Connect with us

Bollywood

Happy New Year 2023 जाने कौनसे बॉलीवुड सितारे 2022 में जूझते रहे ऑपरेशन,कोरोना, बीमारी इत्यादी से

Published

on

  • बॉलीवुड सेलेब्रिटीज भी कोरोना की वजह से चिंतित थे। अमिताभ बच्चन, मृणाल ठाकुर, ईशा गुप्ता समेत कई हस्तियां इस खतरनाक बीमारी का शिकार हुईं। मलाइका और हेमंत बिरजे का कार एक्सीडेंट हो गया था। धर्मेंद्र और मिथुन चक्रवर्ती जैसे अभिनेता बीमारियों के चलते अस्पताल में भर्ती रहे। यहां उन सभी सितारों की सूची दी गई है जो साल 2022 में इन सबसे जूझ रहे हैं।
  • 1 जनवरी 2022: एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर कोरोना पॉजिटिव पाई गईं।
  • 2 जनवरी 2022: फिल्म निर्माता-निर्देशक राहुल रवैल ने बताया कि एक हफ्ते पहले उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
  • 3 जनवरी, 2022: जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी प्रेम चोपड़ा और उनकी पत्नी अभिनेता नकुल मेहता और उनकी पत्नी एकता कपूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
  • 4 जनवरी 2022: टीवी एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती और सिंगर सोनू निगम कोरोना पॉजिटिव।
  • 5 जनवरी 2022: अभिनेता शरद मल्होत्रा ​​​​कोविड -19 के लिए सकारात्मक परीक्षण करते हैं।
  • 7 जनवरी 2022: एक्ट्रेस स्वरा भास्कर कोरोना पॉजिटिव।
  • 7 जनवरी 2022 : विशाल ददलानी, मिथिला पालकर, कुब्रा सैत भी कोरोना पॉजिटिव हैं।
  • 7 जनवरी 2022: अभिनेता एलिस कौशिक, अक्षय खरोडिया, सिमरन बुधरूप और मोहित परमार कोविड 19 पॉजिटिव पाए गए।
  • 8 जनवरी 2022: मधुर भंडारकर, प्रियदर्शन, अरिजीत सिंह, तन्मय वेकरिया और आशीष चंचलानी कोरोना पॉजिटिव।

Happy New Year 2023: जाने कौनसे बॉलीवुड सितारे 2022 में जूझते रहे ऑपरेशन,कोरोना, बीमारी इत्यादी से

  • 9 जनवरी 2022 :राज बब्बर और काम्या पंजाबी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
  • 10 जनवरी 2022: एक्ट्रेस ईशा गुप्ता कोरोना पॉजिटिव।
  • 11 जनवरी 2022: स्वर महारानी लता मंगेशकर कोरोना पॉजिटिव। ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान और जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर कोरोना पॉजिटिव हैं। बिग बॉस वॉयस ऐक्टर अतुल कपूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
  • 12 जनवरी, 2022: अभिनेता हेमंत बिरजे की कार टैंकर से टकराकर मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकरा गई। हेमंत बिरजे और उनकी पत्नी घायल हो गए।
  • 16 जनवरी 2022: बच्चन पांडे के सेट पर आग लग गई। अक्षय कुमार और कृति सेनन शूटिंग कर रहे थे। आग पर तुरंत काबू पा लिया गया और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
  • 19 जनवरी 2022: अभिनेता फरदीन खान का कहना है कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं।
  • 30 जनवरी 2022: काजोल ने सोशल मीडिया पर कहा कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं।
  • 31 जनवरी 2022 : शबाना आजमी कोविड पॉजिटिव।
  • 2 फरवरी, 2022: अभिनेता सुनील ग्रोवर ने जानकारी दी कि उनकी हार्ट सर्जरी हुई है।
  • 10 फरवरी, 2022: अभिनेता और निर्देशक अमोल पालेकर को बीमारी के चलते पुणे के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
  • 13 फरवरी 2022: बिग बॉस के सेट पर आग लग गई। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी। शो कुछ दिन पहले ही खत्म हुआ है।
  • 27 फरवरी 2022: श्रुति हासन ने कोरोना वायरस की चपेट में आकर दम तोड़ दिया।
  • 1 मार्च, 2022: रणदीप हुड्डा की मुंबई के एक अस्पताल में घुटने की सर्जरी हुई। शूटिंग के दौरान उनके घुटने में गंभीर चोट लग गई थी।
  • 5 मार्च 2022 : हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी की सतना में तबीयत बिगड़ी. उन्हें रीवा अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
  • 6 मार्च, 2022: नसीरुद्दीन शाह ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वह ओनोमेटोपोइया से पीड़ित हैं। इसमें व्यक्ति बिना किसी कारण के शब्दों, वाक्यों या तुकबंदी को दोहराता है।
  • 25 मार्च 2022: एक्ट्रेस लारा दत्ता कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं।
  • 2 अप्रैल 2022: मलाइका अरोड़ा की कार का मुंबई-पुणे एक्सप्रेस हाईवे पर एक्सीडेंट हो गया। आंख और सिर में चोट। अस्पताल में सीटी स्कैन और टांके लगाने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
  • 1 मई 2022 :धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि पीठ की मांसपेशियों में ऐंठन के कारण उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था और अब डिस्चार्ज होकर घर लौट आए हैं।
  • 1 मई 2022: मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह चक्रवर्ती ने अस्पताल के बिस्तर पर लेटे मिथुन की वायरल हो रही एक तस्वीर के संदर्भ में कहा कि मिथुन को गुर्दे की पथरी की समस्या के कारण अस्पताल में रहना पड़ा था और अब वह हैं. अच्छा ह

