Connect with us

Bollywood

मिया खलीफा से पहले इन 10 पोर्न स्टार्स ने छोड़ी इंडस्ट्री..

Published

on

इंडस्ट्री में कैमरा की चकाचौंध के पीछे आखिर क्या-क्या होता है ये बात भी उसमें काम करने वाले लोग ही जानते और समझते हैं. अगर बात एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री की हो तो ये बात हमेशा बोली गई है कि ये देखने में भले ही कैसी भी हो लेकिन इसके अपने डार्क सीक्रेट्स हैं. ऐसे में बहुत सी एक्ट्रेसेज हैं, जिन्होंने एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री को किसी ना किसी कारण से अलविदा कह दिया और फिर कोई दूसरा करियर चुना. आइए आपको इनके बारे में बताए.

ब्री ओल्सन

ब्री ने साल 2006 से लेकर 2011 तक लगभग 281 एडल्ट फिल्मों में काम किया था. इसके बाद उन्होंने एडल्ट इंडस्ट्री को अलविदा कह्लार हॉलीवुड फिल्मों में मेनस्ट्रीम एक्ट्रेस के तौर पर काम करना शुरू कर दिया. उन्होंने सेंटीपीड 3 जैसी फिल्मों में काम किया है. एडल्ट फिल्मों से नाता तोड़ने के बाद उन्होंने इंडस्ट्री की आलोचना की थी और एक एडल्ट स्टार्स के साथ जुड़ने वाले लांछन पर भी बातें कही थीं.

एशिया करेरा

सभी एडल्ट स्टार्स अपने करियर में कुछ और करने के लिए इंडस्ट्री को नहीं छोड़ते. कुछ को एक साधारण जिंदगी चाहिए होती है. फेमस स्टार एशिया करेरा ने साल 2003 में एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था. इसके बाद वे हाउसवाइफ बन गईं. साथ ही अपने बच्चों को पालने में समय लगाने लगीं.

जिजेल लीओन

जिजेल लीओन एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर स्टार्स में से एक हैं. उन्होंने एक साधारण नौकरी करने के लिए और साधारण जीवन जीने के लिए इंडस्ट्री को छोड़ दिया था. अब वे रियल एस्टेट एजेंट के तौर पर काम कर रही हैं.

ह्यूस्टन

साल 2012 में फेमस एडल्ट स्टार ह्यूस्टन ने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था. उन्हें एक मैगजीन ने सर्जरी से बना हुआ कार्टून बॉम्बशेल बुलाया गया था. बाद में ह्यूस्टन ने एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री के बारे में बड़े खुलासे किए थे.

लीसा एन

पॉपुलर स्टार लीसा एन ने लगभग 500 एडल्ट फिल्मों में काम किया था. साल 2014 में उन्होंने इंडस्ट्री को अलविदा कहा और स्पोर्ट्स रेडियो पर्सनालिटी बनीं. इसके बाद उन्होंने एक बूट कैंप की स्थापना की, जो महिलाओं और पुरुषों की इंडस्ट्री में जाने में मदद करता है.

मिया खलीफा

मिया ने साल 2015 में एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कहा था. उन्होंने अहज 3 महीनों के लिए ही इंडस्ट्री में काम किया, इसके बाद किनारा कर लिया. इसके बाद उन्होंने स्पोर्ट्स कमेंटेटर, वेब कैम मॉडल, सोशल मीडिया पर्सनालिटी सहित कई तरह के काम किए हैं. इस समय वे एडल्ट वेबसाइट्स से अपने वीडियो हटवाने की कोशिश में लगी हुई हैं.

रेलीन

रेलीन ने साल 2001 में  एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ दिया था और अपनी रियल एस्टेट कंपनी को खोला था. हालांकि आर्थिक दिक्कतों का सामने करने की वजह से वे एडल्ट फिल्मों में वापस आई थीं. इसके कुछ सालों बाद उन्होंने दोबारा इंडस्ट्री से किनारा कर लिया.

