Bollywood
नोरा फतेही ने 2020 को गाली की तरह कीया इस्तेमाल , वीडियो हुआ वायरल..
Published
2 years agoon

वर्तमान साल में लगातार सामने आ रहीं नकारात्मक चीजों से एक्ट्रेस नोरा फतेही इतनी नाराज हैं कि उन्हें इस साल से ही नफरत हो गई है। जिसके बाद उन्होंने अब इस साल को गाली के रूप में इस्तेमाल करने का फैसला किया है। इस बारे में उन्होंने अपनी लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया। उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वे 2020 को गाली के रूप में इस्तेमाल करती दिख रही हैं।
View this post on InstagramNew Gali alert 🚨🤡Do hazar bees ho tum..2020 the new way to insult someone..try it now!😂😃🤣🤡
A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi) on
नोरा ने अपना वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘नई गाली की चेतावनी, दो हजार बीस हो तुम… 2020 किसी को अपमानित करने का नया तरीका… इसे अभी आजमाकर देखो।’
वहीं अपने वीडियो में नोरा कहती हैं, ‘बस बहुत हुआ, मैं अब से 2020 को एक गाली के रूप में इस्तेमाल करने वाली हूं। ऐ 2020 चल यहां से। एक नंबर की दो हजार बीस हो तुम, दफा हो जाओ। माय वे ऑर द हाईवे, माय वे। बस इतना ही।’
लॉकडाउन में नोरा एकतरफ मजेदार वीडियो शेयर करते हुए फैंस को एंटरटेन कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर हाल ही में उन्होंने कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर्स और अन्य हेल्थ वर्कर्स के लिए पीपीई किट्स डोनेट करते हुए सबका दिल जीत लिया।
View this post on InstagramA post shared by Nora Fatehi (@norafatehi) on
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कहा था, ‘मैं सरकारी अस्पतालों में पीपीई किट्स डोनेट कर रही हूं। यह कठिन समय है लेकिन यह भी गुजर जाएगा। आप भी अकेले या फिर ग्रुप में भी पीपीई किट्स डोनट कर सकते हैं। मैं अपना कर्तव्य निभा रही हूं, आप भी आगे आएं और जो हो सकता है वैसे मदद करें। जय हिंद।’
You may like
-
नोरा फतेही ने ‘गर्मी’ सॉन्ग पर दिखाया अपना जलवा..
-
अपने फार्म हाउस पर खेती करते नजर आए सलमान खान, बोले- जय जवान, जय किसान..
-
ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन को हुआ कोरोना वायरस, नेगेटिव आई जया बच्चन की रिपोर्ट..
-
कहीं आपने मिस तो नहीं कर दी अलाया की ये INSTA PICS..
-
श्रुति हासन ने इंटरनेट पर बरपाया कहर, देखें हसीना की ग्लैमरस तस्वीरें..
-
‘गंदी बात’ एक्ट्रेस नीता शेट्टी की ग्लैमरस तस्वीरें आपको बना देंगी दीवाना..
Bollywood
बॉलीवुड अभिनेत्रियां जो फिल्म की शूटिंग के दौरान हो गई थी प्रेग्नेंट, नंबर 2 तो थी कुंवारी !
Published
16 hours agoon
04/07/2022By
admin
दोस्तों फिल्म जगत में कई अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने माँ बनने के बाद फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया और करियर छोड़ अपने घर परिवार की जिम्मेदारियों में लग गई, लेकिन आज हम ऐसी अभिनेत्रियों के बारे में बात करेंगे जो फिल्म की शूटिंग के दौरान ही प्रेग्नेंट हो गई थी और फिर भी इनमे से कुछ ने किया अपनी फिल्म पूरी होने तक काम।
जया बच्चन
बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री जया बच्चन अपने जमाने की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक है। जया बच्चन जब शोले फिल्म की शूटिंग कर रही थी उस समय वह प्रेग्नेंट हो गई थी। इस फिल्म में एक सीन में जया बच्चन का बेबी बंप भी साफ नजर आता है। लेकिन फिल्म के दौरान किसी ने ध्यान नही दिया।
श्रीदेवी
बॉलीवुड की सुपर स्टार अभिनेत्री श्रीदेवी आज हमारे बीच नही रही लेकिन उनका अभिनय लोगो के दिलो में आज भी बसा हुआ है। श्रीदेवी के अभिनय को दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किया गया था। उनकी अदाकारी सदा हमारे मनों में बसी रहेगी। आपको बता दें की फिल्म जुदाई की शूटिंग के दौरान श्रीदेवी प्रेगनेंट हो गई थी लेकिन उस वक्त श्रीदेवी की शादी नहीं हुई थी।
जूही चावला
बॉलीवुड की चुलबुली अभिनेत्री जूही चावला ने अपने करियर में कई बड़े सितारों के साथ सुपर हिट फिल्मो में काम किया है। जूही चावला की फिल्म आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया साल 2001 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान जूही चावला प्रेगनेंट हो गई थी, फिर भी उन्होंने अपनी फिल्म की शूटिंग पूरी की थी।
ऐश्वर्या राय
बॉलीवुड की सबसे खुबसूरत अभिनेत्री और मिस वर्ल्ड रह चुकी ऐश्वर्या राय फिल्म हीरोइन की शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट हो गई थी और इसी वजह से वह इस फिल्म को पूरा नहीं कर सकी। इस फिल्म के कुछ सीन ऐश्वर्या राय के साथ शूट हो चुके थे। लेकिन ऐश्वर्या राय ने यह फिल्म नहीं करने का फैसला किया और इस फिल्म में करीना कपूर को साइन कर लिया गया था।
Bollywood
इन 6 हिट फिल्मों की ये बड़ी गलतियां शायद आपने भी नहीं की होंगी नोटिस!
Published
2 days agoon
03/07/2022By
admin
यह बात सही है कि फिल्म बनाना आसान काम नहीं है। फिल्म बनाना बहुत मुश्किल होता है। फिल्मों के प्रोड्यूसर्स को इसमें स्टार्स के नखरे, लोकेशन, सेंसर बोर्ड जैसी तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ता है। एक फिल्म को बनाने के लिए सैकड़ों लोगों की मेहनत लगी होती है। बावजूद इसके कोई ना कोई गलती तो हो ही जाती है। ऐसे ही आपने कई फिल्में देखी होंगी मगर कुछ बार उनमें हुई गलतियों को आपने भी नोटिस नहीं किया होगा।
3 इडियट