Happy New Year 2023: जाने कौनसे बॉलीवुड सितारे 2022 में जूझते रहे ऑपरेशन,कोरोना, बीमारी इत्यादी से

  • 3 मई 2022: एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता की कार का महाकाल मंदिर जाते वक्त एक्सीडेंट हो गया। पैर में चोट लगने पर टांके लगाने पड़े। इसके बावजूद तनुश्री ने उनसे मुलाकात की।
  • 6 मई, 2022: अभिनेत्री मुमताज को दो सप्ताह के बाद मुंबई के एक अस्पताल से छुट्टी मिल गई। प्रवेश चिड़चिड़ा आंत्र सिंड्रोम और कोलाइटिस के कारण था।
  • 4 जून, 2022: अभिनेता कार्तिक आर्यन का दूसरी बार कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया।
  • 9 जून, 2022: अभिनेता अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि अभिनेत्री महिमा चौधरी पिछले कुछ समय से स्तन कैंसर से जूझ रही हैं। अमेरिका में इलाज के बाद वह भारत लौट आए हैं।
  • 15 जून 2022: अभिनेता वीर दास कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
  • 18 जून, 2022: फिल्म निर्देशक डेविड धवन सात दिन अस्पताल में रहने के बाद घर लौटे। मधुमेह के कारण मेरी तबीयत खराब हो गई थी।
  • 2 जून 2022: बिग बॉस फेम निक्की तंबोली कोरोना से संक्रमित।
  • 4 जून, 2022: फिल्म निर्माता टूटू शर्मा को पिछले सप्ताह कोरोना हो गया।
  • 26 जुलाई 2022: निर्माता-निर्देशक हंसल मेहता दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 2021 में भी कोरोना हुआ।
  • 10 अगस्त, 2022: शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया कि शूटिंग के दौरान उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया और वह 6 हफ्ते के लिए बाहर हैं।
  • 10 अगस्त 2022: हैदराबाद में फिल्म ‘भोला’ की शूटिंग के दौरान तब्बू को आंख के ऊपर चोट लग गई। बाइक-ट्रक की टक्कर की शूटिंग के दौरान कांच का एक टुकड़ा तब्बू की आंख में लगा।
  • 23 अगस्त 2022: अमिताभ बच्चन का दूसरी बार कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया। इससे पहले जुलाई 2020 में वे कोरोना से संक्रमित हुए थे।
  • 22 अक्टूबर 2022: सलमान खान डेंगू से पीड़ित।
  • 29 अक्टूबर 2022: एक्ट्रेस सामंथा प्रभु सोशल
  • 30 अक्टूबर 2022: कुछ दिनों पहले अभिनेता अजय नागरथ का एक्सीडेंट हो गया था। एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी

Happy New Year 2023: जाने कौनसे बॉलीवुड सितारे 2022 में जूझते रहे ऑपरेशन,कोरोना, बीमारी इत्यादी से