साशा ग्रे

साशा ने एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ टीवी इंडस्ट्री में जगह बना ली थी. इसके बाद उन्होंने अपना फीचर फिल्म डेब्यू फिल्म द गर्लफ्रेंड एक्सपीरियंस से किया. साथ ही उन्होंने कैनेडियन ब्लैक कॉमेडी हॉरर फिल्म स्मैश कट में भी काम किया है.

स्किन डायमंड

स्किन ने 2016 में एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था. उन्हें गाने लिखने और एक्टिंग का शौक था, जिसे पूरा करने के लिए वे एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री से आगे बढ़ गईं. इसके बाद उन्होंने अपने म्यूजिक प्रोजेक्ट को लॉन्च किया, जिसमें उन्होंने फायर नाम के गाने को गाया था. ये उनका पहला गाना था. इस गाने को स्किन ने अपने असली नाम रेलिन जॉय के नाम से रिलीज किया था.

सनी लियोनी

सनी लियोनी एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम हुआ करती थीं. उन्होंने ना सिर्फ एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में काम किया बल्कि अपनी खुद की फिल्में भी प्रोड्यूस कीं. हालांकि बाद में उन्होंने इंडस्ट्री को अलविदा कहकर बॉलीवुड में करियर बनाना सही समझा. सनी पहले रियलिटी शो बिग बॉस में नजर आई थीं. इसके बाद उन्होंने फिल्म जिस्म 2 से बॉलीवुड डेब्यू किया.

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bollywood

चार साल के ब्रेक के बाद टीवी पर वापसी कर रही है तारक मेहता की ये रिपोर्टर!

Published

on

By

मनोरंजन न्यूज़ डेस्क, रीटा रिपोर्टर बनकर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से लाइमलाइट लूटने वाली एक्ट्रेस प्रिया आहूजा ने कुछ साल पहले बेटे अरदास को जन्म दिया था और इस वजह से उन्होंने भी 4 साल का ब्रेक लिया था लेकिन अब वह वापसी कर रही हैं. छोटा पर्दा। उन्होंने इंटरव्यू में खुलासा किया है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में रीता रिपोर्टर की भूमिका निभाकर लोकप्रिय हुई प्रिया आहूजा राजदा एक बार फिर टीवी पर वापसी कर रही हैं। 4 साल के लंबे ब्रेक के बाद वह अपने फैन्स का मनोरंजन करने के लिए वापस आ रही हैं.

तारक मेहता की रीटा रिपोर्टर कर रही हैं 4 साल बाद वापसी, सई-विराट संग इस शो  में आएंगी नजर -

बेटे अरदास को जन्म देने के लिए उन्होंने एक्टिंग करियर से ब्रेक लिया था, लेकिन अब वह वापसी कर रही हैं और रोल भी छोटा नहीं है. उन्हें उचित स्क्रीन स्पेस दिया जाएगा। सवाल यह है कि वह क्या आ रही है। तो चलिए बताते हैं। दरअसल, प्रिया आहूजा राजदा स्टार प्लस के टॉप रेटेड सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ से दोबारा एंट्री कर रही हैं। इसमें वह हर्षद उर्फ सत्य अधिकारी की बहन का किरदार निभाएंगी। उनके किरदार का नाम मैडी होगा जो एक लावणी डांसर भी होगा। वह इस किरदार के लिए काफी उत्साहित हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी खुशी भी जाहिर की है।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah fame Rita Reporter aka Priya Ahuja kisses  husband Malav Rajda | TMKOC: डांस करते-करते रोमांटिक हो गईं रीटा रिपोर्टर, Taarak  Mehta के डायरेक्टर को कर दिया Lip

प्रिया आहूजा ने कहा- मैं सत्या (हर्षद अरोड़ा) की बहन का किरदार निभा रही हूं। मैं इस किरदार को निभाने के लिए बहुत उत्साहित हूं। वह एक लावणी नृत्यांगना हैं। उनके परिवार में सभी डांसर भी हैं। मैं 4 साल बाद डेली सोप में वापस आकर बहुत उत्साहित हूं। मुझे नहीं लगता कि इतने बड़े शो का हिस्सा बनने के बाद मैं कुछ और बेहतर की उम्मीद कर सकता हूं। मैं इस शो के लिए बहुत खुश और आभारी हूं।

