Connect with us

Bollywood

घर बैठे-बैठे अमिताभ बच्चन ने देश के सभी सिनेमाई सितारों के साथ मिलकर बना डाली शॉर्ट फिल्म..

Published

on

भारतीय कलाकारों ने ‘फैमिली’ नाम की शॉर्ट फिल्म से लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के मायने समझाए हैं।

देश में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सरकार की तरफ से लगाया गया लॉकडाउन जारी है। पूरे देश में इसका असर भी देखा जा रहा है लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग हैं जो स्थिति की गंभीरता को नहीं समझ रहे हैं। ऐसे ही लोगों को समझाने के लिए कई बॉलीवुड सेलेब्स ने हाथ मिलाया है। देश के कई स्टार्स ने एकजुट होकर एक शॉर्ट फिल्म बनाई है।

इस शॉर्ट फिल्म में बॉलीवुड ही नहीं, टॉलीवुड और दूसरे राज्यों के सिनेमाई सितारे भी एक साथ दिख रहे हैं। इस वीडियो मे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन , जिनके खोए चश्मे को ढूंढने का जिम्मा रणबीर कपूर, आलिया भट्ट से लेकर चिरंजीवी और रजनीकांत तक ने उठा लिया है। इस वीडियो को अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है।

एक बेहद शानदार कॉन्सेप्ट पर बने इस वीडियो में अमिताभ बच्चन के साथ-साथ रजनीकांत , चिरंजीवी, आलीया भट्ट , प्रियंका चोपड़ा और रणबीर कपूर  दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में एक्टर्स अपने ही अंदाज में सोशल डिस्टेंसिंग का मैसेज दे रहे हैं। सोनी टीवी ने इस 4 मिनट के वीडियो को साझा करते हुए कोरोना वायरस के खिलाफ एक नई मुहिम की शुरुआत की है, जिसमें पूरा सिनेमाजगत एक साथ खड़ा नजर आ रहा है।

अमिताभ बच्चन की इस शॉर्ट फिल्म का नाम ‘फैमिली’ रखा गया है, जिसमें बिग बी के खोए चश्मे को पूरा बॉलीवुड ढूंढ रहा है। चश्मा ढूंढते हुए अमिताभ बच्चन ने अपने फैंस को ये आश्वासन दिया है कि घबराने की जरुरत नहीं है… ये समय जल्द ही बीत जाएगा। वीडियो के आखिर में अमिताभ ने इस बात का खुलासा भी किया कि सब सितारों ने अपने अपने घरों पर इस वीडियो की शूटिंग की है ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जा सके।

View this post on Instagram

A short film shot across cities within the nation…featuring my colleagues from the Indian film industry…each one of us putting our individual pieces together from the safety of our respective homes. All this with ONE aim and ONE simple message… #StayHomeStaySafe. This film which transcends the borders of region and language, was also created to raise funds for our extended family, who are the backbone of the entertainment industry…the technicians and assistants who work on a daily wage. This is for them. Thank you @amitabhbachchan for bringing us together (virtually and with #SocialDistancing in place) and making this happen. We are one and we shall overcome! @aliaabhatt @rajinikanth @chiranjeevikonidela @mammootty @mohanlal @prosenstar #RanbirKapoor #ShivaRajkumar #PrasoonPandey @diljitdosanjh @sonalee18588

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

वीडियो के अंत में अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस की मार झेल रहे गरीब मजदूरों के बारे में भी बात की है। अमिताभ बच्चन ने फैंस से अपनी शॉर्ट फिल्म को ज्यादा से ज्यादा देखने और शेयर करने के बात कही क्योंकि इस वीडियो के जरिए बॉलीवुड फंड जमा कर रहा है। इस फंड का इस्तेमाल मजूदरों के लिए किया जाएगा।

