मनोरंजन न्यूज़ डेस्क, 90 के दशक में कोहराम मचाने वाली माधुरी दीक्षित-करिश्मा कपूर समेत कई बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं! दुनिया इन हसीनाओं की दीवानी थी और ये उस दौर की टॉप एक्ट्रेसेस मानी जाती थीं। अच्छी फीस लेने वाली ये एक्ट्रेसेस 90 के दशक में बॉलीवुड की चमक थीं। आपको बता दें कि इनमें से दो आज भी लगातार फिल्में कर रही हैं और दीपिका-कैटरीना-आलिया जैसी टॉप एक्ट्रेसेस को कड़ी टक्कर दे रही हैं। आज दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, कृति सेनन और जाह्नवी कपूर जैसी अभिनेत्रियों का जमाना है, लेकिन 90 के दशक में माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर (करिश्मा कपूर) जैसी खूबसूरती की भरमार थी! आइए एक नजर डालते हैं 90 के दशक की टॉप अभिनेत्रियों पर. माधुरी दिक्षित बॉलीवुड की ‘धक धक गर्ल’ एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने 1984 में डेब्यू किया था और 90 के दशक में एक्ट्रेस ‘हम आपके हैं कौन’, ‘दिल तो पागल है’, ‘दिल’, ‘बेटा’, ‘राजा’ जैसी फिल्मों में नजर आईं और ‘खलनायक’ जैसी कई फिल्मों में नजर आए। रिपोर्ट्स की मानें तो उस वक्त माधुरी को करीब 50 लाख की फीस का सामना करना पड़ रहा था।

पुनीत तबस्सुम उर्फ तब्बू की पहली फिल्म 1980 में रिलीज हुई थी और उन्होंने ‘चाची 420’, ‘विरासत’, ‘हम साथ साथ हैं’ और ‘विजयपथ’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है. तब्बू 90 के दशक की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जो आज भी लगातार फिल्में कर रही हैं – ‘अंधाधुन’, ‘दृश्यम’ और ‘दृश्यम 2’ जैसी फिल्में शामिल हैं।

करिश्मा कपूर ‘दिल तो पागल है’, ‘राजा बाबू’, ‘बीवी नंबर वन’, ‘हम साथ साथ हैं’, ‘जुड़वा’, ‘हीरो नंबर वन’- ऐसी कई फिल्में हैं जिन्होंने करिश्मा कपूर को सुपरस्टार बनाया। करिश्मा को हर फिल्म के लिए 50 लाख से 70 लाख रुपए फीस भी मिल रही थी। सोनाली बेंद्रे कैंसर से जंग जीतने वाली सोनाली बेंद्रे अपने जमाने की टॉप मॉडल और एक्ट्रेस थीं, जिन्हें ‘नाराज’, ‘सरफरोश’, ‘जिस देश में गंगा रहता है’ और ‘हम साथ साथ हैं’ जैसी हिट फिल्मों में देखा गया था। सोनाली 90 के दशक की टॉप पेड एक्ट्रेस में से एक थीं।
![कैंसर के बाद एक साल में इतनी बदल गईं सोनाली बेंद्रे , फोटो शेयर करके खुद बयां किया- हाल ए दिल | Sonali Bendre shares photo of her new normal one year]()
काजोल ने 1992 में फिल्म ‘बेखुदी’ से अपनी शुरुआत की और ‘बाजीगर’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘इश्क’, ‘कभी खुशी कभी गम’ और ‘कुछ कुछ होता है’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया। देखा गया। काजोल भी ऐसी एक्ट्रेस हैं जो आज भी लगातार फिल्मों में काम कर रही हैं।
