Connect with us

Bollywood

अलाया फर्नीचरवाला का वर्कआउट वीडियो हुआ वायरल..

Published

on

ऐक्ट्रेस अलाया फर्नीचरवाला ने भले ही एक ही फिल्म की हो लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं और अपने वीडियोज और फोटोज शेयर करती रहती हैं। लॉकडाउन के चलते शूटिंग्स बंद हैं और बॉलिवुड सिलेब्स अपने घर पर ही वर्कआउट कर रहे हैं। इसके साथ ही वीडियो और तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। अब अलाया फर्नीचरवाला ने अपने वर्कआउट का वीडियो शेयर किया है।

View this post on Instagram

To be honest, I’m someone that HATES home workouts. But it’s important to stay occupied and productive in a time like this. It’s important for us to nurture our health more than ever now. There are many workouts you can find online, based on what area of the body you want to focus on and what intensity level you want to train. Here’s the workout I’ve done here: – Skipping or Jogging on the spot (2 minutes) – Squat Hold (1 minute) – Squat Jump (3×10) – Push Ups / Knee Push Ups (3×10) – Superman Stretch (20 times) – Right Lunge (3×15) – Left Lunge (3×15) – Squat Side Step (3×15) – Plank (1 minute) – Side to Side Hip Dip (3×10) – Right Side Plank Dips (3×10) – Left Side Plank Dips (3×10) – Leg Raises (10 Full, 10 Low, 10 High) – Sitting Crunches (3×15) – Side Crunches (3×25 each side) – Bicycle Crunch (3×25 each side) – Hip Thrust (15 times) – Stretch Stretch and rest as often as you want between it! There’s no rush! Each body is different, do what feels right for you and do it at your own pace🤗 Lots of love to all of you! Stay home, stay safe.. and stay healthy😄

A post shared by Alaya F (@alaya.f) on

अलाया फर्नीचरवाला का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इसमें वह अलग स्टाइल में वर्कआउट करती नजर आ रही हैं। उनकी मुस्कुराहट आपका दिल जीत लेगी।

हाल ही में अलाया फर्नीचरवाला का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें योग करती नजर आई थीं और उन्होंने बताया था कि इस योग मुद्रा को करने के लिए कई बार कोशिश करने के बाद आखिरकार वह अपने प्रयास में सफल हुईं।

वर्कफ्रंट की बात करें अलाया फर्नीचरवाला ने डायरेक्टर नितिन कक्कड़ की फिल्म ‘जवानी जानेमन’ से डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान और तब्बू भी थीं। बता दें कि अलाया फर्नीचरवाला पूजा बेदी की बेटी हैं।

Bollywood

Pradeep Sarkar Passed Away: नहीं रहे परिणीता और मर्दानी जैसी बेहतरीन फिल्‍में बनाने वाले फिल्‍ममेकर प्रदीप सरकार

Published

on

By

मनोंरजन न्यूज डेस्क !!! परिणीता और मर्दानी जैसी संवेदनशील और दमदार फिल्में बनाने के लिए मशहूर राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और दिग्गज फिल्मकार प्रदीप सरकार का लंबी बीमारी के बाद शुक्रवार सुबह निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सरकार 67 साल के थे। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 4 बजे सांताक्रूज श्मशान घाट में किया जाएगा। उनके दोस्तों और सहयोगियों के अनुसार, उन्हें कल रात किडनी और संबंधित बीमारियों के लिए अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अजय देवगन, मनोज बाजपेयी, अशोक पंडित, नीतू चंद्रा-श्रीवास्तव, हंसल मेहता, नील नितिन मुकेश और अन्य जैसे प्रमुख बॉलीवुड दिग्गजों ने शोक व्यक्त किया। 1900 की शुरूआत में विज्ञापनों और संगीत वीडियो के साथ अपने मनोरंजन करियर की शुरूआत करते हुए, सरकार ने संजय दत्त, सैफ अली खान और विद्या बालन अभिनीत परिणीता (2005) के साथ एक निर्देशक के रूप में शुरूआत की। इन सालों में, उन्होंने लागा चुनरी में दाग (2007), लफंगे पांडे (2010), मर्दानी (2014), हेलीकॉप्टर ईला (2016) जैसी अन्य फिल्में बनाईं और सुपरहिट विधु विनोद चोपड़ा फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस (2003) का सह-संपादन किया। 2019 के बाद से, सरकार ने कोल्ड लस्सी और चिकन मसाला, अरेंज्ड मैरिज, फॉरबिडन लव, दुरंगा जैसी वेब सीरीज का निर्देशन भी किया है।

–आईएएनएस

पीके/एसकेपी

बाॅलीवुड न्यूज डेस्क !! 

