरी हफ्ते में घर में सिर्फ 5 सदस्य ही बचे हैं। बिग बॉस 16 के घर में कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की एंट्री हुई है, जो सभी घरवालों को खूब हंसाते हैं। कृष्णा ने पुष्पा बनकर हनीमून मनाने के लिए बिग बॉस का ऑफर दिया था. वहीं शिव, एमसी स्टेन, शालीन भनोट, अर्चना गौतम और प्रियंका की जमकर खिंचाई की। जग्गू दादा बनकर कृष्णा ने घरवालों को एक मजेदार टास्क दिया। लेटेस्ट एपिसोड में बिग बॉस हाउस का माहौल पूरी तरह से वैलेंटाइन डे के रंग में रंग गया है।
बिग बॉस कहते हैं कि कृष्णा की मां पुष्पा आज आप सभी से मिलने आई हैं। इसके बाद सभी सदस्य एक्टिविटी रूम में जाते हैं जहां कॉमेडियन कृष्णा डांस करते नजर आते हैं। कृष्ण साजिद से पूछते हैं, अब्दु कहां गए थे। इसका जवाब देते हुए बिग बॉस कहते हैं कि वो सब जा चुके हैं। इस पर कृष्णा मजाक में बिग बॉस से कहते हैं कि ‘जब हटाना ही है तो क्यों लेता है. कृष्णा ने पुष्पा बनकर बिग बॉस से जमकर फ्लर्ट किया। पुष्पा ने ‘मेहंदी लगा के रखना’ गाने पर परफॉर्म किया और बिग बॉस के साथ हनीमून में भी काम किया.
लाल चुनरी पहने कृष्ण ने कहा कि उन्हें थप्पड़ से डर नहीं लगता, बिग बसु को आपकी डांट से डर लगता है। पुष्पा के रूप में कृष्णा अभिषेक ने ‘भरो मांग मेरी भरो’ पर बिग बॉस के लिए एक विशेष नृत्य किया। इसके बाद बिग बॉस कृष्णा से कहते हैं कि आपने दर्शकों का मनोरंजन किया, हम आपके प्रयास की सराहना करते हैं।
इसी दौरान पुष्पा बने कृष्णा ने शालीन की खिंचाई करते हुए कहा कि ये क्या एक्टिंग है, तुम तो साड़ी पहनना ही भूल गईं. वहीं शिवा और स्टेन के रिश्ते के बारे में कृष्णा कहते हैं कि क्या जोड़ी है. एक सिर, दूसरा उदास। पुष्पा जी भी अर्चना को उसकी तेज आवाज के लिए खींचती हैं और पूछती हैं कि क्या उसने सॉरी कार्ड खेला है। शिव को मंडली का नेता बताकर कृष्ण उनका मजाक उड़ाते हैं। इसके बाद कृष्णा अभिषेक बिग बॉस के लिए ‘जुम्मा जुम्मा’ गाना गाते हैं. जग्गू दादा घरवालों को एक टास्क भी देते हैं, जिसके विनर शालीन भनोट होते हैं।
Bollywood
दुआ लीपा ने छोटे सा टॉप पहन दिखाई हुस्ने की बारीकियां, फेंस भरने लगे आहे, देखे फोटो
Published
15 mins agoon
08/02/2023By
admin
मनोरंजन न्यूज़ डेस्क, ब्रिटिश सिंगर और अल्बानियाई दुआ लीपा इन दिनों काफी चर्चा में हैं। दरअसल, दुआ लीपा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरों की एक सीरीज पोस्ट की है, जिसमें वह बेहद हॉट लग रही हैं। दिलचस्प बात यह है कि इन तस्वीरों में वह एक रेस्टोरेंट में पास्ता खाती और ड्रिंक करती नजर आ रही हैं। दुआ ने अपने फैन्स के लिए इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों की एक सीरीज पोस्ट करते हुए उन्हें पास्ता खाने का ऑफर दिया है. दुआ ने इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा ‘ईट पास्ता रन फास्टा’।
दुआ की इन फोटोज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और अब तक उनकी इन फोटोज को 21 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. हालांकि कई लोग उन्हें पास्ता ऑफर करने के लिए थैंक्यू भी कह रहे हैं और साथ ही साथ आने के लिए उनके साथ पास्ता खाने को कह रहे हैं. इस फोटो श्रृंखला की एक तस्वीर में, दुआ गुलाबी लंबा कोट, काली पतलून और एक सफेद स्वेटशर्ट पहने एक कार में बैठी है, काला चश्मा पहने हुए है और अपने होठों पर एक उंगली को मोहक तरीके से पकड़े हुए है, उसे हवा में चूमने के लिए तैयार है।
वहीं दूसरी फोटो में उन्होंने ब्लैक लोअर और ब्राउन कोर्सेट टॉप पहना हुआ है. इस चोटी को एक डोरी से बांधा गया है जिसमें दुआ के क्लीवेज साफ नजर आ रहे हैं. हाथ में ड्रिंक का गिलास लिए मुस्कुराते हुए दुआ बेहद आकर्षक लग रही हैं. वहीं तीसरी फोटो में दुआ ने ब्राउन कोर्सेट टॉप के साथ ब्लैक जैकेट बनवाई है और जिसमें वह शीशे के सामने सेल्फी लेती नजर आ रही हैं.
