Connect with us

Bollywood

63 साल के अनिल कपूर ने खाली समय का इस्तेमाल करते हुए बनाई जबरदस्त बॉडी..

Published

on

63 साल के अनिल कपूर ने लॉकडाउन में जबरदस्त बॉडी बनाई है। इसकी झलक उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की जिसमें वह अपने बाइसेप्स दिखाते नजर आ रहे हैं। अनिल ने अपने फैन्स को लॉकडाउन में मिले फ्री टाइम को सही काम में इस्तेमाल करने की सलाह भी दी और बॉडी बनाने के पीछे का मकसद शेयर किया।

View this post on Instagram

I made this post not to show off or talk myself up, but to pass on some simple advice on. When it comes to body building, nothing is beyond us. At different ages we can work differently to achieve great results. If you're asking if you need to spend a lot of money on supplements to achieve this, the answer is no. I have not taken any kind of supplements in this process. My trainer Marc and I have been talking about doing this kind of rebuild of my body for as many years as we have been together, which is 6 years! Time was always a stumbling block, or filming requirements, endorsements, social obligations or family time. Every year we would say we – this year for sure. Now in these very difficult circumstances, time is something we all seem to have a great deal of, so why not use this time to do the things you always promised yourself you would do. Strengthen your body, build muscle, build immunity, build flexibility. Respect your body. We might never have this much time available to us ever again. 📸 @marcyogimead

A post shared by anilskapoor (@anilskapoor) on

अनिल ने अपनी फिट बॉडी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, इस पोस्ट का मकसद शो ऑफ करना या खुद की तारीफ नहीं है बल्कि आप सबको एक सिंपल सी सलाह देना चाहता हूं। उम्र के अलग पड़ावों में बेहतर परिणाम भी अलग तरीके से खोजे जाते हैं। अगर आपको लगता है कि ऐसी बॉडी बनाने के लिए सप्लीमेंट्स पर खूब सारा पैसा खर्च करना पड़ता है तो मेरा जवाब न है, मैंने इस प्रक्रिया में कोई सप्लीमेंट नहीं लिया। मेरे ट्रेनर मार्क और मैं पिछले काफी सालों से मेरी बॉडी पर काम करने पर विचार कर रहे थे, तकरीबन 6 सालों से।

हर बार कोई अड़ंगा लग जाता था,  कभी कोई फिल्म, कभी ब्रांड इंडोर्समेंट या फिर परिवार को समय देने के चक्कर में यह चीज छूट जाती थी। हर साल हम यही कहते थे कि इस साल पक्का करेंगे। ऐसे में यही कहूंगा कि इन मुश्किल हालातों में कुछ ऐसा सकारात्मक कीजिए जिसकी इच्छा आपको बरसों से थी। अपने शरीर को मजबूत बनाइए, इम्युनिटी बढ़ाइए, लचीलापन लाइए, अपने शरीर का सम्मान कीजिए। हमें इतना समय शायद जिंदगी में दोबारा नहीं मिलेगा।

अनिल कपूर की इस पोस्ट को एक घंटे में इंस्टाग्राम पर 37000 से ज्यादा लाइक्स मिले। उनके दामाद और सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा ने तारीफ करते हुए लिखा, सही बात, हमें अपना बेस्ट देना कभी बंद नहीं करना चाहिए। वहीं शिल्पा शेट्टी ने लिखा, यह बहुत ही इंस्पायरिंग बात है।

Bollywood

सलमान की दादागिरी से परेशान होकर आमिर खान ने इस फिल्म से निकाला बाहर, फेंस भौंचक्के

Published

on

By

मनोरंजन न्यूज़ डेस्क, सलमान-आमिर है डिफरेंस: 30 साल पहले बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और आमिर खान की जोड़ी ने अंदाज अपना अपना में खूब धूम मचाई थी. दोनों की जोड़ी सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म ने इस समय कई रिकॉर्ड बनाए थे। तभी से फैंस दोनों को साथ देखने के लिए बेताब थे, जिसके बाद खबर आई कि दोनों एक साथ स्पेनिश फिल्म चैंपियंस के रीमेक में नजर आने वाले हैं. पिछले कई दिनों से खबरें आ रही हैं कि आमिर खान 2019 में आने वाली स्पेनिश फिल्म ‘चैंपियंस’ को प्रोड्यूस करेंगे, जिसमें सलमान खान भी दिखाई देंगे, लेकिन अब फिल्म चैंपियन को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है.