  • 31 अक्टूबर 2022: फिल्म की शूटिंग के दौरान एक एक्शन सीन करते हुए टाइगर श्रॉफ के पैर में चोट लग गई।
  • 1 नवंबर 2022: नब्बे के दशक की लोकप्रिय अभिनेत्री रामभनी का कनाडा में कार एक्सीडेंट। रंभा और उनकी बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। रंभा के मुताबिक दोनों खतरे से बाहर हैं।
  • 5 नवंबर 2022: वरुण धवन ने खुलासा किया कि वह वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन नामक स्थिति से पीड़ित हैं। यह वर्टिगो का कारण बनता है जब आंतरिक कान का संतुलन बिगड़ जाता है।
  • 21 नवंबर, 2022: अभिनेत्री मुनमुन दत्ता ने खुलासा किया कि जर्मनी में उनका एक एक्सीडेंट हुआ था जिसमें उनके घुटने में चोट लग गई थी।
  • 24 नवंबर 2022: निर्माता-निर्देशक-अभिनेता कमल हासन को बुखार, ठंड लगना, खांसी के कारण चेन्नई के रामचंद्र मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया था।
  • 24 नवंबर 2022: टीवी एक्ट्रेस रूपाली भोसले की सर्जरी हुई।

Happy New Year 2023: जाने कौनसे बॉलीवुड सितारे 2022 में जूझते रहे ऑपरेशन,कोरोना, बीमारी इत्यादी से

  • 29 नवंबर 2022: निर्माता-निर्देशक विक्रम भट्ट ने खुलासा किया कि वह पिछले 18 सालों से फाइब्रोमायल्गिया से जूझ रहे हैं। मांसपेशियां बहुत दुखती हैं।
  • 1 दिसंबर 2022: सिंगर जुबिन नौटियाल अपनी बिल्डिंग की सीढ़ियों से गिर पड़े। उनके सिर, पसली और कोहनी में चोटें आई हैं।
  • 3 दिसंबर, 2022: फिल्म निर्माता नितिन मनमोहन को हीट स्ट्रोक के कारण पनवेल के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bollywood

फेमस टीवी सीरियल अनुपमा में आज रात माफी के लिए अनुपमा के चरणों में गिरेगा शाह परिवार!

Published

on

By

मनोरंजन न्यूज़ डेस्क, रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में शाह परिवार पीछे मुड़कर कांताबेन के घर आएगा और अनुपमा से अपनी हरकत के लिए माफी मांगेगा। वहीं अनुपमा को देखकर पड़ोसी बातें बनाने लगेंगे. रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ इन दिनों सुर्खियों में है। शो ने टीआरपी लिस्ट में पहले नंबर पर अच्छी जगह बनाई है। आए दिन आने वाले ट्विस्ट एंड टर्न्स ने ‘अनुपमा’ को भी सुर्खियों में ला दिया है। हालांकि, दर्शक मौजूदा ट्रैक से काफी ऊब चुके हैं और वे लगातार मेकर्स से कहानी को आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। रूपाली गांगुली की ‘अनुपमा’ में पिछले दिनों देखा गया था कि कांताबेन अनुपमा की हिम्मत बढ़ाती हैं और उन्हें एक नई जिंदगी शुरू करने के लिए कहती हैं। दूसरी तरफ, अनुज माया का घर छोड़ने की कोशिश करता है, लेकिन वहीं बेहोश हो जाता है। हालांकि गौरव खन्ना की ‘अनुपमा’ में आने वाले ट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होते हैं। 

अनुपमा' के सेट पर रात 3 बजे Rupali Ganguly ने किया ऐसा काम, बोलीं- प्लीज जज  मत करना - Rupali Ganguly Anupamaa Tv Show Gaurav Khanna Viral Dance Video  tmov - AajTak

रूपाली गांगुली स्टारर ‘अनुपमा’ में शाह परिवार एक साथ खड़ा हुआ और कांताबेन के घर आया और अपने कार्यों के लिए माफी मांगी। लीला बा किंजल से और तोशु अनुपमा से अपने किए के लिए माफी मांगते हैं। वनराज कांताबेन से यह भी कहता है कि तुमने जो कहा वह कड़वा था लेकिन सच था। हमने अनुपमा को दो भागों में बांटा। अनुपमा उसकी बातें सुनकर चौंक जाती है। लीला बा अनुपमा से कहती हैं कि वह जब चाहें शाह परिवार के साथ आ सकती हैं और रह सकती हैं। लेकिन कांताबेन उन्हें चुप करा देती हैं।

