एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख ने गुरुवार को अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनका बड़ा बेटा रियान ऑनलाइन क्लास में पढ़ाई करता नजर आ रहा है।
वीडियो में उनका बेटा स्क्रीन पर नजर आ रहे टीचर को बड़ी मस्ती में अलग-अलग आवाज निकालते हुए जवाब देता दिख रहा है। जेनेलिया ने लिखा कि बच्चों को सिर्फ अपने माता-पिता का थोड़ा सा प्यार और समय चाहिए रहता है वे इतने में ही संतुष्ट रहते हैं।

इस वीडियो को शेयर करते हुए जेनेलिया एक इमोशनल नोट भी लिखा। जिसमें उन्होंने बताया कि इस मुश्किल दौर में डिस्टेंस लर्निंग पढ़ाई का नया जरिया बनकर उभरी है। पहले उन्हें इसकी सफलता पर यकीन नहीं था, लेकिन उनके बेटे ने उन्हें गलत साबित कर दिया। बता दें कि देश में जारी लॉकडाउन की वजह से सभी स्कूल भी बंद हैं।

अपनी पोस्ट में जेनेलिया ने लिखा, ‘तो हमारे बच्चे वर्तमान में ऐसी दुनिया में रह रहे हैं, जहां दूरस्थ शिक्षा पढ़ाई का नया तरीका है। पहले मैं सोच रही थी, मेरी पूरी दुनिया बुरी तरह प्रभावित हो जाएगी और शिक्षा का ये तरीका कभी काम नहीं करेगा। लेकिन मेरे बच्चों को ऐसा बिल्कुल नहीं लगा, उन्होंने हर स्थिति को बड़ी ही सहजता के साथ स्वीकार किया और अपनाया।

उन्हें बस अपने माता-पिता का थोड़ा सा प्यार और समय चाहिए, बाकी वे संतुष्ट हैं। इसलिए उनके लिए उपलब्ध रहें, क्योंकि एकसाथ सीखना, अकेले सीखने से बेहतर है।’

जेनेलिया के शेयर किए वीडियो में स्क्रीन पर नजर आ रहा टीचर पूछता है, ‘Have you brought up your Speeking Voice’, जवाब में रियान अपनी स्पीकिंग वॉइस में कहता है, ‘Yes I have… Yes I have…’ इसके बाद टीचर उससे यही सवाल स्क्विकिंग वॉइस, रोबोट वॉइस, सिंगिंग वॉइस, सीरियस वॉइस, लॉफिंग वॉइस, क्राइंग वॉइस, एक्साइटिंग वॉइस, व्हिसलिंग वॉइस और लाउड वॉइस के बारे में पूछता है। हर सवाल के जवाब में रियान उसी तरह की आवाज निकालते हुए ‘यस आई हैव… यस आई हैव…’ कहता है।
