लॉकडाउन में सिनेमाघर बंद होने के बाद भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जनता का मनोरंजन जारी है. इसी के तहत शुक्रवार को डिजनी हॉटस्टार पर रिलीज हुई है नई फिल्म लूटकेस. फिल्म की कहानी, फिल्म का डायरेक्शन और इसके स्टार की एक्टिंग कैसी है, इस मूवी रिव्यू में जानेंगे.

सबसे पहले बात कर लेते हैं कहानी की. फिल्म की कहानी बहुत सिंपल है. इसमें कोई सस्पेंस या बड़ा ड्रामा नहीं है जिसके लिए आपको दिमाग लगाना पड़े. हालांकि, कहानी को प्रेजेंट करने का तरीका पुराना होते हुए भी कुछ टाइमिंग्स के कारण थोड़ा ठीक दिखता है. कहानी ये है कि एक न्यूज पेपर मशीनघर में काम करने वाले नंदन यानी कुणाल खेमू को रात में घर लौटते वक्त एक सूटकेस मिलता है. सूटकेस पैसों से भरा हुआ.

वो किसी तरह उसे लेकर घर पहुंचते हैं और अपनी आम जिंदगी को खास बनाने में जुट जाते हैं. इधर जिसके पैसे हैं, जिसका बैग है वो भी इसके पीछे लग जाते हैं. नेता, पुलिस, गुंडे सब मिलाकर पूरी खिचड़ी और हंसी का तड़का. फिल्म की कहानी इतनी सी है. सूटकेस से नंदन का प्यार और आम आदमी की कहानी ही फिल्म की कहानी की अहम कड़ी है.

फिल्म में एक्टिंग की बात करें तो सबने अपना-अपना काम किया है. हल्की कॉमेडी के साथ कुणाल खेमू नॉर्मल ही दिखे हैं. कहानी उनके आसपास घूमती है पर कोई चौंकाने वाली एक्टिंग नहीं है. उनकी जोड़ी रसिका दुग्गल के साथ है. रसिका की एक्टिंग ठीकठाक है, वे सिर्फ एक हाउसवाइफ के किरदार में हैं.

फिल्म में एक्टिंग का बड़ा बोझ गजराज राव, विजयराज और रणवीर शौरी के कंधों पर है. और वे इसे ठीक निभाते हैं. फिल्म के डायरेक्शन की बात करें तो शुरुआत काफी अच्छी होती है. कुछ सीन में कैमरे का भी कमाल दिखाया गया है. स्टोरीलाइन ही कोई ऐसी बड़ी नहीं है कि आप कुछ ज्यादा मेहनत कर पाएं. इस टॉपिक पर बॉलीवुड में कई फिल्में बन चुकी हैं.

फिल्म ठीकठाक है और आपके भी 2 घंटे 11 मिनट हंसी-मजाक के साथ बीत जाएंगे. फिल्म में कोई बहुत क्लाइमैक्स नहीं है जिसके लिए आपको टेंशन लेनी हो, यानी आप घर में फैमिली के साथ चाय नाश्ता करते, खाना बनाते हुए भी देख सकते हैं, कुछ मिस नहीं होगा.

