Presenting the year’s first soulful song, Dariyaganj from Jai Mummy Di. This new song is sung in the voice of Arijit Singh & Dhvani Bhanushali, composed by Amartya Bobo Rahut, the song is penned by Siddhant Kaushal. The film starring Sunny Singh, Sonnalli Seygall, Supriya Pathak & Poonam Dhillon, directed by Navjot Gulati releases on 17th January 2020.
दोस्तों फिल्म जगत में कई अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने माँ बनने के बाद फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया और करियर छोड़ अपने घर परिवार की जिम्मेदारियों में लग गई, लेकिन आज हम ऐसी अभिनेत्रियों के बारे में बात करेंगे जो फिल्म की शूटिंग के दौरान ही प्रेग्नेंट हो गई थी और फिर भी इनमे से कुछ ने किया अपनी फिल्म पूरी होने तक काम।
जया बच्चन
बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री जया बच्चन अपने जमाने की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक है। जया बच्चन जब शोले फिल्म की शूटिंग कर रही थी उस समय वह प्रेग्नेंट हो गई थी। इस फिल्म में एक सीन में जया बच्चन का बेबी बंप भी साफ नजर आता है। लेकिन फिल्म के दौरान किसी ने ध्यान नही दिया।
श्रीदेवी
बॉलीवुड की सुपर स्टार अभिनेत्री श्रीदेवी आज हमारे बीच नही रही लेकिन उनका अभिनय लोगो के दिलो में आज भी बसा हुआ है। श्रीदेवी के अभिनय को दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किया गया था। उनकी अदाकारी सदा हमारे मनों में बसी रहेगी। आपको बता दें की फिल्म जुदाई की शूटिंग के दौरान श्रीदेवी प्रेगनेंट हो गई थी लेकिन उस वक्त श्रीदेवी की शादी नहीं हुई थी।
जूही चावला
बॉलीवुड की चुलबुली अभिनेत्री जूही चावला ने अपने करियर में कई बड़े सितारों के साथ सुपर हिट फिल्मो में काम किया है। जूही चावला की फिल्म आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया साल 2001 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान जूही चावला प्रेगनेंट हो गई थी, फिर भी उन्होंने अपनी फिल्म की शूटिंग पूरी की थी।
ऐश्वर्या राय
बॉलीवुड की सबसे खुबसूरत अभिनेत्री और मिस वर्ल्ड रह चुकी ऐश्वर्या राय फिल्म हीरोइन की शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट हो गई थी और इसी वजह से वह इस फिल्म को पूरा नहीं कर सकी। इस फिल्म के कुछ सीन ऐश्वर्या राय के साथ शूट हो चुके थे। लेकिन ऐश्वर्या राय ने यह फिल्म नहीं करने का फैसला किया और इस फिल्म में करीना कपूर को साइन कर लिया गया था।
यह बात सही है कि फिल्म बनाना आसान काम नहीं है। फिल्म बनाना बहुत मुश्किल होता है। फिल्मों के प्रोड्यूसर्स को इसमें स्टार्स के नखरे, लोकेशन, सेंसर बोर्ड जैसी तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ता है। एक फिल्म को बनाने के लिए सैकड़ों लोगों की मेहनत लगी होती है। बावजूद इसके कोई ना कोई गलती तो हो ही जाती है। ऐसे ही आपने कई फिल्में देखी होंगी मगर कुछ बार उनमें हुई गलतियों को आपने भी नोटिस नहीं किया होगा।
3 इडियट
शायद ही कोई होगा जिसने ‘3 इडियट’ एक बार ही देखी होगी। फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी से भी इस फिल्म में एक गलती हुई। फिल्म के एक सीन में आमिर खान अपने फ्रेंड्स के नाम बोर्ड पर लिखते हैं लेकिन जब उसे वो अंडर लाइन करते हैं तो उसकी हैण्डराइटिंग बदल जाती है।