शायद ही कोई होगा जिसने ‘3 इडियट’ एक बार ही देखी होगी। फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी से भी इस फिल्म में एक गलती हुई। फिल्म के एक सीन में आमिर खान अपने फ्रेंड्स के नाम बोर्ड पर लिखते हैं लेकिन जब उसे वो अंडर लाइन करते हैं तो उसकी हैण्डराइटिंग बदल जाती है।
सरफरोश

आपने कली को फूल बनते हुए तो कई बार देखा होगा लेकिन क्या कभी फूल को कली बनते हुए देखा है? अगर आपने नहीं देखा है तो फिल्म ‘सरफरोश’ के गाने ‘जो हाल दिल का इधर हो रहा है’ में आमिर को एक छोटी लड़की खिला हुआ गुलाब देती है, लेकिन अगले ही सीन में वो खिला हुआ गुलाब का फूल वापस कली बन जाता है।
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएँगे

फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएँगे’ तो काफी लोगों की फेवरेट फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। फिल्म के एक सीन में जब ट्रेन में पहली बार शाहरुख खान और काजोल की मुलाकात होती है, तब काजोल अपना खुला हुआ बैग फिर से पैक कर रही होती हैं। वो सभी जगह चेक करके अपना सामान पैक कर लेती है लेकिन अगले ही सीन में शाहरुख खान अपने पीछे से उनको उनका सामान लौटाते हैं।
कभी खुशी कभी गम

फिल्ममेकर करण जौहर की फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ तो उनकी बेस्ट फिल्मों में से गिनी जाती है। फिल्म में जब कहानी 1991 के दौर में चल रही होती है, तब एक सीन में अमिताभ ‘आती क्या खंडाला’ गाना गाते हैं। यह गाना फिल्म ‘गुलाम’ का है और ‘गुलाम’ 1998 में रिलीज हुई थी। भविष्यकाल का गाना भूतकाल में गा दिया।
धूम 3