हाथों में रेड नेल पॉलिश, सिल्वर इयरिंग्स, रेड लिपस्टिक और गोल्डन सिल्वर रिंग्स के साथ दुआ लीपा बेहद आकर्षक लग रही हैं। इसके अलावा एक तस्वीर में दुआ पिंक जैकेट में कार में पिंक कोर्ट में बैठी हैं और हाथ में पर्स लिए फोटो खिंचवाने के लिए बेहद सिंपल पोज दे रही हैं. एक वीडियो में वह अपने हाथ से बिल्ली को खाना खिला रही हैं. एक अन्य फोटो में दुआ ने अपने बालों को एक कोर्सेट स्ट्रिंग के साथ एक टॉप से बांधा हुआ है और वह अपने अंगूठे को मुंह में रखकर बहुत ही कामुक तरीके से पोज दे रही हैं।
Bollywood
सिद्धार्थ ने शेयर की कियारा संग शादी की पहली फोटो, तस्वीरें देख फेंस में ख़ुशी की लहर
Published
2 hours agoon
08/02/2023By
admin
मनोरंजन न्यूज़ डेस्क, कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शेयर की शादी की तस्वीरें सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी के बाद उनके फैंस उनकी पहली तस्वीर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब इंतजार खत्म हुआ क्योंकि कपल ने शादी के बाद अपनी रोमांटिक तस्वीरें शेयर कीं। बॉलीवुड का प्यारा कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए हैं। दोनों ने 7 फरवरी 2023 को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शाही अंदाज में शादी की।
दोनों की शादी के बाद फैंस उनकी पहली तस्वीर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। सोशल मीडिया पर भी सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी की शादी लगातार ट्रेंड कर रही है। जैसे ही लोगों को इस कपल की शादी की खबर मिली सोशल मीडिया पर मिसेज मल्होत्रा का ट्रेंड शुरू हो गया। अब इस जोड़ी को बेशुमार प्यार देने वालों का इंतजार खत्म हो गया है, क्योंकि सिद्धार्थ और कियारा ने शादी के बाद की तस्वीरें शेयर की हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने शादी के बाद फैन्स की बेचैनी को कम करते हुए अपनी पहली शादी की तस्वीर इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। सिद्धार्थ-कियारा की ये तस्वीरें दिल को छू लेने वाली हैं। पहली तस्वीर में कियारा और सिद्धार्थ एक-दूसरे की आंखों में प्यार से देख रहे हैं और साथ ही एक-दूसरे के सामने हाथ जोड़े हुए हैं।
वहीं दूसरी तस्वीर में कियारा आडवाणी सिद्धार्थ मल्होत्रा का हाथ थामे प्यार से मुस्कुरा रही हैं। इन तस्वीरों में दोनों के चेहरे की खुशी साफ नजर आ रही है. एक अन्य तस्वीर में शेरशाह अभिनेता कियारा आडवाणी को गाल पर प्यार से किस करते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग कपल को बधाई दे रहे हैं। अपनी शादी की तस्वीरों में कियारा आडवाणी पिंक रन के एम्ब्रॉएडर्ड लहंगे में नजर आ रही हैं, जिसमें वह स्टनिंग लग रही हैं। मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए इस लहंगे की खूबसूरती में डायमंड और सिल्वर एक्ट्रेस चार चांद लगा रही हैं तो वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा भी गोल्डन एंड व्हाइट एम्ब्रॉएडर्ड शेरवानी में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी नई नवेली दुल्हन के लिए कैप्शन में लिखा, ‘अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई है. इस सफर को आगे बढ़ाने के लिए हमें आप सभी के ढेर सारे प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की लव स्टोरी करण जौहर की फिल्म ‘शेरशाह’ के सेट पर शुरू हुई थी। दोनों अच्छे दोस्त बने और बाद में एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए। दोनों के अफेयर के चर्चे बॉलीवुड के गलियारों से कई बार सुनने को मिले लेकिन इस कपल ने कभी भी अपने रिश्ते पर कुछ नहीं कहा. दोनों की शादी की तस्वीरें सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया है।