Priya Ahuja:क्या अपने पति की वजह से शो से नदारद हैं रीटा रिपोर्टर? एक्ट्रेस  ने खुद दिया जवाब - Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma: Priya Ahuja Talks About  Her Role Rita Reporter

जब अभिनेत्री प्रिया आहूजा से पूछा गया कि क्या वह पहले दिन नर्वस थीं, तो उन्होंने कहा, मैं कभी भी पूरी तरह से ब्रेक पर नहीं थी क्योंकि मैं तारक मेहता (टीएमकेओसी) रुक-रुक कर कर रही थी। तो ऐसा नहीं है कि मैंने कैमरे का सामना करना छोड़ दिया, कोई घबराहट नहीं थी। लेकिन हां 4 साल बाद यह मेरा पहला डेली सोप है इसलिए मैं थोड़ा नर्वस जरूर था। लेकिन टीम बहुत अच्छी है। सभी बहुत सकारात्मक हैं और वे सभी के साथ अच्छे हैं। मदद कर रहे हैं। सीरियल में लावणी डांस पर प्रिया आहूजा ने कहा, ‘मैंने अपनी जिंदगी में कभी लावणी नहीं की, लेकिन मैं इस रोल के लिए बेताब हूं। आइए देखें कि यह कितना अच्छा निकला। मैं अपनी डिलीवरी के 4 साल बाद काम कर रही हूं। बेशक, मैं तारक मेहता कर रहा था। लेकिन एक बेहतरीन डेली सोप के लिए लगातार शूटिंग कर रहे मेरे पति मालव मुझसे ज्यादा खुश हैं।

Continue Reading

Bollywood

स्वरा भास्कर ने लाहौर का लहंगा पहन महफ़िल में लगायी आग, दिल दे बैठे फेंस

Published

on

By

मनोरंजन न्यूज़ डेस्क, स्वरा भास्कर, फहद अहमद शादीशुदा हैं। इस जोड़े ने 6 जनवरी, 2023 को कोर्ट में शादी का रजिस्ट्रेशन कराया था। उनके पारंपरिक विवाह समारोह की शुरुआत 11 मार्च को हल्दी की रस्म, मेहंदी, संगीत और कव्वाली से हुई। 19 मार्च को दूल्हे के घरवालों ने स्वरा और फहद का वलीमा रखा था. इसमें सिर्फ उनके दोस्तों को ही इनवाइट किया गया था। स्वरा भास्कर ने अपनी शादी में पाकिस्तानी डिजाइनर का खूबसूरत लहंगा पहना था। यह पाकिस्तान और दुबई होते हुए भारत पहुंचा, जिसके बाद इसे मुंबई से दिल्ली और फिर बरेली पहुंचाया गया।

लाहौर से चला दुबई-मुंबई-दिल्ली होते हुए बरेली पहुंचा स्वरा का लहंगा, इसमें  ये चीजें है खास

स्वरा भास्कर ने अपने ट्वीट में ड्रेस की डिटेल्स शेयर करते हुए नई क्लोज-अप तस्वीरें पोस्ट की हैं। अभिनेत्री ने पाकिस्तानी डिजाइनर का शुक्रिया अदा किया और अपने पहनावे के पीछे उनकी कड़ी मेहनत की प्रशंसा की। उसने साझा किया कि उसका वलीमा लहंगा लाहौर से मंगवाया गया था। वहीं स्वरा भास्कर ने इस बात का भी खुलासा किया है कि कैसे लाहौर की एक पाकिस्तानी डिजाइनर ने उनके वलीमा आउटफिट पर एक खास संदेश उकेरा। निल बट्टे सन्नाटा अभिनेत्री ने अपने वलीमा के लिए पाकिस्तानी डिजाइनर अली जीशान द्वारा डिजाइन किया गया एक भारी लहंगा चुना।

स्वरा भास्कर रिसेप्शन में पाकिस्तानी लहंगा पहनने पर हुईं ट्रोल, यूजर्स  बोले- 'देश में लहंगे की कमी हो गई क्या' | swara bhasker brutually trolled  for wearing ...