बता दें, शॉर्ट फिल्म ‘फैमिली’ का तानाबाना प्रसून पांडे ने रचा है, जिसमें देश के सुपरस्टार अपनी-अपनी भाषा में सोशल डिस्टेंसिंग के मुद्दे पर बात करते दिख रहे हैं। वीडियो में अमिताभ बच्चन, प्रियंका चोपड़ा, रणबीर कपूर और दिलजीत दोसांझ हिंदी बोलते दिख रहे हैं तो वहीं रजनीकांत तमिल, मोहनलाल और ममूटी मलयालम, चिरंजीवी तेलगू में बात करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में आगे कन्नड़ भाषा के कलाकार राजकुमार और बंगाली के स्टार्स सोनाली कुल्कर्णी और प्रोसेनजीत चटर्जी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के मायने बता रहे हैंं।

अमिताभ बच्चन की इस शॉर्ट फिल्म को देखकर प्रधानमंत्री मोदी भी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए हैं। पीएम मोदी ने सोनी टीवी के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा है, ‘आप दूर रहकर भी सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे से जुड़े रह सकते हैं। संदेश देने का ये तरीका वाकई काबिल-ए-तारीफ है। आप सब लोगों को एक बार यह शॉर्ट फिल्म जरुर देखनी चाहिए।’

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bollywood

44 की उम्र में भी क़याम है ‘रॉकस्टार’ फेम एक्ट्रेस का जलवा, साबित करती हैं नरगिस फाखरी की ये खूबसूरत तस्वीरें

Published

on

By

फिल्म ‘रॉकस्टार’ से बॉलीवुड में तहलका मचाने वाली एक्ट्रेस नरगिस फाखरी का जन्म 20 अक्टूबर 1979 को न्यूयॉर्क में हुआ था। नरगिस के पिता मोहम्मद फाखरी ने नरगिस की मां मैरी फाखरी को तलाक दे दिया था। तलाक के कुछ साल बाद ही मोहम्मद फाखरी का नि’धन हो गया था। नरगिस के पिता पाकिस्तानी थे और एक्ट्रेस के पास अमेरिकी नागरिकता है, जिसके चलते वो खुद को ग्लोबल सिटिजन बताती हैं।

फिल्मों में आने से पहले नरगिस ने मात्र 16 साल की उम्र में ही मॉडल के तौर पर अपने करियर की शुरुआत कर दी थी। साल 2004 में वो अमेरिका नेक्स्ट टॉप मॉडल में भी नजर आईं। इसके बाद साल 2009 में नरगिस को ज्यादा फेम तब मिला जब वो किंगफिशर कैलेंडर में नजर आईं। किंगफिशर कैलेंडर से उन्हें इतनी लोकप्रियता मिली कि फिल्ममेकर इम्तियाज अली का ध्यान उनपर गया और उन्होंने फिल्म ‘रॉकस्टार’ के लिए नरगिस को एक्टर रणबीर कपूर के अपोजिट साइन कर लिया।

वहीं नरगिस की फिल्म ‘रॉकस्टार’ रिलीज के साथ ही काफी हिट हुई और नरगिस अपनी पहली ही से बॉलीवुड में छा गई थीं। फिल्म में नरगिस के रोल को दर्शकों ने दिल खोलकर प्यार दिया।

इसके बाद नरगिस ‘हाउसफुल 3’, ‘मद्रास कैफे’, ‘मैं तेरा हीरो’, जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। नरगिस के करियर में कई उतार-चढ़ाव आए लेकिन इसके बाद भी वो बिना रुके आगे बढ़ती रही हैं।

नरगिस का एक्टर उदय चोपड़ा के साथ लंबा रिलेशनशिप रहा लेकिन दोनों ने कभी भी खुलकर अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया। बताया जाता है कि दोनों ने एक दूसरे को करीब 2 साल तक डेट किया। दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं टिक पाया और दोनों का ब्रेकअप हो गया। ब्रेकअप से नरगिस काफी टूट गईं। कहा जाता है कि नर्गिस अपने ब्रेकअप से इतनी परेशान हुईं कि उन्होनें उसी रात देश और बॉलीवुड छोड़ दिया।

