Bollywood
Happy New Year 2023 जाने क्या रहा बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स का हाल 2022 में, कौन रहा हिट और कौन हुआ फ्लॉप
Published
1 month agoon
By
admin
पिछले पांच-छह साल से तेजी से दौड़ रहे अक्षय कुमार इस साल औंधे मुंह गिरे। फ्लॉप फिल्मों का अंबार। इनमें से कुछ को तो इतनी बुरी तरह पीटा गया कि निर्माताओं की रूह कांप उठी. कठपुतली को ओटीटी पर दर्शक नहीं मिले। अक्षय ने बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज, रक्षाबंधन, राम सेतु जैसी अलग-अलग जॉनर की फिल्में ट्राई कीं, लेकिन दर्शकों ने उन्हें नकार दिया। अक्षय के अभिनय की आलोचना भी हुई चाहे वह बच्चन पांडे हों या पृथ्वीराज, उन्होंने सभी फिल्मों में एक जैसा अभिनय किया। लोकप्रियता में भारी गिरावट आई थी।
रितिक रोशन
ऋतिक की यह फिल्म 3 साल बाद आई है। ‘विक्रम वेधा’ पसंद नहीं आई। ऋतिक का ये अंदाज उनके फैंस को पसंद नहीं आ रहा है. कम फिल्में करना ऋतिक के लिए मुश्किल साबित हो रहा है।
रणबीर कपूर
चार साल बाद इस साल रणबीर कपूर की दो फिल्में रिलीज हुई हैं। ‘शमशेरा’ एक बुरी फिल्म थी और उसका फ्लॉप होना तय था। ‘ब्रह्मास्त्र’ की सफलता ने बॉलीवुड और रणबीर में विश्वास बढ़ाया। फिल्म ने बहिष्कार अभियान की धज्जियां उड़ा दीं। पर्सनल लाइफ की बात करें तो यह साल रणबीर के लिए यादगार रहा है। शादी की और पिता भी बने।
अजय देवगन
अजय देवगन ने गंगूबाई काठियावाड़ी और आरआरआर में विशेष भूमिका निभाई। बतौर डायरेक्टर और हीरो ‘रनवे 34’ फ्लॉप रही। अजय ने क्यों की ‘थैंक गॉड’ जैसी फिल्म? साल के आखिर में ‘दृश्यम 2’ आई और अजय को बचा लिया। यह बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। कुल मिलाकर यह साल अजय के लिए मिलाजुला रहा है।
कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन को 2022 में उनके करियर की सबसे बड़ी हिट ‘भूलभूलैय्या 2’ मिली। इस फिल्म के बाद कार्तिक की लोकप्रियता आसमान छू गई और वह कई मशहूर सितारों के लिए खतरा बन गए। ओटीटी पर रिलीज हुई ‘फ्रेडी’ और कार्तिक की एक्टिंग की तारीफ हुई थी।
रणवीर सिंह
न्यूड तस्वीरों के लिए मशहूर रणवीर सिंह की ‘जयेशभाई जोरदार’ की असफलता ने उन्हें दिन का स्टार बना दिया था। कोई सोच भी नहीं सकता था कि रणवीर की ये फिल्म इतना बज़ क्रिएट कर सकती है. अब ‘सर्कस’ से उम्मीद जगी है। साल के अंत में हिट होने से रणवीर को मुस्कुराने का मौका मिल सकता है।
आयुष्मान खुराना
आयुष्मान खुराना की कार पटरी से उतरकर कीचड़ में जा गिरी. फ्लॉप पर फ्लॉप निपटा जा रहा है। अब वे बहुत कम ही डॉक्टर जी और एक्शन हीरो का नाम सुनना पसंद करते हैं। क्या हुआ आयुष्मान खुराना को?
वरुण धवन
अपने करियर की शुरुआत में वरुण धवन ने लगातार इतनी हिट फिल्में दी थीं कि लगता था कि इस आदमी के लिए कोई फ्लॉप नहीं होगी। अब फ्लॉप पर फ्लॉप दिया जा रहा है। जुग जुग जियो का प्रदर्शन उम्मीदों से कम रहा। भेड़िया आया, लेकिन उतनी ही तेजी से भाग गया। वरुण भी नहीं समझ पा रहे हैं कि किस तरह की फिल्में करूं?
आमिर खान
जाने कितने साल आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ को रिलीज हुए। फिल्म इतनी बुरी तरह फ्लॉप हुई कि आमिर सदमे में हैं। दो-तीन महीने विदेश यात्रा की। पुराने बयान अब उलटे पड़ रहे हैं और नुकसान पहुंचा रहे हैं।
सिद्धार्थ मल्होत्रा
थैंक गॉड कर सिद्धार्थ ने दिखा दिया कि कॉमेडी करना उनके बस की बात नहीं है। उन्हें ऐसी फिल्मों से बचना चाहिए। बाकी समय वह कियारा के साथ रोमांस कर रहे थे।
जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम अपनी चाल में शामिल है, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। ‘अटैक’ असफल रहा और इसके तुरंत बाद ‘एक विलेन रिटर्न्स’ आया। जॉन ‘तारा बनाम बिलाल’ के रूप में एक निर्माता के रूप में भी असफल रहे।
राजकुमार राव
‘बधाई दो’ को बधाई नहीं मिली। ‘हिट: द फर्स्ट केस’ फ्लॉप रही। ओटीटी पर रिलीज हुई ‘मोनिका, ओ माय डार्लिंग’ ने राजकुमार को जरूर चर्चा में ला दिया।