Aamir Khan to Salman Khan: 10 Bollywood actors who are 'Guilty' of  interfering in the film process

खबरें हैं कि फिल्म की स्क्रिप्ट को लेकर सलमान खान और आमिर खान के बीच वैचारिक मतभेद आ गए हैं। खबरें हैं कि सलमान खान आमिर की फिल्म की स्क्रिप्ट से खुश नहीं हैं। आमिर केवल यही चाहते थे कि इस फिल्म में सलमान खान अच्छा रोल करें, लेकिन अब जब रिपोर्ट्स में वैचारिक मतभेद सामने आ रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान ने ‘चैंपियंस’ के रीमेक की स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव करने को कहा है। आमिर खान और निर्देशक आरएस प्रसन्ना सलमान द्वारा किए जा रहे बदलावों से सहमत नहीं हैं।

Salman Khan rejects a movie with Aamir Khan; Know why

एक सूत्र ने कहा, “आमिर ने कुछ समय पहले सलमान को आरएस प्रसन्ना की फिल्म की पेशकश की थी क्योंकि उन्हें लगा कि सलमान इस भूमिका के लिए बिल्कुल सही हैं और इसे पर्दे पर उतार सकते हैं।” ऑफर के बाद सलमान ने भी इस प्रोजेक्ट में दिलचस्पी दिखाई थी, लेकिन अब ओरिजनल स्पेनिश फिल्म देखने के बाद इसमें कुछ बदलाव करने का सुझाव दिया है। आमिर और निर्देशक उनके द्वारा मांगे गए बदलावों से खुश नहीं हैं। वहीं, सलमान भी फिल्म को लेकर ज्यादा आशान्वित नहीं हैं।

इस कारण आमिर को फूटी आंख नहीं सुहाते थे सलमान, खाई थी कभी साथ काम न करने की  कसम - Newstrend

सलमान खान और आमिर खान के बीच चल रही कोल्ड वॉर से हर कोई वाकिफ है। यह विवाद 2016 में आई फिल्म ‘दंगल’ और ‘सुल्तान’ के बाद खड़ा हुआ। अगर आपको याद हो तो साल 2016 में सलमान की ‘सुल्तान’ और आमिर खान की ‘दंगल’ रिलीज हुई थी। हालांकि दोनों ही फिल्में अलग-अलग महीनों में रिलीज हुई थीं। जबकि ‘सुल्तान’ जुलाई 2016 में रिलीज़ हुई थी, आमिर की ‘दंगल’ दिसंबर 2016 में रिलीज़ हुई थी, लेकिन उनमें जो आम था वह कुश्ती थी। दोनों फिल्में एक ही विषय पर आधारित थीं। सलमान इस बात से नाराज थे कि आमिर ने उनकी फिल्म के विषय से मिलती-जुलती कहानी पर आधारित फिल्म बनाई और रिलीज की। बात तब बढ़ गई जब एक पार्टी के दौरान आमिर ने कुछ ऐसा कह दिया कि सलमान भड़क गए।

Continue Reading

Bollywood

पिंक सूट पहने मोनालिसा को देखे लड़के लेने लगे सिसकारियां, बढ़ा तापमान

Published

on

By

मनोरंजन न्यूज़ डेस्क, मोनालिसा चाहे बिकिनी पहनें या फिर साड़ी, वह हमेशा अपने बोल्ड फिगर से सबका ध्यान अपनी ओर खींचती हैं. यहां उन्होंने इस बार भी कमाल किया है। तस्वीर में आप उनका घमंडी अंदाज देख सकते हैं। मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें शेयर कर फैन्स से रूबरू होती रहती हैं.

