Actor
कार्तिक आर्यन ने जनता कर्फ्यू के दौरान यूं बजाई थाली…
Published
2 years agoon

कार्तिक आर्यन की एक फोटो सोशीयल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह कोरोनावायरस के खिलाफ इस मुहिम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते नजर आ रहे हैं.
View this post on InstagramMy Appeal in my Style Social Distancing is the only solution, yet 🙏🏽
A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on
पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर जनता कर्फ्यू के दौरान देश भर में पांच पांच मिनट तक लोगों ने जमकर थालियां, तालियां, पतीले और शंख बजाए. बॉलीवुड सितारों ने तो इस बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है. इस दौरान की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.
कार्तिक आर्यन की एक फोटो सोशीयल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह कोरोनावायरस के खिलाफ इस मुहिम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते नजर आ रहे हैं. कार्तिक आर्यन ने कोरोनावायरस को लेकर इस मुहिम को अलौकिक और जादू बताया है.
कार्तिक आर्यन ने जनता कर्फ्यू के दौरान की इस मुहिम पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ताली बजाओ, थाली बजाओ. यह अलौकिक है. यह जादू है. सब एक साथ आओ और ऊर्जा छत फाड़कर बाहर निकल जाए. अब सेल्फलेस हीरोज को सैल्यूट करते हैं. नरेंद्र मोदी सर शुक्रिया, सभी देशवासियों को एक साथ लाने के लिए.’ इस तरह उन्होंने कोरोनावायरस को लेकर इस मुहिम पर अपना योगदान दिया है.
भारत में कोरोनावायरस के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. कोरोनावायरस के कुल मामले लगभग 341 पर पहुंच चुके हैं. कोरोनावायरस की वजह से देश में छह मौतें हो चुकी हैं. इस तरह सरकार ने भी एहतियाती कदमों पर जोर देना शुरू कर दिया है.
You may like
-
अपने फार्म हाउस पर खेती करते नजर आए सलमान खान, बोले- जय जवान, जय किसान..
-
ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन को हुआ कोरोना वायरस, नेगेटिव आई जया बच्चन की रिपोर्ट..
-
कहीं आपने मिस तो नहीं कर दी अलाया की ये INSTA PICS..
-
श्रुति हासन ने इंटरनेट पर बरपाया कहर, देखें हसीना की ग्लैमरस तस्वीरें..
-
‘गंदी बात’ एक्ट्रेस नीता शेट्टी की ग्लैमरस तस्वीरें आपको बना देंगी दीवाना..
-
प्रभास और पूजा हेगड़े की फ़िल्म राधे श्याम का पोस्टर हुआ वायरल, जानिए इस फ़िल्म से जुड़ी हर डिटेल..
Actor
टाइगर श्रॉफ ने माइनस 7 डिग्री में किया था एक्शन सीन शूट.. वीडियो शेयर कर बताई पूरी दास्तान..
Published
2 years agoon
21/04/2020
बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने हाल ही में एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है; जिसमें वह बता रहे हैं कि -7 डिग्री में बिना शर्ट के हाथों में वजनदार बन्दूक लिए वह शूटिंग कर रहे है।
View this post on InstagramA post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on
दरसअल टाइगर अपनी फिल्म बागी-3 के एक एक्शन सीन का जिक्र कर रहे है और बता रहे हैं कि इस सीन में किस तरह उनकी हड्डियां तक कांप उठी थीं। टाइगर श्रॉफ इस वीडियो के जरिये बता रहे हैं कि बाघी 3 का अहम् सीन उन्होंने माइनस 7 डिग्री में शूट किया था।
उन्होंने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा हैं कि ‘माइनस 7 डिग्री का तापमान मेरी हड्डियों को छेद रहा था। तूफानी फैन इस टॉर्चर को और भी बढ़ा रहे थे। इन सबके बीच में मैं अपने डायरेक्ट की आवाज सुनने की कोशिश भी कर रहा था।
View this post on InstagramA post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on
मैं अपने हाथ में दो-दो भारी बंदूकें लेकर ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था और तेज हवा भी थी। इस सबके लिए मैंने ठीक से कपड़े भी नहीं पहने थे। बागी-3 की शूटिंग का एक दिन’।
टाइगर श्रॉफ के फैंस ने इस वीडियो पर तारीफों की पूल बांध दिए है। उनकी मेहनत पर लोग जमकर सराहना कर रहे है और हो भी क्यों ना, टाइगर ने अपनी जान की बाजी लगाकर उन्होंने इस सीन को शूट किया है।
फिल्म की बात करे तो, टाइगर के साथ एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर अहम किरदार निभाती नजर आई थीं। बता दें, बाघी 3 में श्रद्धा ने भी कमाल के एक्शन सीन्स किए थे। वहीं टाइगर के पसंदीदा एक्ट्रेस दिशा पाटनी एक सॉन्ग Do You Love Me में टाइगर का दिल चुराती नजर आई थी।
View this post on InstagramA post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on
Actor
लॉकडाउन में घोड़े को खिलाते खिलाते खुद ही पत्ते खाने लगे सलमान खान… वीडियो हुआ वायरल..