वनराज के बिना अनुपमा का एक फैसले बचाएगा बाबूजी की जान, आएगा नया ट्विस्ट -  Grihshobha

सभी से माफी मांगने के बाद वनराज आगे आता है और अनुपमा के सामने हाथ जोड़ता है। वह अनुपमा से कहता है कि उसने कल मंदिर में जो कहा था वह भी सच था, आज वह जो कहेगा वह भी सच है। जब भी आपको मेरी जरूरत हो आप मुझे कॉल कर सकते हैं। वनराज की ये बातें सुनकर पाखी अपने दिल में कहती है, ”पापा फिर से मौके का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं।” ऐसे में माना जा रहा है कि वनराज माफी मांगने की आड़ में कोई नई चाल चलेगा।

Anupamaa Spoiler Alert 12 September 2022: Anupama slams Paritosh for his  extra marital affair during Kinjal's baby naming ceremony- अनुपमा में आज  आएगा बड़ा ट्विस्ट, तोषु और अनुपमा में होगी लड़ाई

अनुपमा में एंटरटेनमेंट का डोज यहीं खत्म नहीं होता। शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा अपनी मां के साथ नवरात्रि पूजा के लिए मंदिर जाएंगी. लेकिन वहाँ गली की औरतें उसके बारे में बातें बनाना शुरू कर देंगी। वह कहेगी कि उसने सुना है कि अनुज अनुपमा को छोड़कर चला गया है। इस वजह से दूसरी शादी भी नहीं चल पाई। पहले हम कहते थे कि अनुपमा जैसी किस्मत कहां है, इस उम्र में अनुज जैसा पति मिलना बड़ी बात है। अनुपमा पड़ोसियों की बातों से परेशान हो जाती है। लेकिन कांताबेन भी उन्हें जवाब देने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं.

Continue Reading

Bollywood

एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने बोल्ड तस्वीरों से इंटनेट पर लगाई आग, फेंस भी दीवाने

Published

on

By

मनोरंजन न्यूज़ डेस्क, अमीषा पटेल फिल्मों में अपनी एक्टिंग के साथ-साथ सोशल मीडिया पर अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। अमीषा पटेल अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह फैन्स के लिए अपनी बोल्ड फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. फैंस भी अपनी फेवरेट एक्ट्रेस को ग्लैमरस अवतार में देखने के लिए बेताब रहते हैं.

अमीषा पटेल ने शेयर की बोल्ड फोटो तो भड़के यूजर्स, बोले- 'कुछ भी कर लो आंटी  ही लगोगी' - Ameesha Patel Trolled By Social Media Users For Sharing Bold  Picture - Entertainment

अमीषा पटेल के इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेहद बोल्ड फोटो और वीडियो हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं और कमेंट सेक्शन में अपने दिल की बात लिखते हैं. वह अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से लोगों को अपना दीवाना बना लेती हैं। यहां देखें अमीषा पटेल की बोल्ड तस्वीरें. पूल के अंदर अमीषा पटेल साइड बैठी नजर आ रही हैं। अमीषा पटेल ने बिकिनी पहनी हुई है और काला चश्मा लगाया हुआ है।  अमीषा पटेल ने पूल के किनारे ब्लैक बिकिनी पहनकर अपना जलवा दिखाया।

अमीषा पटेल ने शेयर की बोल्ड फोटो तो भड़के यूजर्स, बोले- 'कुछ भी कर लो आंटी  ही लगोगी' - Ameesha Patel Trolled By Social Media Users For Sharing Bold  Picture - Entertainment

अमीषा पटेल ने काला चश्मा पहनकर फैन्स का ध्यान खींचा. अमीषा पटेल बीच पर नजर आ रही हैं और खुले बाल उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं. अमीषा पटेल ने प्रिंटेड बिकिनी जैसी ड्रेस पहनी हुई है। अमीषा पटेल ने बिकिनी टॉप पहनकर अपने सुडौल फिगर को फ्लॉन्ट किया। बालों में हाथ डालकर अमीषा पटेल ने बेहद बोल्ड पोज दिया। अमीषा पटेल ने खुले बालों के साथ पूल की रेलिंग पर खड़े होकर फोटो क्लिक करवाई।

