Actor
तलाक के बाद पहली बार फिर से ऋतिक के घर रहने पहुंची सुजैन.. एक्टर ने इमोशनल पोस्ट लिखकर कहा शुक्रिया..
Published
3 years agoon

देशभर में चल रहे 21 दिन के लॉकडाउन के बीच अभिनेता ऋतिक रोशन ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत पोस्ट लिखी। जिसके जरिए उन्होंने ना केवल अपनी पूर्व पत्नी सुजैन का आभार जताया बल्कि उन्हें धन्यवाद भी कहा। ऋतिक ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि लॉकडाउन की वजह से उनकी पूर्व पत्नी सुजैन एकबार फिर उनके घर पर रहने आ गईं। ताकि वे अपने दोनों बच्चों ऋहान और ऋदान की देखभाल कर सकें।
View this post on InstagramA post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on
अपनी पोस्ट में ऋतिक ने सुजैन का एक फोटो शेयर किया जिसमें वे घर के अंदर रखे बेड पर बैठ कुछ काम करती नजर आ रही हैं। इसके साथ लिखी पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया कि इस मुश्किल दौर में बच्चों को माता-पिता का प्यार समान रूप से मिलना चाहिए और सुजैन स्वेच्छा से अपना घर छोड़कर आ गईं। इसी बात ने उन्हें इमोशनल कर दिया और उन्होंने ये पोस्ट लिखी।
“इस वक्त जब देश लॉकडाउन से गुजर रहा है, एक अभिभावक के रूप में अपने बच्चों से अलग होने के बारे में सोचना भी मेरे लिए अकल्पनीय है। गहरी अनिश्चितता और कई महीनों की संभावित सामाजिक दूरी और शायद कई हफ्तों के लॉकडाउन की आशंका के बीच दुनिया जिस तरह से एक साथ आई है उसे देखना वाकई में दिल को छू लेने वाला है।
ऐसे वक्त में जब पूरी दुनिया मानवता के बारे में बात करते हुए साथ आ रही है, मुझे लगता है कि ये सिर्फ एक आइडिया से कहीं ज्यादा है। विशेष रूप से उन अभिभावकों के लिए जो अपने बच्चों की कस्टडी आपस में साझा करते हैं। किस तरह अपने बच्चों को अपने साथ रखा जाए, वो भी दूसरे अभिभावक के अधिकार का उल्लंघन किए बिना। जिनका उन बच्चों के साथ रहने का बराबर अधिकार है।
ये तस्वीर प्रिय सुजैन मेरी पूर्व पत्नी की है, जो शालीनतापूर्वक स्वेच्छा से कुछ समय के लिए अपने घर से निकल आई हैं, ताकि हमारे बच्चों को हम में से किसी एक से भी अनिश्चितकाल के लिए दूर ना रहना पड़े। सह-पालक के हमारे सफर में इतने ज्यादा समर्थन और आपसी समझ रखने के लिए सुजैन आपको धन्यवाद। हमारे बच्चे इस कहानी को सुनाएंगे, जो हम उनके लिए रच रहे हैं।
मैं आशा और प्रार्थना करता हूं कि अपने और अपने प्रियजनों के स्वास्थ्य की रक्षा करने के लिए, हम सभी खुले दिल से अपना प्यार, सहानुभूति, साहस और मजबूती दिखाने का अपना तरीका पा लेंगे।
ऋतिक और सुजैन की शादी 20 दिसंबर 2000 को हुई थी। शादी के बाद इस कपल के दो बेटे ऋहान और ऋदान हुए। लेकिन 13 साल साथ रहने के बाद दिसंबर 2013 में दोनों ने इस शादी को खत्म करते हुए अलग होने का फैसला किया। वहीं दोनों के तलाक की प्रक्रिया नवंबर 2014 में पूरी हुई। तलाक के बाद दोनों बच्चे बारी-बारी से माता-पिता के साथ रहते हैं।
You may like
-
अपने फार्म हाउस पर खेती करते नजर आए सलमान खान, बोले- जय जवान, जय किसान..
-
ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन को हुआ कोरोना वायरस, नेगेटिव आई जया बच्चन की रिपोर्ट..
-
कहीं आपने मिस तो नहीं कर दी अलाया की ये INSTA PICS..
-
श्रुति हासन ने इंटरनेट पर बरपाया कहर, देखें हसीना की ग्लैमरस तस्वीरें..
-
‘गंदी बात’ एक्ट्रेस नीता शेट्टी की ग्लैमरस तस्वीरें आपको बना देंगी दीवाना..
-
प्रभास और पूजा हेगड़े की फ़िल्म राधे श्याम का पोस्टर हुआ वायरल, जानिए इस फ़िल्म से जुड़ी हर डिटेल..
Actor
टाइगर श्रॉफ ने माइनस 7 डिग्री में किया था एक्शन सीन शूट.. वीडियो शेयर कर बताई पूरी दास्तान..