Published
2 years agoon
10/04/2020
सलमान खान सुपरस्टार हैं और उनमें एक स्वैग है, जो कि ना सिर्फ फिल्मों में दिखता है, बल्कि रियल लाइफ तस्वीरों और वीडियो में भी दिखाई देता है। लॉकडाउन में सलमान खान अपने फॉर्महाउस में फंसे हुए हैं, जहां से उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सलमान अपने घोड़े के साथ पत्ते खाते दिख रहे हैं। जी हां, पत्ते खा रहे हैं सलमान खान। इसे पढ़कर आप हंस सकते हैं, लेकिन यह वीडियो सुपरस्टार ने खुद शेयर किया है और लिखा है- ब्रेकफास्ट विद माई लव..
View this post on InstagramA post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on
बता दें, सलमान खान पिछले करीब दो हफ्तों से भी ज्यादा समय से पनवेल वाले अपने फार्महाउस पर फंसे हुए हैं। देश में हुए लॉकडाउन की वजह वो वहां से निकल नहीं पाए हैं। एक वीडियो में उन्होंने दुखी होते हुए बताया कि वह पहली बार इतने लंबे समय तक अपने पिता से दूर हैं।
कोरोना वायरस से देश और दुनिया जूझ रही है। इस जंग से निपटने में सलमान खान ने भी अपना योगदान दिया है और फिल्म इंडस्ट्री के 25 हजार दिहाड़ी मजदूरों की जिम्मेदारी उठाई है। पिछले दिनों कुछ मजदूरों ने कंफर्म भी किया कि सलमान खान ने उनके अकाउंट में पैसे डाले हैं।
सलमान खान अपने पनवेल वाले फॉर्महाउस में हैं, अपने पिता से दूर। लेकिन वहां उनके साथ उनकी बहन अर्पिता और उनकी पूरी फैमिली है। सलमान खान समय समय पर तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं। साथ ही फैंस को भी घरों में रहने की सलाह दे रहे हैं।सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां वो अपने भांजे अहिल के साथ फॉर्म में घूम रहे हैं पेड़ों से फल तोड़ते दिख रहे हैं।
इससे पहले सलमान खान का एक और वीडियो काफी वायरल हुआ था, जहां वह घर में बैठकर पेटिंग करते नजर आ रहे हैं। बता दें, सलमान को पेटिंग का काफी शौक है और अपने दोस्तों को पेटिंग गिफ्ट भी करते हैं।
वहीं, सलमान खान और परिवार के बाकी लोगों ने फॉर्महाउस में ही अहिल का बर्थडे भी सेलिब्रेट किया। हालांकि इस फंक्शन में भी सभी लोग शामिल नहीं हो पाए।
View this post on InstagramA post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on
सलमान खान ने ट्विटर पर अपने भतीजे अब्दुल्लाह खान की एक तस्वीर शेयर करते हुए दुखद खबर दी थी कि उनके भतीजे का निधन हो गया। सलमान ने अब्दुल्लाह के साथ एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर करते हुए लिखा तुम्हें हमेशा प्यार करूंगा।इनके अंतिम संस्कार में भी सलमान खान नहीं जा पाए, जिसका उन्हें बहुत दुख है।
Actor
सलमान खान ने पूरा किया अपना कमिटमेंट… मजदूरों के अकाउंट में ट्रांसफर किए करोड़ों रुपये..