एक नए ट्विटर नोट में, स्वरा ने डिजाइनर को धन्यवाद दिया और बताया कि कैसे उनका पहनावा लाहौर से आया था। स्वरा भास्कर ने यह भी बताया कि कैसे डिजाइनर ने इसमें अपने हुनर का इस्तेमाल किया। स्वरा ने अपने मैसेज में कहा कि वह ड्रेस डिजाइनर अली जीशान को लंबे समय से जानती हैं। जब उन्होंने वलीमा के लिए उनके द्वारा डिजाइन किया गया लहंगा पहनने का फैसला किया तो वह उनसे मिले। इस दौरान उनकी मेहमाननवाजी ने मुझे काफी प्रभावित किया।

Swara Bhaskar Wear Pakistani Lehenga on Reception

Continue Reading

Bollywood

सुहाना खान ने ट्रांसपेरेंट गाउन पहनकर लोगों पर ढहाया कहर, लोगों के छूटे पसीने

Published

on

By

मनोरंजन न्यूज़ डेस्क, शाहरुख खान की बेटी सुहाना उन स्टार किड्स में से एक हैं जिनके बारे में लोग ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं। सुहाना ने भले ही अभी बॉलीवुड में एंट्री नहीं की हो लेकिन फैन फॉलोइंग के मामले में वह बड़े-बड़े स्टार्स को भी मात देती हैं. बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना खान ने भले ही अभी बॉलीवुड में डेब्यू नहीं किया हो, लेकिन वह लगातार खबरों में बनी रहती हैं। फैन फॉलोइंग के मामले में भी सुहाना बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेसेस को कड़ी टक्कर देती हैं।

सुहाना खान को ज्यादा टाइट ड्रेस पेहेनना पड़ा भरी, गाड़ी से उतरकर ड्रेस को  करने लगी थी और सबके सामने हो गई oops moment का शिकार

सुहाना अपने स्टाइल और लुक्स को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। अक्सर उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल होती रहती हैं। इसी बीच उनकी एक लेटेस्ट तस्वीर ने इंटरनेट का तापमान बढ़ा दिया है। सुहाना की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। अब तक इन तस्वीरों को बार-बार देखा जा रहा है.सुहाना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं।

सुहाना खान ने ट्रांसपेरेंट ड्रेस में दिखाया ऐसा मैजिक, अनन्या हुईं फिदा |  Shahrukh Khan Daughter Suhana Khan Look Super Glamorous In White Transparent  Dress Photos Viral On Social Media – TV9 ...

इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि उन्होंने व्हाइट स्ट्रिंग्स वाला मैक्सी गाउन पहना हुआ है। इस ड्रेस के साथ सुहाना का मेसी हेयरस्टाइल उनके लुक को और भी हॉट बना रहा है. वह अलग-अलग अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं। उनका हर अंदाज फैंस को दीवाना बना रहा है. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में ‘हाय…’ लिखा है। इसके साथ ही हाय इमोजी का भी इस्तेमाल किया गया है।

Shahrukh Khan Daughter Suhana Khan Looked superhot in saree at manish  malhotra diwali party | Suhana Khan: दिवाली पार्टी में शाहरुख खान की बेटी ने  ढाया कहर, छोटे से ब्लाउज में लगीं

बता दें, सुहाना खान जल्द ही जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म में सुहाना (वेरोनिका लोव्स) हैं, जबकि खुशी कपूर (बेटी कपूर) की भूमिका में नजर आएंगी। इनके अलावा फिल्म में अगस्त्य नंदा मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। टाइगर बेबी और ग्राफिक इंडिया के बैनर तले ‘द आर्चीज’ का निर्माण जोया अख्तर, रीमा कागती और शरद देवराजन कर रहे हैं।

Continue Reading
Advertisement
Advertisement

Trending