वैलेंटाइन वीक में बिग बॉस के घर में मना हनीमून, कृष्णा संग रोमांटिक हुए सारे घरवाले

दुआ लीपा ने छोटे सा टॉप पहन दिखाई हुस्ने की बारीकियां, फेंस भरने लगे आहे, देखे फोटो

सिद्धार्थ ने शेयर की कियारा संग शादी की पहली फोटो, तस्वीरें देख फेंस में ख़ुशी की लहर

नम्रता मल्ला ने गोल्डन ब्रा पहन लोगों पर गिरायी बिजली, इस कड़ाके की ठंड में भी बढ़ाई गर्मी

आभा पॉल की चुनरी में लगा होली का रंग, बिकिनी में शेयर की फोटो, लड़कों की छूटी पिचकारी

मौनी रॉय को बिकिनी में देख फेंस बोले, आओ हमे डस लो, बोल्डनेस देख लड़के भरने लगे आहें

Awaara Dogs Song: Kuttey | Arjun, Tabu, Kumud, Radhika, Shardul | Vishal B, Gulzar,Vishal D, Aasmaan

I'm Bohemia (Video Jukebox) Bohemia Hits | Patola, Zamana Jali | Video Songs

Ghere (Lyrical) An Action Hero | Vivek Hariharan, Parag Chhabra | D’Evil, Vayu
Trending
-
Bollywood2 weeks ago
नम्रता मल्ला ने गोल्डन ब्रा पहन लोगों पर गिरायी बिजली, इस कड़ाके की ठंड में भी बढ़ाई गर्मी
-
Bollywood2 days ago
आभा पॉल की चुनरी में लगा होली का रंग, बिकिनी में शेयर की फोटो, लड़कों की छूटी पिचकारी
-
Bollywood20 hours ago
मौनी रॉय को बिकिनी में देख फेंस बोले, आओ हमे डस लो, बोल्डनेस देख लड़के भरने लगे आहें
-
Bollywood2 weeks ago
जानिए 1st डे पर पठान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, कमाई देख रोमांचित हुए मेकर्स, तोडा रिकॉर्ड
-
Bollywood1 week ago
भोजपुरी की उर्फी जावेद है ये एक्ट्रेस, बोल्डनेस से मचाती लोगों में हड़कंप, लड़के भरते है आहें
-
Bollywood2 weeks ago
Pathan की सफलता के बीच इस एक्ट्रेस ने कहा- ‘मुझे अपनी दूसरी पत्नी बना लो शाहरुख’, गौरी को आ सकता है गुस्सा
-
Bollywood3 days ago
बोल्डनेस में चूर आभा पॉल ने दिखाया अब तक का सबसे सेक्सी अंदाज, तस्वीरें देख लड़कों का हुआ खड़ा
-
Bollywood2 weeks ago
उर्फी जावेद का सेक्सी लुक, ब्लाउज की जगह कुल्फी का कोन पहनकर पहुंची, लड़के घायल