Published
3 years agoon
21/04/2020
बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने हाल ही में एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है; जिसमें वह बता रहे हैं कि -7 डिग्री में बिना शर्ट के हाथों में वजनदार बन्दूक लिए वह शूटिंग कर रहे है।
View this post on InstagramA post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on
दरसअल टाइगर अपनी फिल्म बागी-3 के एक एक्शन सीन का जिक्र कर रहे है और बता रहे हैं कि इस सीन में किस तरह उनकी हड्डियां तक कांप उठी थीं। टाइगर श्रॉफ इस वीडियो के जरिये बता रहे हैं कि बाघी 3 का अहम् सीन उन्होंने माइनस 7 डिग्री में शूट किया था।
उन्होंने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा हैं कि ‘माइनस 7 डिग्री का तापमान मेरी हड्डियों को छेद रहा था। तूफानी फैन इस टॉर्चर को और भी बढ़ा रहे थे। इन सबके बीच में मैं अपने डायरेक्ट की आवाज सुनने की कोशिश भी कर रहा था।
View this post on InstagramA post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on
मैं अपने हाथ में दो-दो भारी बंदूकें लेकर ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था और तेज हवा भी थी। इस सबके लिए मैंने ठीक से कपड़े भी नहीं पहने थे। बागी-3 की शूटिंग का एक दिन’।
टाइगर श्रॉफ के फैंस ने इस वीडियो पर तारीफों की पूल बांध दिए है। उनकी मेहनत पर लोग जमकर सराहना कर रहे है और हो भी क्यों ना, टाइगर ने अपनी जान की बाजी लगाकर उन्होंने इस सीन को शूट किया है।
फिल्म की बात करे तो, टाइगर के साथ एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर अहम किरदार निभाती नजर आई थीं। बता दें, बाघी 3 में श्रद्धा ने भी कमाल के एक्शन सीन्स किए थे। वहीं टाइगर के पसंदीदा एक्ट्रेस दिशा पाटनी एक सॉन्ग Do You Love Me में टाइगर का दिल चुराती नजर आई थी।
View this post on InstagramA post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on
Actor
लॉकडाउन में घोड़े को खिलाते खिलाते खुद ही पत्ते खाने लगे सलमान खान… वीडियो हुआ वायरल..
Published
3 years agoon
10/04/2020
सलमान खान सुपरस्टार हैं और उनमें एक स्वैग है, जो कि ना सिर्फ फिल्मों में दिखता है, बल्कि रियल लाइफ तस्वीरों और वीडियो में भी दिखाई देता है। लॉकडाउन में सलमान खान अपने फॉर्महाउस में फंसे हुए हैं, जहां से उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सलमान अपने घोड़े के साथ पत्ते खाते दिख रहे हैं। जी हां, पत्ते खा रहे हैं सलमान खान। इसे पढ़कर आप हंस सकते हैं, लेकिन यह वीडियो सुपरस्टार ने खुद शेयर किया है और लिखा है- ब्रेकफास्ट विद माई लव..
View this post on InstagramA post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on
बता दें, सलमान खान पिछले करीब दो हफ्तों से भी ज्यादा समय से पनवेल वाले अपने फार्महाउस पर फंसे हुए हैं। देश में हुए लॉकडाउन की वजह वो वहां से निकल नहीं पाए हैं। एक वीडियो में उन्होंने दुखी होते हुए बताया कि वह पहली बार इतने लंबे समय तक अपने पिता से दूर हैं।
कोरोना वायरस से देश और दुनिया जूझ रही है। इस जंग से निपटने में सलमान खान ने भी अपना योगदान दिया है और फिल्म इंडस्ट्री के 25 हजार दिहाड़ी मजदूरों की जिम्मेदारी उठाई है। पिछले दिनों कुछ मजदूरों ने कंफर्म भी किया कि सलमान खान ने उनके अकाउंट में पैसे डाले हैं।
