Connect with us

Bollywood

लॉकडाउन के चलते फोटोग्राफर्स की मदद के लिए आगे आए ऋतिक रोशन…

Published

on

कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच बॉलीवुड सेलेब्स ज़रुरतमंदों को मदद देने की हर संभव कोशिश में लगे हुए हैं। दैनिक वेतन पर काम करने वाले श्रमिकों की मदद के बाद अब सेलेब्स सेलेब फोटोग्राफर्स की मदद के लिए आगे आए हैं जिनका लॉकडाउन के चलते काम बंद हो गया है।

View this post on Instagram

The entire world is right now in crisis, there was already the issue of downturn due to which there were salary cuts, jobs were at stake and media houses were shutting down. Now with this virus it has devastated all of us. I have a huge team on the ground which works tirelessly to capture the celebrities. But now with this crisis my only source income has stopped and it has become extremely difficult to keep my family as well as 15 plus families who were all supported on the income I generated through subscription of my pictures and the paid posts of my Instagram. In such dire straits actor Hrithik Roshan on his own came forward and supported the paps who hail from lower middle class families. I'm really grateful to Hrithik for helping us in our crisis time. Many other actors have come forward and supported the film industry, but since we do not belong to any film association or trade union – we could not get the benefit which many other leading actors have come forward and announced. 🙏 #hrithikroshan

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

ऋतिक रोशन ने इन फोटोग्राफर्स की मदद की है जिसका जिक्र सेलेब फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किया है। विरल की फोटोग्राफर्स की एक बहुत बड़ी टीम है जो कि मुंबई में होने वाले इवेंट्स कवर करती है।

विरल ने बताया, ‘इतने कठिन समय में, ऋतिक रोशन ने अपने आप उन फोटोग्राफर्स की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है जो कि लोअर मिडिल क्लास परिवारों से हैं। मैं बहुत खुश हूं कि ऋतिक ने हमारी मदद की है।

कई एक्टर्स एसोसिएशन या यूनियन के जरिए फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे जरुरतमंदों की मदद कर रहे हैं चूकिं हम किसी फिल्म एसोसिएशन या ट्रेड यूनियन से नहीं जुड़े हैं इसलिए हमें मदद का फायदा नहीं मिल पाया जिसके बाद ऋतिक ने हमारी मदद की है।’ ऋतिक ने इससे पहले CINTAA (सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन) को भी 25 लाख रु. की मदद की थी जिससे दैनिक वेतन पर काम करने वाले 4000 श्रमिकों को राहत मिली थी।

 

इससे पहले विरल ने खुलासा किया था कि डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने फोटोग्राफर्स के अकाउंट में सीधे पैसे ट्रांसफर कर मदद की है। विरल ने लिखा था, रोहित शेट्टी को दिल से आभार, जिन्होंने पैपराजी फोटोग्राफर्स के परिवारों की मदद के लिए उनके बैंक अकाउंट्स में पैसे डाले। हम सभी रोहित शेट्टी और उनकी पूरी टीम को ‘सूर्यवंशी’ की अपार सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हैं।

 

Bollywood

फेमस टीवी सीरियल अनुपमा में आज रात माफी के लिए अनुपमा के चरणों में गिरेगा शाह परिवार!

Published

on

By

मनोरंजन न्यूज़ डेस्क, रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में शाह परिवार पीछे मुड़कर कांताबेन के घर आएगा और अनुपमा से अपनी हरकत के लिए माफी मांगेगा। वहीं अनुपमा को देखकर पड़ोसी बातें बनाने लगेंगे. रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ इन दिनों सुर्खियों में है। शो ने टीआरपी लिस्ट में पहले नंबर पर अच्छी जगह बनाई है। आए दिन आने वाले ट्विस्ट एंड टर्न्स ने ‘अनुपमा’ को भी सुर्खियों में ला दिया है। हालांकि, दर्शक मौजूदा ट्रैक से काफी ऊब चुके हैं और वे लगातार मेकर्स से कहानी को आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। रूपाली गांगुली की ‘अनुपमा’ में पिछले दिनों देखा गया था कि कांताबेन अनुपमा की हिम्मत बढ़ाती हैं और उन्हें एक नई जिंदगी शुरू करने के लिए कहती हैं। दूसरी तरफ, अनुज माया का घर छोड़ने की कोशिश करता है, लेकिन वहीं बेहोश हो जाता है। हालांकि गौरव खन्ना की ‘अनुपमा’ में आने वाले ट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होते हैं। 

अनुपमा' के सेट पर रात 3 बजे Rupali Ganguly ने किया ऐसा काम, बोलीं- प्लीज जज  मत करना - Rupali Ganguly Anupamaa Tv Show Gaurav Khanna Viral Dance Video  tmov - AajTak

रूपाली गांगुली स्टारर ‘अनुपमा’ में शाह परिवार एक साथ खड़ा हुआ और कांताबेन के घर आया और अपने कार्यों के लिए माफी मांगी। लीला बा किंजल से और तोशु अनुपमा से अपने किए के लिए माफी मांगते हैं। वनराज कांताबेन से यह भी कहता है कि तुमने जो कहा वह कड़वा था लेकिन सच था। हमने अनुपमा को दो भागों में बांटा। अनुपमा उसकी बातें सुनकर चौंक जाती है। लीला बा अनुपमा से कहती हैं कि वह जब चाहें शाह परिवार के साथ आ सकती हैं और रह सकती हैं। लेकिन कांताबेन उन्हें चुप करा देती हैं।

वनराज के बिना अनुपमा का एक फैसले बचाएगा बाबूजी की जान, आएगा नया ट्विस्ट -  Grihshobha

सभी से माफी मांगने के बाद वनराज आगे आता है और अनुपमा के सामने हाथ जोड़ता है। वह अनुपमा से कहता है कि उसने कल मंदिर में जो कहा था वह भी सच था, आज वह जो कहेगा वह भी सच है। जब भी आपको मेरी जरूरत हो आप मुझे कॉल कर सकते हैं। वनराज की ये बातें सुनकर पाखी अपने दिल में कहती है, ”पापा फिर से मौके का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं।” ऐसे में माना जा रहा है कि वनराज माफी मांगने की आड़ में कोई नई चाल चलेगा।

Anupamaa Spoiler Alert 12 September 2022: Anupama slams Paritosh for his  extra marital affair during Kinjal's baby naming ceremony- अनुपमा में आज  आएगा बड़ा ट्विस्ट, तोषु और अनुपमा में होगी लड़ाई

अनुपमा में एंटरटेनमेंट का डोज यहीं खत्म नहीं होता। शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा अपनी मां के साथ नवरात्रि पूजा के लिए मंदिर जाएंगी. लेकिन वहाँ गली की औरतें उसके बारे में बातें बनाना शुरू कर देंगी। वह कहेगी कि उसने सुना है कि अनुज अनुपमा को छोड़कर चला गया है। इस वजह से दूसरी शादी भी नहीं चल पाई। पहले हम कहते थे कि अनुपमा जैसी किस्मत कहां है, इस उम्र में अनुज जैसा पति मिलना बड़ी बात है। अनुपमा पड़ोसियों की बातों से परेशान हो जाती है। लेकिन कांताबेन भी उन्हें जवाब देने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं.

Continue Reading

Bollywood

एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने बोल्ड तस्वीरों से इंटनेट पर लगाई आग, फेंस भी दीवाने

Published

on

By

मनोरंजन न्यूज़ डेस्क, अमीषा पटेल फिल्मों में अपनी एक्टिंग के साथ-साथ सोशल मीडिया पर अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। अमीषा पटेल अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह फैन्स के लिए अपनी बोल्ड फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. फैंस भी अपनी फेवरेट एक्ट्रेस को ग्लैमरस अवतार में देखने के लिए बेताब रहते हैं.

अमीषा पटेल ने शेयर की बोल्ड फोटो तो भड़के यूजर्स, बोले- 'कुछ भी कर लो आंटी  ही लगोगी' - Ameesha Patel Trolled By Social Media Users For Sharing Bold  Picture - Entertainment

अमीषा पटेल के इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेहद बोल्ड फोटो और वीडियो हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं और कमेंट सेक्शन में अपने दिल की बात लिखते हैं. वह अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से लोगों को अपना दीवाना बना लेती हैं। यहां देखें अमीषा पटेल की बोल्ड तस्वीरें. पूल के अंदर अमीषा पटेल साइड बैठी नजर आ रही हैं। अमीषा पटेल ने बिकिनी पहनी हुई है और काला चश्मा लगाया हुआ है।  अमीषा पटेल ने पूल के किनारे ब्लैक बिकिनी पहनकर अपना जलवा दिखाया।

अमीषा पटेल ने शेयर की बोल्ड फोटो तो भड़के यूजर्स, बोले- 'कुछ भी कर लो आंटी  ही लगोगी' - Ameesha Patel Trolled By Social Media Users For Sharing Bold  Picture - Entertainment