जब साल 2016 में नरगिस फाखरी अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘हाउसफुल 3’ के प्रमोशन में बिजी चल रही थीं, तब एक रात अचानक खबर आई कि नरगिस ने रातों-रात देश छोड़ दिया है और वह अमेरिका चली गई हैं। हालांकि नरगिस को लेकर कई बातें फैली। खबरें थी कि उदय चोपड़ा से ब्रेकअप बाद वो डिप्रेशन में चली गई थीं जिसकी वजह से उन्होंने देश छोड़ने का फैसला किया।

हालांकि बाद में नरगिस ने बताया कि वो आर्सेनिक और लीड पॉय’जनिंग नाम की बीमारी से जूझ रही थीं जिसकी वजह से उन्हें देश छोड़कर जाना पड़ा। विदेश में नरगिस ने आयुर्वेद पर बेस्ड नैचुरोपैथी से इलाज किया और वो ठीक हो गईं। हालांकि नर्गिस का यूं बॉलीवुड छोड़ कर जाने की वजह अब तक सामने नहीं आई है। क्यास तो ये भी लगाया जाता है कि नर्गिस ने बॉलीवुड इसलिए छोड़ दिया क्योंकि उन्हें अच्छे प्रोजेक्ट्स नहीं मिल रहे थे।

नरगिस ने साल 2017 में अमेरिकन डायरेक्टर Matt Alonzo को डेट करना शुरू किया था। दोनों दिसंबर 2017 से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और लॉस एंजेलिस में लिव-इन में रहते थे, लेकिन बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया और वो अलग हो गए।

वही नरगिस इस वक्त अमेरिकन शेफ जस्टिन सैंटोस के साथ रिलेशनशिप को लेकर खबरों में हैं। नरगिस कैलिफोर्निया में रहती हैं, वहीं जस्टिन न्यूयॉर्क में रह रहे हैं। हालांकि, दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।

फिलहाल नरगिस फाखरी अभी फिल्मों से दूरी बनाए हुए हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस आज भी अपनी तस्वीरों और वीडियो के जरिए तहलका मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं।

नरगिस फाखरी अपनी ग्लैमरस अदाओं की वजह से अक्सर ही सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होती हैं। नरगिस के फैन्स की संख्या 7 मिलियन से ज्यादा है जो उनकी तस्वीरों पर दिल खोलकर लाइक्स लुटाते हैं।

नरगिस फाखरी कभी वेस्टर्न तो कभी ट्रेडिशनल लुक की वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। नरगिस के हर स्टाइल को लोग काफी पसंद करते हैं।

Continue Reading

Bollywood

अपने डूबते करियर में इन अभिनेत्रियों ने लिया बोल्ड अंदाज़ का सहारा!

Published

on

By

बॉलीवुड में अक्सर नए कलाकार फेमस होने के लिए शुरू में बोल्ड लुक का सहारा लेते हैं और इन्हें ऐसे बोल्ड सीन का फायदा भी मिलता है और अक्सर कई अभिनेत्रियों का करियर चल पड़ता है, लेकिन फ़िल्मी इतिहास में ऐसे भी कई किस्से देखने को मिले हैं जब अपने ढलते करियर को बचाने के लिए कई एक्ट्रेस ने बोल्ड कंटेंट का सहारा लिया है। आज हम ऐसे ही कुछ एक्ट्रेस के नाम बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपने डूबते करियर में बोल्ड अंदाज़ का सहारा लिया था।

रेखा

बॉलीवुड की बहुत ही सम्मानित एक्ट्रेस रेखा ने भी अपने ढलते करियर को बचाने के लिए काफी रोमांटिक फिल्म का सहारा लिया था और ये अपने से कई साल छोटे एक्टर अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ में बोल्ड अंदाज़ में इश्क लड़ाती नजर आई थी जबकि उस वक़्त रेखा की उम्र 42 साल थी। वैसे भी रेखा कई फिल्मों में बोल्ड सीन दे चुकी हैं।