Continue Reading

Bollywood

Parineeti Chopra ने आप नेता राघव चड्ढा संग किया डिनर और लंच, डेटिंग की अटकलें तेज

Published

on

By

मनोरंजन न्यूज डेस्क !!! बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा हाल ही में राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा के साथ देखी गईं। परिणीति पहले राजनेता के साथ डिनर पर गई थीं और गुरुवार को लंच डेट के लिए फिर से उनसे मिलीं। जहां दोनों ने पहले मुंबई के गोरेगांव इलाके में वेस्टिन होटल में डिनर किया, वहीं उन्होंने बांद्रा के एक रेस्टोरेंट में लंच किया। उनके लंच मीट-अप के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और इंटरनेट यूजर्स अनुमान लगा रहे हैं कि क्या उनके बीच कुछ चल रहा है। वीडियो में जहां राघव को अपनी कार में बैठे देखा जा सकता है, वहीं परिणीति को ब्लैक कैजुअल में देखा जा सकता है। वह रेस्तरां में तैनात पपराजी का अभिवादन करती हैं और फिर कार में बैठने के लिए आगे बढ़ती हैं। इस दौरान चड्ढा ने फॉर्मल शर्ट और पैंट पहन रखी थी। परिणीति चोपड़ा प्रियंका चोपड़ा जोनास की कजिन हैं, और वह साल 2011 से बॉलीवुड में काम कर रही हैं। परिणीति चोपड़ा ने अब तक के 12 साल के करियर में इशकजादे, लेडीज वर्सेस रिकी बहल, शुद्ध देसी रोमांस, हंसी तो फंसी, गोलमाल अगेन और संदीप और पिंकी फरार जैसी फिल्में की हैं। राघव पंजाब से राज्यसभा के सबसे कम उम्र के सांसद हैं।

–आईएएनएस

बाॅलीवुड न्यूज डेस्क !! 

एफजेड/एएनएम

Continue Reading

Bollywood

Vipul Shah की “नमस्ते लंदन” ने पूरे किए 16 साल, खास मौके पर शाह ने किया हैराने करने वाला खुलासा !

Published

on

By

मनोरंजन न्यूज डेस्क !!! विपुल अमृतलाल शाह के निर्देशन में बनी फिल्म नमस्ते लंदन के 16 साल पूरे होने पर उन्होंने फिल्म के बारे में बात की और बताया कि यह उनके लिए क्या खास है। उन्होंने फिल्म में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ के साथ काम करने को भी याद किया। नमस्ते लंदन एक पंजाबी लड़के और ब्रिटिश लड़की की कहानी है, जिसमें अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में हैं। इसमें सहायक भूमिकाओं में ऋषि कपूर, नीना वाडिया, जावेद शेख, उपेन पटेल और क्लाइव स्टैंडेन भी हैं। 2007 में रिलीज हुई इस फिल्म ने गुरुवार को 16 साल पूरे कर लिए। फिल्म को निर्देशन, कहानी और संगीत के लिए सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। विपुल, जिन्होंने आंखें, वक्त: द रेस अगेंस्ट टाइम, एक्शन रिप्ले जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है, साझा किया कि फिल्म में अक्षय और कैटरीना के साथ काम करना कैसा था। उन्होंने कहा : नमस्ते लंदन मेरे लिए एक बहुत ही खास फिल्म है। मैं हमेशा ऐसी कहानियां देने की कोशिश करता हूं जो वर्तमान पीढ़ी की बात करे और नमस्ते लंदन उनमें से एक थी। फिल्म के साथ मैंने प्यार की कल्पना करने के तरीके को फिर से परिभाषित करने की कोशिश की। यह अक्षय और कैटरीना की मुख्य भूमिका वाली एक शानदार यात्रा थी। 16 साल पूरे होने पर उन्होंने कहा, यह फिल्म आज अपने शानदार 16 साल गिन रही है, यह वास्तव में मेरे लिए और पूरी टीम के लिए संजोने का क्षण है, क्योंकि फिल्म को वैसा ही प्यार मिल रहा है, जैसा इसके रिलीज होने के समय मिला था।

–आईएएनएस

बाॅलीवुड न्यूज डेस्क !!!  

एसजीके/एएनएम

Continue Reading
Advertisement
Advertisement

Trending