राखी सावंत अपने पूर्व पति रितेश को अपनी जिंदगी से पूरी तरह निकाल चुकी हैं। राखी ने हाल ही में इस बात का सबूत फैंस को दिया। वैसे तो दोनों का रिश्ता काफी पहले ही खत्म हो गया था, फिर भी राखी को अपने पति को कई बार याद करते देखा गया। लेकिन लगता है कि वो रितेश को पूरी तरह भूलना चाहती हैं, इसलिए अपने शरीर पर रितेश के नाम का टैटू भी नहीं रखना चाहतीं।
राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी कमर पर बना टैटू हटवा रही हैं। इसके साथ ही वो कहती दिख रही हैं कि शादी के तीन साल और अब रितेश को उन्होंने अपनी जिंदगी और बॉडी से हटा दिया है। राखी ने फैंस को भी प्यार में पड़कर टैटू ना बनवाने की सलाह दी है। राखी की वीडियो पर यूजर्स उनकी हिम्मत की दाद दे रहे हैं। वहीं कुछ लोग अब भी उनकी शादी पर सवाल उठा रहे हैं।

तीन साल पहले हुई थी शादी: बता दें कि राखी सावंत किसी ना किसी बात को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं। तीन साल पहले अचानक राखी की शादी की खबर आई थीं। ये खबर फैलाने वाला कोई और नहीं खुद राखी थीं। उन्होंने शादी के जोड़े में फोटोज शेयर की थी और बताया था कि उन्होंने शादी कर ली है। राखी का कहना था कि उनके पति का नाम रितेश है और वो एनआरआई हैं। लेकिन करीब तीन साल तक उनके पति ने दुनिया के सामने आने से परहेज किया।
राखी पर लोगों ने उठाई थी उंगलियां: लंबे समय तक राखी के पति की ना तो कोई तस्वीर सामने आई और ना ही वो खुद। जिसके बाद लोगों ने राखी की शादी को महज पब्लिसिटी स्टंट बता दिया। लोगों का कहना था कि राखी की शादी नहीं हुई और ना ही कोई रितेश है।
बिगबॉस 15 में लोगों को दिया झटका: राखी सावंत लंबे समय से बिग बॉस का हिस्सा रही हैं। सीजन 15 में भी राखी ने वाइल्ड कार्ड एंट्री ली। लेकिन इस बार उनके साथ रितेश ने भी एंट्री की। बिगबॉस के जरिए राखी ने दुनिया को अपने पति रितेश से मिलवाया। लेकिन घर के अंदर दोनों के रिश्ते में प्यार नहीं देखा गया। रितेश अकसर उनके साथ बुरा बर्ताव करते दिखे। कुछ ही हफ्ते में वो घर से बाहर हो गए और राखी भी टॉप फाइव में आकर घर से बेघर हो गईं। कुछ दिन दोनों को साथ में देखा गया और फिर दोनों के रास्ते अलग हो गए।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए राखी सावंत ने इस बात की जानकारी फैंस को दी। हालांकि दोनों के अलगाव की असली वजह तो सामने नहीं आ पाई, लेकिन रितेश के उनकी पहली पत्नी से रिश्ते को ही कारण माना जा रहा है।