टिकट खिड़की पर आँधी ले आने वाली फिल्म ‘धूम 3’ का कटरीना के बहुत खूबसूरत डांस वाला गाना ‘कमली’ तो आप सब ने कई बार देखा और सुना होगा। ‘कमली’ गाने में कैटरीना अपने कपड़े बदलती रहती हैं। सीन में क्या गलती हुई है वो तो आपको फोटो देखकर ही समझ आ गया होगा।
हम दिल दे चुके सनम

ऐश्वर्या और सलमान खान की जोड़ी वाली फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ तो लगभग सभी ने देखी होगी। ऐश्वर्या इस फिल्म में सलमान को ढूंढने के लिए इटली जाती हैं और फिल्म के एक सीन में वो ‘Széchenyi Chain Bridge’ पर दौड़ती हुई नज़र आती हैं। वैसे यह ब्रिज हंगरी में है, न की इटली में।
Bollywood
सीरियल में कृष्ण का किरदार निभाने वाली ये बच्ची 12 साल बाद अब दिखने लगी है और भी प्यारी।
Published
3 days agoon
02/07/2022By
admin
वैसे तो टीवी पर बहुत से सीरियल्स आते रहते हैं और इनमे से कुछ तो हमारे दिलो दिमाग में बस ही जाते हैं और ये हमें अच्छे खासे पसंद भी आते हैं मगर हर सीरियल की अपनी एक खासियत होती है और ये बात हम लोग बखूबी जानते और समझते हैं। इन सीरियल्स में कुछ एक किरदार तो छा से जाते हैं जैसे कृष्ण का सीरियल। आपको याद होगा आज से तकरीबन 12 साल पहले एक सीरियल आया था जिसका नाम था जय श्री कृष्णा और इसमें कृष्ण का रोल एक बड़ी ही प्यारी सी और छोटी सी बच्ची ने किया था।
उसके गोल मटोल सा चेहरा और बोलने का अंदाज इतना प्यारा था कि हर कोई उसे पसंद करने लगा था। अब इस बात को लगभग दस साल हो चुके हैं और बच्ची भी काफी बड़ी हो गयी है। हम बात कर रहे है धृति भाटिया की जिसने ये रोल प्ले किया था। धृति भाटिया की उम्र अभी पंद्रह साल से भी ज्यादा हो गई है और अब तो वो काफी ज्यादा बदल गयी है।
हालांकि अभी वह टीवी इंडस्ट्री से दूर हैं आपको बता दें धृति आईटीए की तरफ से लिटल वंडर ऑफ टीवी का अवार्ड भी जीत चुकी हैं जो उनकी लोकप्रियता में और भी ज्यादा इजाफा करने का काम करता है।
धृति अपने काम के चलते काफी पोपुलर हुई हैं बॉलीवुड के कई सितारे भी समय समय पर उससे मिलते रहते हैं। उम्मीद है की धृति जल्द ही टीवी पर दोबारा वापसी करेंगी। खैर जो भी है हम तो यही चाहते हैं कि धृति और भी ऊँचे रास्तो को पार करे और अपना टेलेंट दुनिया को दिखाए।

बॉलीवुड अभिनेत्रियां जो फिल्म की शूटिंग के दौरान हो गई थी प्रेग्नेंट, नंबर 2 तो थी कुंवारी !

Jacqueline Fernandez’s Golden hour in #AbuDhabi !!! Photos

इन 6 हिट फिल्मों की ये बड़ी गलतियां शायद आपने भी नहीं की होंगी नोटिस!
Trending
-
Actress1 week ago
Nargis Fakhri Hot Images
-
Bollywood1 week ago
वानी कपूर ने कराया बेहद खूबसूरत फोटोशूट, तस्वीरों में दिखा दिलकश अंदाज
-
Bollywood1 week ago
कम उम्र में करियर की शुरुआत करने वाली ये 5 बॉलीवुड अभिनेत्रियां 16 साल की उम्र में दिखती थी ऐसी!
-
Bollywood2 weeks ago
Rare and Unseen Photos Of Bollywood Celebrities’ Wedding Diaries.
-
Bollywood1 week ago
‘Badla’ Actress Elena Fernandes Looks Hot And Bold In Her Latest Photoshoot Pictures…
-
Bollywood2 weeks ago
Baahubali actor Sathyaraj aka Katappa’s daughter is beyond HOT ; check out her Sizzling photos
-
Bollywood2 weeks ago
Kangana Ranaut Redefines Hotness In These Beautiful Pictures; Diva Is A Mood
-
Actress6 days ago
Neha Dhupia