रानी मुखर्जी

रानी मुखर्जी ने कई फिल्मों में बोल्ड सीन दिए हैं। लेकिन साल 2000 में आई उनकी फिल्म ‘हे राम’ में उन्होंने कमल हसन के साथ कई सीन दिए थे। इसके एक किस सीन पर काफी विवाद भी हुआ था क्योंकि फिल्म का नाम ‘हे राम’ था।

तब्बू

जब तब्बू 35 साल की थी और तब्बू को बॉलीवुड में फिल्में नहीं मिल रही थी तो तब्बू ने साल 2003 में रिलीज़ हुई तमिल फिल्म ‘राजा लिलाई’ में एक काफी रोमांटिक सीन किया था। इसके अलावा भी तब्बू ने कई फिल्मों में बोल्ड सीन दिए हैं।

रवीना टंडन

फेमस बॉलीवुड हीरोइन रवीना का करियर कुछ ज्यादा नहीं चल पाया। लेकिन जब साल 2002 में रवीना का करियर ख़त्म होने जा रहा था तो उन्होंने फिल्म ‘अग्निवर्षा’ में चिरंजीवी के साथ कुछ बोल्ड सीन किये थे। इसके अलावा भी रवीना टंडन भी कई फिल्मों में अपने बोल्ड अंदाज़ में नजर आ चुकी हैं।

Continue Reading

Bollywood

वेब सीरीज ‘मस्तराम’ से मशहूर हुई Kenisha Awasthi की ये तस्वीरें देख रह जायेंगे दंग!

Published

on

By

वेब सीरीज ‘मस्तराम’ में मिस टीचर/रीटा की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस केनिशा अवस्थी (Kenisha Awasthi) इन दिनों अपनी तस्वीरों के चलते एक बार फिर सुर्ख़ियों में छाई हुई हैं। एक्ट्रेस केनिशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। फैन्स उनकी तस्वीरों को काफी पसंद करते हैं जिसके चलते ये सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं।

केनिशा ने साल 2020 में नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज़ ‘हमसुख’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, जिसके बाद साल 2020 में ही कनिशा एमएक्स प्लेयर वेब-सीरीज़ ‘मस्तराम’ और ‘रक्तांचल’ में भी दिखाई दीं, लेकिन केनिशा को बड़ी सफलता एमएक्स प्लेयर वेब सीरीज ‘मस्तराम’ में मिस टीचर/रीटा की भूमिका निभाकर मिली। हाल ही में केनिशा फिल्म ‘द इनकंप्लीट मैन’ में भी दिखाई दी थीं।

31 मार्च 1993 को मुंबई में जन्मीं केनिशा अवस्थी ने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट जॉन्स स्कूल, मुंबई से की और श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की। केनिशा अवस्थी का असली नाम पंखुड़ी अवस्थी है।

केनिशा अवस्थी ने बहुत कम उम्र में बतौर मॉडल अपना करियर शुरू किया और कई फैशन शो किए। केनिशा ब्रांड एंडोर्समेंट भी करती हैं। केनिशा नेरोलैक, उबर आदि जैसे ब्रांडों के कई टेलीविजन विज्ञापनों में नजर आ चुकी हैं।

फिल्मों और वेब सीरीज के अलावा केनिशा कई टीवी शोज का हिस्सा भी बन चुकी हैं। केनिशा टीवी शोज ‘रजिया सुल्तान’ में रजिया, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में वेदिका अग्रवाल और ‘सूर्यपुत्र कर्ण’ में द्रौपदी की भूमिका में नजर आई थीं।

केनिशा ने ‘KInc Kenisha Inclusive’ नाम से अपना YouTube चैनल शुरू किया, जहां वह म्यूजिक और डांस वीडियोज़ अपलोड करती रहती हैं। केनिशा बतौर मॉडल ‘बोलना’ और ‘Grind’ जैसे कई म्यूजिक वीडियो में भी दिखाई दे चुकी हैं।

एक्टिंग और मॉडलिंग के अलावा केनिशा एक बेहतरीन सिंगर, TEDx स्पीकर और डांसर भी हैं।

Continue Reading

Trending

Copyright © 2019 CELEBXBOX. Partner : Gini Jony