सरफरोश
आपने कली को फूल बनते हुए तो कई बार देखा होगा लेकिन क्या कभी फूल को कली बनते हुए देखा है? अगर आपने नहीं देखा है तो फिल्म ‘सरफरोश’ के गाने ‘जो हाल दिल का इधर हो रहा है’ में आमिर को एक छोटी लड़की खिला हुआ गुलाब देती है, लेकिन अगले ही सीन में वो खिला हुआ गुलाब का फूल वापस कली बन जाता है।
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएँगे
फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएँगे’ तो काफी लोगों की फेवरेट फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। फिल्म के एक सीन में जब ट्रेन में पहली बार शाहरुख खान और काजोल की मुलाकात होती है, तब काजोल अपना खुला हुआ बैग फिर से पैक कर रही होती हैं। वो सभी जगह चेक करके अपना सामान पैक कर लेती है लेकिन अगले ही सीन में शाहरुख खान अपने पीछे से उनको उनका सामान लौटाते हैं।
कभी खुशी कभी गम
फिल्ममेकर करण जौहर की फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ तो उनकी बेस्ट फिल्मों में से गिनी जाती है। फिल्म में जब कहानी 1991 के दौर में चल रही होती है, तब एक सीन में अमिताभ ‘आती क्या खंडाला’ गाना गाते हैं। यह गाना फिल्म ‘गुलाम’ का है और ‘गुलाम’ 1998 में रिलीज हुई थी। भविष्यकाल का गाना भूतकाल में गा दिया।
धूम 3
टिकट खिड़की पर आँधी ले आने वाली फिल्म ‘धूम 3’ का कटरीना के बहुत खूबसूरत डांस वाला गाना ‘कमली’ तो आप सब ने कई बार देखा और सुना होगा। ‘कमली’ गाने में कैटरीना अपने कपड़े बदलती रहती हैं। सीन में क्या गलती हुई है वो तो आपको फोटो देखकर ही समझ आ गया होगा।
हम दिल दे चुके सनम
ऐश्वर्या और सलमान खान की जोड़ी वाली फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ तो लगभग सभी ने देखी होगी। ऐश्वर्या इस फिल्म में सलमान को ढूंढने के लिए इटली जाती हैं और फिल्म के एक सीन में वो ‘Széchenyi Chain Bridge’ पर दौड़ती हुई नज़र आती हैं। वैसे यह ब्रिज हंगरी में है, न की इटली में।
वैसे तो टीवी पर बहुत से सीरियल्स आते रहते हैं और इनमे से कुछ तो हमारे दिलो दिमाग में बस ही जाते हैं और ये हमें अच्छे खासे पसंद भी आते हैं मगर हर सीरियल की अपनी एक खासियत होती है और ये बात हम लोग बखूबी जानते और समझते हैं। इन सीरियल्स में कुछ एक किरदार तो छा से जाते हैं जैसे कृष्ण का सीरियल। आपको याद होगा आज से तकरीबन 12 साल पहले एक सीरियल आया था जिसका नाम था जय श्री कृष्णा और इसमें कृष्ण का रोल एक बड़ी ही प्यारी सी और छोटी सी बच्ची ने किया था।
उसके गोल मटोल सा चेहरा और बोलने का अंदाज इतना प्यारा था कि हर कोई उसे पसंद करने लगा था। अब इस बात को लगभग दस साल हो चुके हैं और बच्ची भी काफी बड़ी हो गयी है। हम बात कर रहे है धृति भाटिया की जिसने ये रोल प्ले किया था। धृति भाटिया की उम्र अभी पंद्रह साल से भी ज्यादा हो गई है और अब तो वो काफी ज्यादा बदल गयी है।
हालांकि अभी वह टीवी इंडस्ट्री से दूर हैं आपको बता दें धृति आईटीए की तरफ से लिटल वंडर ऑफ टीवी का अवार्ड भी जीत चुकी हैं जो उनकी लोकप्रियता में और भी ज्यादा इजाफा करने का काम करता है।
धृति अपने काम के चलते काफी पोपुलर हुई हैं बॉलीवुड के कई सितारे भी समय समय पर उससे मिलते रहते हैं। उम्मीद है की धृति जल्द ही टीवी पर दोबारा वापसी करेंगी। खैर जो भी है हम तो यही चाहते हैं कि धृति और भी ऊँचे रास्तो को पार करे और अपना टेलेंट दुनिया को दिखाए।