अमीषा पटेल ने काला चश्मा पहनकर फैन्स का ध्यान खींचा. अमीषा पटेल बीच पर नजर आ रही हैं और खुले बाल उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं. अमीषा पटेल ने प्रिंटेड बिकिनी जैसी ड्रेस पहनी हुई है। अमीषा पटेल ने बिकिनी टॉप पहनकर अपने सुडौल फिगर को फ्लॉन्ट किया। बालों में हाथ डालकर अमीषा पटेल ने बेहद बोल्ड पोज दिया। अमीषा पटेल ने खुले बालों के साथ पूल की रेलिंग पर खड़े होकर फोटो क्लिक करवाई।

इंस्टाग्राम पर अमीषा पटेल ने शेयर की बोल्ड फोटो, हो गईं ट्रोलिंग का शिकार |  Bollywood Actress Ameesha Patel Shares Bold Photo On Instagram, Gets  Trolled - Hindi Oneindia

अमीषा पटेल ने बिकिनी पहन लोगों को बनाया अपना दीवाना अमीषा पटेल अक्सर अपनी हॉट तस्वीरों से फैंस को अट्रैक्ट करती रहती हैं। अमीषा पटेल की तस्वीरें आते ही वायरल हो जाती हैं। अमीषा पटेल की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। अमीषा पटेल को इंस्टाग्राम पर 47 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। अमीषा पटेल सनी देओल के साथ फिल्म ‘गदर 2’ में नजर आने वाली हैं। अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ इसी साल अगस्त में रिलीज होने जा रही है. अमीषा पटेल ने फिल्म ‘गदर’ में भी काम किया था। साल 2001 में अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर’ सिनेमा हॉल में रिलीज हुई थी।

Continue Reading

Bollywood

नागा चैतन्य से अलग होने का दर्द समांथा को अभी भी सता रहा, जाने क्या है वजह

Published

on

By

मनोरंजन न्यूज़ डेस्क, नागा चैतन्य ऑन सेपरेशन: नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु दोनों के प्रशंसक उस समय हैरान रह गए जब शादी के चार साल बाद दोनों ने एक बयान जारी कर अलग होने का फैसला किया। दोनों को अलग हुए करीब 17 महीने हो चुके हैं। हालांकि अब भी समांथा अलग होने के गम से बाहर नहीं आ पाई हैं। इस बारे में खुद समांथा ने बात की है.

सामंथा ने नाग चैतन्य से अलग होने वाला पोस्ट किया डिलीट, फैंस देख कर हैरान!  | Samantha deleted the post separating from Naga Chaitanya on Social media  fans were surprised to see |

हाल ही में जूम डिजिटल से बातचीत में समांथा ने कहा कि उस मुश्किल समय में वह बहुत अंधेरी जगह में थीं। उनके कुछ बुरे विचार भी आते थे। उन्होंने कहा कि वह खुशकिस्मत हैं कि उनके कई करीबी उनके साथ खड़े रहे। लेकिन अभी भी वह इससे बाहर नहीं निकल पाई है। केवल बुरे दिनों की संख्या बढ़ी है।

samantha ruth prabhu naga chaitanya divorce, सामंथा से तलाक के बाद 'दर-बदर'  हुए नागा चैतन्य, एक महीने से होटल में जमाया आशियाना? - naga chaitanya is  staying in a hotel after separation

सामंथा ने आगे बताया कि कैसे उन्होंने इससे बाहर आने के दौरान मजबूत रहने की कोशिश की और अपना काम जारी रखा। उन्होंने कहा कि उन्हें उस मुश्किल समय से निपटने का कोई और तरीका नहीं सूझ रहा था। बस इतना जानना जरूरी था कि बुरा वक्त बीत चुका है और हमें उसमें नहीं फंसना चाहिए। इससे पहले एक्ट्रेस ने भी कहा था कि उन्होंने अपनी शादी को 100 फीसदी दिया है। हालाँकि, सब कुछ योजना के अनुसार नहीं हुआ।

मैरिड लाइफ:सामंथा अक्किनेनी और नागा चैतन्य की शादीशुदा जिंदगी में खटपट,  मैरिज काउंसलर से मुलाकात की खबरें वायरल - Samantha Akkineni And Naga  Chaitanya's ...

बता दें, नागा चैतन्य और समांथा की पहली मुलाकात साल 2010 में आई फिल्म ये माया चेसावे के सेट पर हुई थी। दोनों की शादी साल 2017 में बड़ी धूमधाम से हुई थी। बताया जाता है कि इस शादी में 10 करोड़ से ज्यादा खर्च किए गए थे। लेकिन ये रिश्ता सिर्फ चार साल ही चल पाया। अक्टूबर 2021 में दोनों ने बयान जारी कर दुनिया को अपने अलग होने के फैसले से अवगत कराया था।

Continue Reading
Advertisement
Advertisement

Trending