मनोरंजन न्यूज़ डेस्क, वैलेंटाइन वीक में बिग बॉस के घर का माहौल भी रोमांटिक हो गया है। बिग बॉस 16 में अब सिर्फ पांच फाइनलिस्ट बचे हैं, जिनके साथ कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने खूब मस्ती की.
वैलेंटाइन वीक में बिग बॉस के घर में हनीमून, कृष्णाबिग बॉस 16 के साथ घरवालों का हुआ रोमांस बिग बॉस के 129वें दिन के एपिसोड में घर में खूब मस्ती हुई। शो के आखिरी हफ्ते में घर में सिर्फ 5 सदस्य ही बचे हैं। बिग बॉस 16 के घर में कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की एंट्री हुई है, जो सभी घरवालों को खूब हंसाते हैं। कृष्णा ने पुष्पा बनकर हनीमून मनाने के लिए बिग बॉस का ऑफर दिया था. वहीं शिव, एमसी स्टेन, शालीन भनोट, अर्चना गौतम और प्रियंका की जमकर खिंचाई की। जग्गू दादा बनकर कृष्णा ने घरवालों को एक मजेदार टास्क दिया। लेटेस्ट एपिसोड में बिग बॉस हाउस का माहौल पूरी तरह से वैलेंटाइन डे के रंग में रंग गया है।
बिग बॉस कहते हैं कि कृष्णा की मां पुष्पा आज आप सभी से मिलने आई हैं। इसके बाद सभी सदस्य एक्टिविटी रूम में जाते हैं जहां कॉमेडियन कृष्णा डांस करते नजर आते हैं। कृष्ण साजिद से पूछते हैं, अब्दु कहां गए थे। इसका जवाब देते हुए बिग बॉस कहते हैं कि वो सब जा चुके हैं। इस पर कृष्णा मजाक में बिग बॉस से कहते हैं कि ‘जब हटाना ही है तो क्यों लेता है. कृष्णा ने पुष्पा बनकर बिग बॉस से जमकर फ्लर्ट किया। पुष्पा ने ‘मेहंदी लगा के रखना’ गाने पर परफॉर्म किया और बिग बॉस के साथ हनीमून में भी काम किया.
लाल चुनरी पहने कृष्ण ने कहा कि उन्हें थप्पड़ से डर नहीं लगता, बिग बसु को आपकी डांट से डर लगता है। पुष्पा के रूप में कृष्णा अभिषेक ने ‘भरो मांग मेरी भरो’ पर बिग बॉस के लिए एक विशेष नृत्य किया। इसके बाद बिग बॉस कृष्णा से कहते हैं कि आपने दर्शकों का मनोरंजन किया, हम आपके प्रयास की सराहना करते हैं।

इसी दौरान पुष्पा बने कृष्णा ने शालीन की खिंचाई करते हुए कहा कि ये क्या एक्टिंग है, तुम तो साड़ी पहनना ही भूल गईं. वहीं शिवा और स्टेन के रिश्ते के बारे में कृष्णा कहते हैं कि क्या जोड़ी है. एक सिर, दूसरा उदास। पुष्पा जी भी अर्चना को उसकी तेज आवाज के लिए खींचती हैं और पूछती हैं कि क्या उसने सॉरी कार्ड खेला है। शिव को मंडली का नेता बताकर कृष्ण उनका मजाक उड़ाते हैं। इसके बाद कृष्णा अभिषेक बिग बॉस के लिए ‘जुम्मा जुम्मा’ गाना गाते हैं. जग्गू दादा घरवालों को एक टास्क भी देते हैं, जिसके विनर शालीन भनोट होते हैं।