टाइगर श्रॉफ
हीरोपंती 2 का हश्र देखकर टाइगर ने सोचा होगा कि वह दोबारा ऐसी कोई फिल्म नहीं करेंगे। यह समय की मांग भी है।
अर्जुन कपूर
मलाइका का साथ अर्जुन को सुर्खियों में रखता था। इस फिल्म के नाम पर अर्जुन को ‘एक विलेन रिटर्न्स’ जैसी फिल्म मिली जो असफल रही।
अमिताभ बच्चन
उम्र आ गई है, लेकिन वह युवाओं से ज्यादा काम कर रहे हैं और कुछ फिल्मों में मुख्य भूमिका में नजर आए। झुंड, गुडबाय और हाइट भले ही बॉक्स ऑफिस पर सफल न रही हो, लेकिन ये फिल्में ओटीटी और टीवी पर देखी जाएंगी। बिग भी रनवे 34 और ब्रह्मास्त्र में भी अहम रोल में नजर आए थे और उन्होंने गुजराती फिल्म लगे हाट भी की थी। इसके अलावा केबीसी टीवी शो अभी भी जारी है। बोलो, यह काम किसने किया?
शाहिद कपूर
कबीर सिंह के बाद से शाहिद कपूर का करियर गायब है। ‘जर्सी’ करोड़ों की लागत से बनी थी, लेकिन दर्शकों ने मूल फिल्म को टीवी पर इतनी बार देखा था कि उन्होंने जर्सी पहनने से ही इनकार कर दिया था।
सलमान खान और शाहरुख खान
ये दोनों ही सुपरस्टार 2022 में दमदार उपस्थिति दर्ज नहीं करा सके। सलमान ने ‘गॉडफादर’ में कैमियो किया और बाद में बिग बॉस के होस्ट बने। शाहरुख 2023 को यादगार बनाने में जुटे हैं।
You may like
Bollywood
Ritesh Deshmukh and Genelia D’Souza ने अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट की वेडिंग एनिवर्सरी, 11 सालों के साथ को किया सेलिब्रेट
Published
10 hours agoon
04/02/2023By
admin
मनोरंजन न्यूज़ डेस्क, रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा का मस्ती भरा अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. दोनों बॉलीवुड के ऐसे कपल हैं, जो हमेशा हंसते-हंसाते रहते हैं। जिनिलिया और रितेश की हंसी-ठिठोली अक्सर सोशल मीडिया पर देखने को मिलती है. फिल्म इंडस्ट्री की ये प्यारी जोड़ी आज यानी 3 फरवरी को अपनी शादी की सालगिरह मना रही है.
अनोखे अंदाज में मनाया
जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख शुक्रवार को अपनी शादी की 11वीं सालगिरह मना रहे हैं। दोनों ने साथ में साल मनाने के लिए एक अनोखा तरीका चुना। जिनिलिया और रितेश ने अपनी एक लेटेस्ट रील इंस्टाग्राम पर शेयर की है। रील इतनी फनी है कि हंसते-हंसते देखने वालों के पेट में दर्द हो जाता है।
जिनिवलिया और रितेश ने ट्विनिंग की
वीडियो में जिनिलिया और रितेश मैचिंग ग्रे कलर की हुडी में नजर आ रहे हैं, जिस पर लिखा है- ‘दुनिया के अंत तक साथ रहेंगे।’ रील की बात करें तो वीडियो में जिनिलिया अपने पति से कह रही हैं, ”मैं तुम्हारे लिए पूरी दुनिया से लड़ सकती हूं.” इसके जवाब में रितेश ने कहा, ”तुम दिन भर मुझसे लड़ते रहते हो.” इस पर जिनिलिया ने भी पलटवार करते हुए कहा, ‘हां, तुम मेरी दुनिया हो।’ यहां देखें दोनों का यह फनी वीडियो,
जिंलिया ने शेयर की तस्वीर
रील के अलावा जिनिलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर भी शेयर की है। पोस्ट में एक्ट्रेस ने रितेश को एनिवर्सरी विश किया है। तस्वीर में जिनिलिया और रितेश एक जैसी मैचिंग हुडी में नजर आ रहे हैं और एक-दूसरे को गले लगा रहे हैं। पोस्ट के साथ कैप्शन में जिनिलिया ने लिखा, “हैप्पी एनिवर्सरी पार्टनर।”
Bollywood
Oscar 2023 की रेस में शामिल इस फिल्म को अमिताभ बच्चन का सपोर्ट, ट्रेलर देखकर हुए प्रभावित
Published
10 hours agoon
04/02/2023By
admin
मनोरंजन न्यूज़ डेस्क, ऑस्कर 2023 भारत के लिए बेहद खास होने वाला है। 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स में तीन फिल्मों को देश से नॉमिनेशन मिला है। ऐसे में लोगों की निगाहें लगातार ऑस्कर 2023 पर टिकी हैं. अब बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी ऑस्कर 2023 पर प्रतिक्रिया दी है और एक फिल्म का समर्थन किया है.
इन तीन फिल्मों से होगा मुकाबला