इंस्टाग्राम पर अमीषा पटेल ने शेयर की बोल्ड फोटो, हो गईं ट्रोलिंग का शिकार |  Bollywood Actress Ameesha Patel Shares Bold Photo On Instagram, Gets  Trolled - Hindi Oneindia

अमीषा पटेल ने बिकिनी पहन लोगों को बनाया अपना दीवाना अमीषा पटेल अक्सर अपनी हॉट तस्वीरों से फैंस को अट्रैक्ट करती रहती हैं। अमीषा पटेल की तस्वीरें आते ही वायरल हो जाती हैं। अमीषा पटेल की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। अमीषा पटेल को इंस्टाग्राम पर 47 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। अमीषा पटेल सनी देओल के साथ फिल्म ‘गदर 2’ में नजर आने वाली हैं। अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ इसी साल अगस्त में रिलीज होने जा रही है. अमीषा पटेल ने फिल्म ‘गदर’ में भी काम किया था। साल 2001 में अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर’ सिनेमा हॉल में रिलीज हुई थी।

Continue Reading

Bollywood

नागा चैतन्य से अलग होने का दर्द समांथा को अभी भी सता रहा, जाने क्या है वजह

Published

on

By

मनोरंजन न्यूज़ डेस्क, नागा चैतन्य ऑन सेपरेशन: नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु दोनों के प्रशंसक उस समय हैरान रह गए जब शादी के चार साल बाद दोनों ने एक बयान जारी कर अलग होने का फैसला किया। दोनों को अलग हुए करीब 17 महीने हो चुके हैं। हालांकि अब भी समांथा अलग होने के गम से बाहर नहीं आ पाई हैं। इस बारे में खुद समांथा ने बात की है.

सामंथा ने नाग चैतन्य से अलग होने वाला पोस्ट किया डिलीट, फैंस देख कर हैरान!  | Samantha deleted the post separating from Naga Chaitanya on Social media  fans were surprised to see |

हाल ही में जूम डिजिटल से बातचीत में समांथा ने कहा कि उस मुश्किल समय में वह बहुत अंधेरी जगह में थीं। उनके कुछ बुरे विचार भी आते थे। उन्होंने कहा कि वह खुशकिस्मत हैं कि उनके कई करीबी उनके साथ खड़े रहे। लेकिन अभी भी वह इससे बाहर नहीं निकल पाई है। केवल बुरे दिनों की संख्या बढ़ी है।

samantha ruth prabhu naga chaitanya divorce, सामंथा से तलाक के बाद 'दर-बदर'  हुए नागा चैतन्य, एक महीने से होटल में जमाया आशियाना? - naga chaitanya is  staying in a hotel after separation

सामंथा ने आगे बताया कि कैसे उन्होंने इससे बाहर आने के दौरान मजबूत रहने की कोशिश की और अपना काम जारी रखा। उन्होंने कहा कि उन्हें उस मुश्किल समय से निपटने का कोई और तरीका नहीं सूझ रहा था। बस इतना जानना जरूरी था कि बुरा वक्त बीत चुका है और हमें उसमें नहीं फंसना चाहिए। इससे पहले एक्ट्रेस ने भी कहा था कि उन्होंने अपनी शादी को 100 फीसदी दिया है। हालाँकि, सब कुछ योजना के अनुसार नहीं हुआ।

मैरिड लाइफ:सामंथा अक्किनेनी और नागा चैतन्य की शादीशुदा जिंदगी में खटपट,  मैरिज काउंसलर से मुलाकात की खबरें वायरल - Samantha Akkineni And Naga  Chaitanya's ...

बता दें, नागा चैतन्य और समांथा की पहली मुलाकात साल 2010 में आई फिल्म ये माया चेसावे के सेट पर हुई थी। दोनों की शादी साल 2017 में बड़ी धूमधाम से हुई थी। बताया जाता है कि इस शादी में 10 करोड़ से ज्यादा खर्च किए गए थे। लेकिन ये रिश्ता सिर्फ चार साल ही चल पाया। अक्टूबर 2021 में दोनों ने बयान जारी कर दुनिया को अपने अलग होने के फैसले से अवगत कराया था।

Continue Reading
Advertisement
Advertisement

Trending