सलमान खान अपने पनवेल वाले फॉर्महाउस में हैं, अपने पिता से दूर। लेकिन वहां उनके साथ उनकी बहन अर्पिता और उनकी पूरी फैमिली है। सलमान खान समय समय पर तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं। साथ ही फैंस को भी घरों में रहने की सलाह दे रहे हैं।सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां वो अपने भांजे अहिल के साथ फॉर्म में घूम रहे हैं पेड़ों से फल तोड़ते दिख रहे हैं।
इससे पहले सलमान खान का एक और वीडियो काफी वायरल हुआ था, जहां वह घर में बैठकर पेटिंग करते नजर आ रहे हैं। बता दें, सलमान को पेटिंग का काफी शौक है और अपने दोस्तों को पेटिंग गिफ्ट भी करते हैं।
वहीं, सलमान खान और परिवार के बाकी लोगों ने फॉर्महाउस में ही अहिल का बर्थडे भी सेलिब्रेट किया। हालांकि इस फंक्शन में भी सभी लोग शामिल नहीं हो पाए।
View this post on InstagramA post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on
सलमान खान ने ट्विटर पर अपने भतीजे अब्दुल्लाह खान की एक तस्वीर शेयर करते हुए दुखद खबर दी थी कि उनके भतीजे का निधन हो गया। सलमान ने अब्दुल्लाह के साथ एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर करते हुए लिखा तुम्हें हमेशा प्यार करूंगा।इनके अंतिम संस्कार में भी सलमान खान नहीं जा पाए, जिसका उन्हें बहुत दुख है।
Actor
सलमान खान ने पूरा किया अपना कमिटमेंट… मजदूरों के अकाउंट में ट्रांसफर किए करोड़ों रुपये..
Published
3 years agoon
07/04/2020
बॉलिवुड के कई स्टार्स प्रधानमंत्री राहत कोष में दान दे कर मदद कर रहे हैं तो कुछ बॉलिवुड में काम करने वाले लाखों दिहाड़ी मजदूरों की मदद कर रहे हैं। इस तरह के मामलों में सलमान खान हमेशा आगे रहते हैं और इस बार भी सलमान खान ने दिल खोलकर मदद की है।
बॉलिवुड के ‘सुल्तान’ सलमान खान अपने कमिटमेंट के पक्के हैं। बीते दिनों उन्होंने घोषणा की थी कि वह लॉकडाउन के कारण बेरोजगार हो चुके इंडस्ट्री के सभी दिहाड़ी मजदूरों का खर्च उठाएंगे। मंगलवार को उन्होंने फेडरेशन की ओर से भेजे गए 16000 मजदूरों के बैंक अकाउंट में कुल 4 करोड़ 80 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए हैं। सलमान ने इसके बाद भी आगे मई महीने में 19000 मजदूरों के अकाउंट में 5 करोड़ 70 लाख रुपये ट्रांसफर करने का वादा किया है। इस तरह दो महीनों तक वह मजदूरों का खर्च उठाएंगे और कुल 10 करोड़ 50 लाख रुपये की मदद करेंगे।
करीब 10 दिन पहले सलमान खान फिल्म्स प्रॉडक्शन ने फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयीज के जनरल सक्रेटरी अशोक दुबे से सम्पर्क कर दिहाड़ी मजदूरों के अकाउंट नंबर मांगे थे। सोमवार 6 अप्रैल की शाम सलमान को 19000 मजदूरों का बैंक अकाउंट डिटेल्स दे दिया गया था। सलमान के ऑफिस में जैसे ही वर्कर्स के अकाउंट नंबर पहुंचे, उनकी टीम ने तेजी दिखाते हुए 7 अप्रैल की शाम तक 16000 मजदूरों के अकाउंट में प्रति मजदूर 3000 जमा करवा दिए हैं।
अशोक दुबे बताते हैं, ‘पिछले 10 दिनों से सलमान खान फिल्म्स से हम बातचीत कर रहे थे। सलमान खान की टीम ने हमसे वर्कर्स के अकाउंट नंबर मांगे थे। हमने जैसे ही कल 19000 मजदूरों के अकाउंट नंबर सलमान की टीम को भेजे, उन्होंने आज ही 16000 मजदूरों के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए हैं। सलमान ने इस महीने प्रति मजदूर 3000 रुपये, 16000 मजदूरों के अकाउंट में ट्रांसफर किए हैं।’
‘दरअसल 3000 मजदूरों के अकाउंट में इसी महीने की शुरुआत में यशराज फिल्म्स की ओर से मदद राशि जमा कराई गई थी। मजदूरों के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने का काम पूरा कर हो गया है, तमाम मजदूरों ने हमें फोन कर जानकारी भी दी है। सलमान की टीम ने कहा है कि वह अगले महीने यानी मई 2020 में भी पूरे 19000 मजदूरों के अकाउंट में 3000 प्रति मजदूर मदद की राशि जमा करेंगे।’

Pradeep Sarkar Passed Away: नहीं रहे परिणीता और मर्दानी जैसी बेहतरीन फिल्में बनाने वाले फिल्ममेकर प्रदीप सरकार

Parineeti Chopra ने आप नेता राघव चड्ढा संग किया डिनर और लंच, डेटिंग की अटकलें तेज

Vipul Shah की “नमस्ते लंदन” ने पूरे किए 16 साल, खास मौके पर शाह ने किया हैराने करने वाला खुलासा !

Bhumi Pednekar अपने को-स्टार राजकुमार राव को जेठानी कहती हैं, वजह जानकर चौंक जाएंगे !

तापसी पन्नू का कातिलाना बोल्ड अंदाज देख लड़के भरने लगे आहें, इंटरनेट पर लगी आग

Salman Khan को मिली जान से मारने की धमकी, मुंबई पुलिस ने शुरू की जांच

Awaara Dogs Song: Kuttey | Arjun, Tabu, Kumud, Radhika, Shardul | Vishal B, Gulzar,Vishal D, Aasmaan

I'm Bohemia (Video Jukebox) Bohemia Hits | Patola, Zamana Jali | Video Songs

Ghere (Lyrical) An Action Hero | Vivek Hariharan, Parag Chhabra | D’Evil, Vayu
Trending
-
Bollywood5 days ago
Bhumi Pednekar अपने को-स्टार राजकुमार राव को जेठानी कहती हैं, वजह जानकर चौंक जाएंगे !
-
Bollywood1 week ago
तापसी पन्नू का कातिलाना बोल्ड अंदाज देख लड़के भरने लगे आहें, इंटरनेट पर लगी आग
-
Bollywood5 days ago
Salman Khan को मिली जान से मारने की धमकी, मुंबई पुलिस ने शुरू की जांच
-
Bollywood1 week ago
कैटरीना कैफ के लिए परफेक्ट पति बने विक्की कौशल, तस्वीरों में आ रहा नज़र
-
Bollywood6 days ago
Zwigato को लेकर केआरके ने उड़ाया कपिल शर्मा का मजाक, फेंस हुए आग बबूला
-
Bollywood4 days ago
मलाइका अरोड़ा ने स्विमिंग पूल पर दिए ऐसे कातिलाना पोज, लड़के मर-मिटने को तैयार
-
Bollywood6 days ago
बिग बॉस 16 के विनर एमसी स्टेन की हुई धुलाई, कैंसिल करना पड़ा चालू शो
-
Bollywood6 days ago
कब्ज़ा की स्क्रीनिंग पर श्रिया सरन को पति ने किया सरेआम किस, लोग हुए रोमांटिक