एसएस राजामौली की आरआरआर, शौनक सेन की ऑल दैट ब्रीथ और कार्तिकेय गोंजाल्विस की द एलीफेंट व्हिस्परर्स ऑस्कर 2023 के लिए भारत से प्रतिस्पर्धा करेंगी। शो पान नलिन की छेलो को भी नॉमिनेशन के लिए भेजा गया था, लेकिन फिल्म नॉमिनेशन हासिल करने में नाकाम रही।
बिग बी ने फिल्म का समर्थन किया
अमिताभ बच्चन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर द एलिफेंट व्हिस्परर्स के लिए एक पोस्ट शेयर किया और फिल्म की तारीफ भी की। इसके साथ ही उन्होंने मेकर्स को ऑस्कर अवॉर्ड के लिए बधाई भी दी। बिग बी ने लिखा, “रघु और अम्मू, छोटे हाथी की दिल को छू लेने वाली कहानी का ट्रेलर देखा। एकेडमी अवार्ड्स में नामांकित होने पर आप पर गर्व है। गुनीत मोंगा, कार्तिकेय गोंजाल्विस और नेटफ्लिक्स को बधाई। आपके ऑस्कर के लिए बधाई।” मैं आपकी यात्रा के लिए शुभकामनाएं देता हूं।”
इस कैटेगरी में द एलीफेंट व्हिस्पर्स को नॉमिनेशन मिला है
द एलिफेंट व्हिस्परर्स कार्तिकी गोंसाल्वेस की एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म है। इस फिल्म को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में ऑस्कर नॉमिनेशन मिला था।
वह सब जो सांस लेता है वह भी प्रतियोगिता में है
शौनक सेन की ऑल दैट ब्रीथ्स की कहानी दो भाइयों के इर्द-गिर्द घूमती है जो घायल पक्षियों का इलाज करते हैं। फिल्म ऑस्कर 2023 में शीर्ष पांच वृत्तचित्र फीचर फिल्म श्रेणी जीतने की दौड़ में है।
आरआरआर भी अपेक्षित है
बाहुबली फेम डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर पहले ही गोल्डन ग्लोब और क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड जीत चुकी है. ऐसे में सबसे ज्यादा उम्मीदें आरआरआर को लेकर जताई जा रही हैं। ऑस्कर 2023 में आरआरआर के गाने नेटू-नटू को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है.
Bollywood
Gadar 2 के सेट से लीक हुआ सनी देओल का एक्शन सीक्वेंस, हैंडपंप के बाद खंभे उखाड़े अभिनेता
Published
10 hours agoon
04/02/2023By
admin
मनोरंजन न्यूज़ डेस्क, सनी देओल अपनी अपकमिंग पीरियड ड्रामा फिल्म गदर 2 को लेकर लगातार चर्चा में हैं। हाल ही में फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ था, जिसमें सनी का जबरदस्त अवतार देखने को मिला था। अब फिल्म के सेट से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें फिल्म के जबरदस्त एक्शन की झलक देखने को मिल रही है.
फुल एक्शन मूड में नजर आए तारा सिंह
गदर 2 का ये वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. वीडियो में सनी देओल पठानी सूट और पगड़ी पहने एक खंभे से बंधे नजर आ रहे हैं। उनके बगल में अभिनेत्री सिमरत कौर भी खंभे से बंधी नजर आ रही हैं। दोनों के सामने खाकी वर्दी पहने जवानों का जत्था खड़ा है। इस एक्शन सीन में गुस्से में सनी देओल खंभे को उखाड़कर खुद को छुड़ा रहे हैं।
गदर 2 का ये वीडियो सामने आते ही फैंस फिल्म को लेकर अपना एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं. सनी देओल ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया था। पोस्टर में वह तारा सिंह के लुक में थे और हाथ में हथौड़ी लिए फुल एक्शन मूड में नजर आ रहे थे. पोस्ट के साथ सनी ने लिखा, “हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा…इस स्वतंत्रता दिवस पर हम आपके लिए दो दशकों के बाद भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी सीक्वल फिल्म लेकर आए हैं।”
इस दिन फिल्म रिलीज होगी
गदर पार्ट वन साल 2001 में आई थी, जिसमें सनी देओल के साथ अमीषा पटेल मुख्य भूमिका में नजर आई थीं और दोनों की प्रेम कहानी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। गदर 2 में भारत और पाकिस्तान के एंगल को आगे बढ़ाया जाएगा। वहीं, फिल्म में उनके बेटे का किरदार निभाने वाले चाइल्ड आर्टिस्ट उत्कर्ष शर्मा भी अहम रोल में नजर आएंगे। गदर 2 इस साल 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Ritesh Deshmukh and Genelia D’Souza ने अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट की वेडिंग एनिवर्सरी, 11 सालों के साथ को किया सेलिब्रेट