Published
2 years agoon
07/04/2020
बॉलिवुड के कई स्टार्स प्रधानमंत्री राहत कोष में दान दे कर मदद कर रहे हैं तो कुछ बॉलिवुड में काम करने वाले लाखों दिहाड़ी मजदूरों की मदद कर रहे हैं। इस तरह के मामलों में सलमान खान हमेशा आगे रहते हैं और इस बार भी सलमान खान ने दिल खोलकर मदद की है।
बॉलिवुड के ‘सुल्तान’ सलमान खान अपने कमिटमेंट के पक्के हैं। बीते दिनों उन्होंने घोषणा की थी कि वह लॉकडाउन के कारण बेरोजगार हो चुके इंडस्ट्री के सभी दिहाड़ी मजदूरों का खर्च उठाएंगे। मंगलवार को उन्होंने फेडरेशन की ओर से भेजे गए 16000 मजदूरों के बैंक अकाउंट में कुल 4 करोड़ 80 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए हैं। सलमान ने इसके बाद भी आगे मई महीने में 19000 मजदूरों के अकाउंट में 5 करोड़ 70 लाख रुपये ट्रांसफर करने का वादा किया है। इस तरह दो महीनों तक वह मजदूरों का खर्च उठाएंगे और कुल 10 करोड़ 50 लाख रुपये की मदद करेंगे।
करीब 10 दिन पहले सलमान खान फिल्म्स प्रॉडक्शन ने फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयीज के जनरल सक्रेटरी अशोक दुबे से सम्पर्क कर दिहाड़ी मजदूरों के अकाउंट नंबर मांगे थे। सोमवार 6 अप्रैल की शाम सलमान को 19000 मजदूरों का बैंक अकाउंट डिटेल्स दे दिया गया था। सलमान के ऑफिस में जैसे ही वर्कर्स के अकाउंट नंबर पहुंचे, उनकी टीम ने तेजी दिखाते हुए 7 अप्रैल की शाम तक 16000 मजदूरों के अकाउंट में प्रति मजदूर 3000 जमा करवा दिए हैं।
अशोक दुबे बताते हैं, ‘पिछले 10 दिनों से सलमान खान फिल्म्स से हम बातचीत कर रहे थे। सलमान खान की टीम ने हमसे वर्कर्स के अकाउंट नंबर मांगे थे। हमने जैसे ही कल 19000 मजदूरों के अकाउंट नंबर सलमान की टीम को भेजे, उन्होंने आज ही 16000 मजदूरों के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए हैं। सलमान ने इस महीने प्रति मजदूर 3000 रुपये, 16000 मजदूरों के अकाउंट में ट्रांसफर किए हैं।’
‘दरअसल 3000 मजदूरों के अकाउंट में इसी महीने की शुरुआत में यशराज फिल्म्स की ओर से मदद राशि जमा कराई गई थी। मजदूरों के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने का काम पूरा कर हो गया है, तमाम मजदूरों ने हमें फोन कर जानकारी भी दी है। सलमान की टीम ने कहा है कि वह अगले महीने यानी मई 2020 में भी पूरे 19000 मजदूरों के अकाउंट में 3000 प्रति मजदूर मदद की राशि जमा करेंगे।’

Digital Creator Avni is a new social media star as she raises temperatures in her instagram pictures

Digital Creator Avni is a new social media star as she raises temperatures with her latest pictures…

Pics Gallery: चेन्नई की टॉप मॉडल, सोशल मीडिया स्टार और ट्रैवल ब्लॉगर समीया बंगेरा (Sameea Bangera)
Trending
-
Bollywood2 weeks ago
Digital Creator Avni is a new social media star as she raises temperatures in her instagram pictures
-
Bollywood2 weeks ago
Digital Creator Avni is a new social media star as she raises temperatures with her latest pictures…
-
Bollywood2 weeks ago
Pics Gallery: चेन्नई की टॉप मॉडल, सोशल मीडिया स्टार और ट्रैवल ब्लॉगर समीया बंगेरा (Sameea Bangera)
-
Bollywood2 weeks ago
Renu Kaushal again flaunts in BIKINI Avatar
-
Actress2 weeks ago
anushka shetty Hot photos
-
Bollywood5 days ago
Rare and Unseen Photos Of Bollywood Celebrities’ Wedding Diaries.
-
Bollywood1 week ago
Baahubali actor Sathyaraj aka Katappa’s daughter is beyond HOT ; check out her Sizzling photos
-
Bollywood2 weeks ago
स्टाइलिश लुक से सबको मात देती हैं Alaya F, फैशन के मामले में हैं सबसे हटकर