Monalisa got her latest photoshoot in pink salwar suit photos viral on  social media | Monalisa ने सलवार सूट में ढाया कहर, देखें तस्वीरें | Hindi  News,

हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने फैंस के लिए अपनी बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिनसे नजरें हटाना मुश्किल है. मोनालिसा ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस पिंक कलर के सूट में नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस बेबी डॉल की तरह नजर आ रही हैं।

Mona Lisa Desi Look: मोनालिसा ने सूट पहन बिखेरा जलवा, एकदम देसी लुक में ढा  रही कहर

पिंक सूट के साथ मोनालिसा ने मैचिंग ज्वेलरी पहनी हुई है. इसके साथ ही उन्होंने पिंक कलर की चूड़ियां पहनी हुई हैं। उसने लिपस्टिक लगा रखी है। तस्वीरों में वह अलग-अलग अंदाज में कैमरे के सामने पोज देती नजर आ रही हैं। मोनालिसा का दिलकश अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है. मोनालिसा ने कुल 10 फोटोज शेयर की हैं. इनमें उन्हें अलग-अलग अंदाज में पोज देते देखा जा सकता है।

Continue Reading

Bollywood

फिल्म भीड़ में भूमि पेडनेकर इन इंटीमेट सीन को देखकर आप भी रोमांटिक, नहीं हटेगी नज़र

Published

on

By

मनोरंजन न्यूज़ डेस्क, अनुभव सिन्हा ने की भूमि पेडनेकर की प्रशंसा रश के निर्देशक अनुभव सिन्हा ने भूमि पेडनेकर की तारीफ की है। अभिनेत्री के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि अभिनय के पहले दिन ही उन्हें उनसे प्यार हो गया। भूमि ने फिल्म में बिल्कुल वैसे ही इंटिमेट सीन दिए, जैसा उन्हें बताया गया था। बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की फिल्म ‘भीड़’ इन दिनों सुर्खियों में है. इस फिल्म के जरिए वह एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. भीड़ की कहानी कोरोना महामारी में पहले लॉकडाउन को लेकर तैयार की गई है. जिसमें भूमि पेडनेकर और राजकुमार राव मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। उनके अलावा आशुतोष राणा, दिया मिर्जा और पंकज कपूर भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। इसी बीच डायरेक्टर ने एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर की एक्टिंग की तारीफ की है.

Bhumi Pednekar: 'तन पर नहीं बचे थे कपड़े', लस्‍ट स्‍टोरीज में इंटीमेट सीन  करते हुए घबरा गई थीं भूम‍ि पेडनेकर | Navbharat Times

बता दें कि अनुभव सिन्हा ने हाल ही में अपनी फिल्म ‘भीड़’ को लेकर एक इंटरव्यू दिया। जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक्ट्रेस के अभिनय के पहले दिन से उनके दीवाने हैं. उन्होंने कहा कि जब वे पहले दिन सेट पर पहुंचे तो भूमि का एक इंटिमेट सीन शूट होना था. उन्होंने कहा कि वह एक अंतरंग दृश्य की शूटिंग कर रहे थे और यह शूटिंग का पहला दिन था और तभी उन्हें एक विचार आया।

जब Intimate सीन करने में Bhumi को हुई मुश्किल, जोया अख्तर ने की थी मदद bhumi  pednekar says she was nervous doing intimate scene in lust stories  bollywood Tadka

डायरेक्टर ने आगे बताया कि जिस कमरे में इंटिमेट सीन शूट किया जा रहा था वह काफी छोटा था. तो मैं दूसरे कमरे से मॉनिटर को देख रहा था। डायरेक्टर ने आगे बताया कि कैमरा स्टार्ट होने ही वाला था कि उन्होंने कमरे में जाकर भूमि से कुछ कहा, जिसके बाद उनके लिए आगे कुछ भी कहना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि फिलहाल यह बता पाना बहुत मुश्किल है और यहां नहीं बताया जा सकता. उन्होंने कहा कि यह बात बड़ी अजीब है।

Bhumi Pednekar on 'barely' having clothes during intimate scenes in Lust  Stories: This is the most naked I can be

डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने आगे कहा कि जब आप इंटीमेट सीन करते हैं तो आपको ऐसी बातें कहनी पड़ती हैं, भले ही आपको पता न हो कि उन्हें कैसे बोलना है. तो मैं भूमि गया और कुछ बताया। उन्होंने कहा कि कैमरा रोल के बाद जैसे ही एक्शन को बुलाया गया एक्ट्रेस ने बिल्कुल वैसे ही शब्दों का इस्तेमाल किया जैसा उन्हें बताया गया था. आपको बता दें कि यह फिल्म 24 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया था.

Continue Reading
Advertisement
Advertisement

Trending