Oscar 2023 की रेस में शामिल इस फिल्म को अमिताभ बच्चन का सपोर्ट, ट्रेलर देखकर हुए प्रभावित

Gadar 2 के सेट से लीक हुआ सनी देओल का एक्शन सीक्वेंस, हैंडपंप के बाद खंभे उखाड़े अभिनेता

नम्रता मल्ला ने गोल्डन ब्रा पहन लोगों पर गिरायी बिजली, इस कड़ाके की ठंड में भी बढ़ाई गर्मी

जानिए 1st डे पर पठान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, कमाई देख रोमांचित हुए मेकर्स, तोडा रिकॉर्ड

Pathan की सफलता के बीच इस एक्ट्रेस ने कहा- ‘मुझे अपनी दूसरी पत्नी बना लो शाहरुख’, गौरी को आ सकता है गुस्सा

Awaara Dogs Song: Kuttey | Arjun, Tabu, Kumud, Radhika, Shardul | Vishal B, Gulzar,Vishal D, Aasmaan

I'm Bohemia (Video Jukebox) Bohemia Hits | Patola, Zamana Jali | Video Songs

Ghere (Lyrical) An Action Hero | Vivek Hariharan, Parag Chhabra | D’Evil, Vayu
Trending
-
Bollywood1 week ago
नम्रता मल्ला ने गोल्डन ब्रा पहन लोगों पर गिरायी बिजली, इस कड़ाके की ठंड में भी बढ़ाई गर्मी
-
Bollywood1 week ago
जानिए 1st डे पर पठान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, कमाई देख रोमांचित हुए मेकर्स, तोडा रिकॉर्ड
-
Bollywood1 week ago
Pathan की सफलता के बीच इस एक्ट्रेस ने कहा- ‘मुझे अपनी दूसरी पत्नी बना लो शाहरुख’, गौरी को आ सकता है गुस्सा
-
Bollywood16 hours ago
बोल्डनेस में चूर आभा पॉल ने दिखाया अब तक का सबसे सेक्सी अंदाज, तस्वीरें देख लड़कों का हुआ खड़ा
-
Bollywood4 days ago
भोजपुरी की उर्फी जावेद है ये एक्ट्रेस, बोल्डनेस से मचाती लोगों में हड़कंप, लड़के भरते है आहें
-
Bollywood1 week ago
उर्फी जावेद का सेक्सी लुक, ब्लाउज की जगह कुल्फी का कोन पहनकर पहुंची, लड़के घायल
-
Bollywood3 days ago
बहुत ही सेक्सी अंदाज़ में उर्वशी ढोलकिया ने कराया फोटोशूट, बोल्डनेस देख लड़के हुए मदहोश
-
Bollywood1 week ago
किंग खान की पठान का बॉक्स ऑफिस पर बजा डंका, ओपनिंग पर ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई