Connect with us

Bollywood

अदा शर्मा ने मां के साथ योगा मूव्स करते हुए बनाया मजेदार वीडियो..

Published

on

अपनी मस्ती भरी अदाओं से हमेशा से लोगों का दिल जीतने वालीं अदा शर्मा इस मदर्स डे अपने फैंस के लिए स्पेशल वीडियो लेकर आई हैं। अदा ने इस खास दिन की बधाई देते हुए अपनी मां के साथ एक मजेदार वीडियो शेयर किया है।

अदा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो पैरों का इस्तेमाल करते हुए कुछ दिलचस्प योगा मूव्स कर रही हैं। हालांकि वीडियो के आखिर में पता चलता है कि कठिन मूव्स करने वाले पैर उनके नहीं बल्कि उनकी मां के थे।

मां के साथ क्यूट वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस लिखती हैं, सभी मोमीज को हैप्पी मदर्स डे, लेकिन मेरी मां मजबूत, बेस्ट, खूबसूरत, फ्लेक्सिबल, वफादार और जल्दी पकाने वाली हैं हो सकता है आपकी मां अच्छी कुक हों मगर मेरी मां की स्पीड अच्छी है अपने जीन्स देने के लिए शुक्रिया मां।

सोशल मीडिया में एक्टिव अदा शर्मा अक्सर अपनी मां के साथ मजेदार तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती हैं। इससे पहले भी उन्होंने मां के साथ खूबसूरत सेल्फी शेयर की थी।

View this post on Instagram

TAG all your friends who should eat this Khayali Pulao 😁😁😁Or someone who wants to lose weight . . In a lot of my recent interviews I've said I think I've lost weight in this lockdown because I'm eating my own cooking … If you want to lose weight u should try this recipe ♥️ . . . The cuckoo was on chutti today and the kites wanted to be part of the video so that's the screeching whistling sound u can hear #happysunday #nowyouknowwhyiwantamanwhomakesrounddosas #100yearsofAdahsharma #1920to2020 #cookingvideo #cookinginquarantine #corona #adahsharma #imadethechefshatwithleftoverpaintingcanvasandbubblewrapthatwaslyingathome #ifyoureadallthehashtagsiwillreplytoyourcommentbutyouhavetoproveyoudidbymakingupanotherlonghashtag

A post shared by Adah Sharma (@adah_ki_adah) on

Bollywood

Pradeep Sarkar Passed Away: नहीं रहे परिणीता और मर्दानी जैसी बेहतरीन फिल्‍में बनाने वाले फिल्‍ममेकर प्रदीप सरकार

Published

on

By

मनोंरजन न्यूज डेस्क !!! परिणीता और मर्दानी जैसी संवेदनशील और दमदार फिल्में बनाने के लिए मशहूर राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और दिग्गज फिल्मकार प्रदीप सरकार का लंबी बीमारी के बाद शुक्रवार सुबह निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सरकार 67 साल के थे। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 4 बजे सांताक्रूज श्मशान घाट में किया जाएगा। उनके दोस्तों और सहयोगियों के अनुसार, उन्हें कल रात किडनी और संबंधित बीमारियों के लिए अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अजय देवगन, मनोज बाजपेयी, अशोक पंडित, नीतू चंद्रा-श्रीवास्तव, हंसल मेहता, नील नितिन मुकेश और अन्य जैसे प्रमुख बॉलीवुड दिग्गजों ने शोक व्यक्त किया। 1900 की शुरूआत में विज्ञापनों और संगीत वीडियो के साथ अपने मनोरंजन करियर की शुरूआत करते हुए, सरकार ने संजय दत्त, सैफ अली खान और विद्या बालन अभिनीत परिणीता (2005) के साथ एक निर्देशक के रूप में शुरूआत की। इन सालों में, उन्होंने लागा चुनरी में दाग (2007), लफंगे पांडे (2010), मर्दानी (2014), हेलीकॉप्टर ईला (2016) जैसी अन्य फिल्में बनाईं और सुपरहिट विधु विनोद चोपड़ा फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस (2003) का सह-संपादन किया। 2019 के बाद से, सरकार ने कोल्ड लस्सी और चिकन मसाला, अरेंज्ड मैरिज, फॉरबिडन लव, दुरंगा जैसी वेब सीरीज का निर्देशन भी किया है।

–आईएएनएस

पीके/एसकेपी

बाॅलीवुड न्यूज डेस्क !! 

Continue Reading

Bollywood

Parineeti Chopra ने आप नेता राघव चड्ढा संग किया डिनर और लंच, डेटिंग की अटकलें तेज

Published

on

By

मनोरंजन न्यूज डेस्क !!! बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा हाल ही में राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा के साथ देखी गईं। परिणीति पहले राजनेता के साथ डिनर पर गई थीं और गुरुवार को लंच डेट के लिए फिर से उनसे मिलीं। जहां दोनों ने पहले मुंबई के गोरेगांव इलाके में वेस्टिन होटल में डिनर किया, वहीं उन्होंने बांद्रा के एक रेस्टोरेंट में लंच किया। उनके लंच मीट-अप के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और इंटरनेट यूजर्स अनुमान लगा रहे हैं कि क्या उनके बीच कुछ चल रहा है। वीडियो में जहां राघव को अपनी कार में बैठे देखा जा सकता है, वहीं परिणीति को ब्लैक कैजुअल में देखा जा सकता है। वह रेस्तरां में तैनात पपराजी का अभिवादन करती हैं और फिर कार में बैठने के लिए आगे बढ़ती हैं। इस दौरान चड्ढा ने फॉर्मल शर्ट और पैंट पहन रखी थी। परिणीति चोपड़ा प्रियंका चोपड़ा जोनास की कजिन हैं, और वह साल 2011 से बॉलीवुड में काम कर रही हैं। परिणीति चोपड़ा ने अब तक के 12 साल के करियर में इशकजादे, लेडीज वर्सेस रिकी बहल, शुद्ध देसी रोमांस, हंसी तो फंसी, गोलमाल अगेन और संदीप और पिंकी फरार जैसी फिल्में की हैं। राघव पंजाब से राज्यसभा के सबसे कम उम्र के सांसद हैं।

–आईएएनएस

बाॅलीवुड न्यूज डेस्क !! 

एफजेड/एएनएम

Continue Reading

Bollywood

Vipul Shah की “नमस्ते लंदन” ने पूरे किए 16 साल, खास मौके पर शाह ने किया हैराने करने वाला खुलासा !

Published

on

By

मनोरंजन न्यूज डेस्क !!! विपुल अमृतलाल शाह के निर्देशन में बनी फिल्म नमस्ते लंदन के 16 साल पूरे होने पर उन्होंने फिल्म के बारे में बात की और बताया कि यह उनके लिए क्या खास है। उन्होंने फिल्म में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ के साथ काम करने को भी याद किया। नमस्ते लंदन एक पंजाबी लड़के और ब्रिटिश लड़की की कहानी है, जिसमें अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में हैं। इसमें सहायक भूमिकाओं में ऋषि कपूर, नीना वाडिया, जावेद शेख, उपेन पटेल और क्लाइव स्टैंडेन भी हैं। 2007 में रिलीज हुई इस फिल्म ने गुरुवार को 16 साल पूरे कर लिए। फिल्म को निर्देशन, कहानी और संगीत के लिए सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। विपुल, जिन्होंने आंखें, वक्त: द रेस अगेंस्ट टाइम, एक्शन रिप्ले जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है, साझा किया कि फिल्म में अक्षय और कैटरीना के साथ काम करना कैसा था। उन्होंने कहा : नमस्ते लंदन मेरे लिए एक बहुत ही खास फिल्म है। मैं हमेशा ऐसी कहानियां देने की कोशिश करता हूं जो वर्तमान पीढ़ी की बात करे और नमस्ते लंदन उनमें से एक थी। फिल्म के साथ मैंने प्यार की कल्पना करने के तरीके को फिर से परिभाषित करने की कोशिश की। यह अक्षय और कैटरीना की मुख्य भूमिका वाली एक शानदार यात्रा थी। 16 साल पूरे होने पर उन्होंने कहा, यह फिल्म आज अपने शानदार 16 साल गिन रही है, यह वास्तव में मेरे लिए और पूरी टीम के लिए संजोने का क्षण है, क्योंकि फिल्म को वैसा ही प्यार मिल रहा है, जैसा इसके रिलीज होने के समय मिला था।

–आईएएनएस

बाॅलीवुड न्यूज डेस्क !!!  

एसजीके/एएनएम

Continue Reading
Advertisement
Advertisement

Trending