बिग बॉस 16 के घर में इस वक्त काफी ड्रामा और एंटरटेनमेंट चल रहा है। प्रतिस्पर्धियों के बीच अक्सर संवादहीनता की खबरें आती रहती हैं। साथ ही शो के कंटेस्टेंट्स लाइमलाइट में बने रहने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. शो के मेकर्स ने अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया है, जिसने दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है.

नए शो में अंकित गुप्ता को मिली एंट्री
दरअसल, आने वाले एपिसोड में एमसी स्टेन, शालीन भनोट और टीना दत्ता जैसे कंटेस्टेंट्स खुद को एलिमिनेशन से बचाने की कोशिश करते नजर आएंगे। जानकारी के मुताबिक अंकित गुप्ता को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। बिग बॉस से बाहर होने के बाद उन्हें एक नए शो में भी एंट्री मिल गई है.

अंकित जल्द ही चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे
ट्विटर पर अंकित गुप्ता के एलिमिनेशन को लेकर काफी चर्चा हो रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अंकित गुप्ता नए शो में नजर आएंगे. यहां उनके साथ रवि दुबे और सरगुन मेहता भी नजर आएंगे। बता दें कि अंकित को शो का प्रोमो शूट करने के लिए जल्द ही चंडीगढ़ जाना है।

प्रोमो शूट के बाद होगी विलेन की तलाश
प्रोमो शूट के तुरंत बाद शो की शूटिंग शुरू हो जाएगी। कहा जा रहा है कि अनिरुद्ध दवे को शो में खलनायक की भूमिका निभाने के लिए चुना गया है, जिसके लिए उनसे बात की जानी बाकी है। उन्हें जल्द ही खलनायक की भूमिका के लिए संपर्क किया जाएगा।
बिग बॉस शो में आने से पहले अंकित और प्रियंका चौधरी को उड़िया में देखा गया था। इसमें दोनों बतौर कपल अपना-अपना किरदार निभा रहे थे। हालांकि, दोनों को अक्सर बिग बॉस शो में लड़ते देखा गया था।

कई कंटेस्टेंट शामिल
बिग बॉस के वर्तमान कलाकारों में प्रियंका, अंकित, शिव ठाकरे, एमसी स्टेन, टीना दत्ता, श्रीजिता डे, सौंदर्या शर्मा, निमृत कौर अहलूवालिया, अर्चना गौतम, सुम्बुल तौकीर खान, शालीन भनोट, विकास मनकटला और साजिद खान शामिल हैं। शो में कुछ लोगों की वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हुई है.

12 फरवरी को होगा आखिरी एपिसोड शूट
हाल ही में, निर्माताओं ने घोषणा की कि शो को पांच और हफ्तों के लिए बढ़ा दिया गया है। बिग बॉस का आखिरी एपिसोड साल 2023 में 12 फरवरी को शूट किया जाएगा।