Bollywood
मानहानि का केस होने के बावजूद KRK ने SALMAN KHAN को दी चुनौती, कहा- इस बार गलत आदमी से पंगा लिया
Published
2 years agoon
By
admin
अभिनेता बनने में नाकाम रहने पर बॉलीवुड फिल्मों की वीडियो समीक्षाएं करने वाले (क्रिटिक) कमाल राशिद खान उर्फ केआरके अपने बेबाक और तीखे बोल के लिए जाने जाते हैं। इन दिनों उन्होंने दबंग सलमान खान से पंगा ले रखा है। सलमान खान और केआरके के बीच फिल्म ‘राधे’ की रिव्यू को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। सलमान खान का केआरके पर मानहानि का केस करना इस वक़्त खबरों में छाया हुआ है। केआरके कानूनी पचड़े में पड़ने के बावजूद सलमान पर हमला बोलने से बाज नहीं आ रहे हैं।
दरअसल, केआरके के खिलाफ यह केस फिल्म ‘राधे के रिव्यू के कारण नहीं, बल्कि उनके द्वारा सलमान पर लगाए गए आरोपों को लेकर दायर किया गया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि सलमान खान भ्रष्टाचारी हैं और उनका ब्रांड बिंग ह्यूमन भी फ्रॉड में शामिल है।
कमाल राशिद खान पहले दिन से कहते आ रहे हैं कि उनके ऊपर मुकदमा इसलिए किया गया क्योंकि उन्होंने सलमान की फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई‘ का निगेटिव रिव्यू किया था। लेकिन, सलमान खान के वकील ने गुरुवार को एक बयान जारी करके पूरी स्थिति साफ की है और इससे ये भी साफ हो गया है कि इस मुकदमे का फिल्म ‘राधे’ की समीक्षा से कोई लेना देना नहीं है।
डीएसके लीगल की तरफ से जारी एक बयान में इस मुकदमे की वजह फिल्म ‘राधे’ के रिव्यू को बताया जा रहा है जोकि सही नहीं है। बयान के मुताबिक, ‘ये मुकदमा प्रतिवादी के लगातार उन अपमानजनक आरोपों के चलते किया गया है जिसमें वह सलमान खान को भ्र’ष्ट बताते रहे हैं और उनके ब्रांड बीइंग ह्यूमन का संबंध धो’खाधड़ी, बेईमानी और मनी लॉन्ड्रिंग से जोड़ते रहे हैं।’
केआरके ने ट्वीट किया, ‘मैं यहां सलमान भाई की फिल्मों या करियर खराब करने नहीं बैठा। मैं फिल्म रिव्यू सिर्फ हंसी मजाक के लिए देता हूं। अब क्योंकि मेरे रिव्यू के बाद सलमान भाई ने मेरे खिलाफ केस फाइल किया है मतलब उनपर इसका काफी असर हुआ है। इसलिए अब से मैं उनकी फिल्म पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दूंगा।’
वहीं, अगले ट्वीट में केआरके ने सलमान के पिता सलीम खान को टैग करते हुए रिक्वेस्ट की, कि वह सलमान को केस आगे प्रोसीड न करने के लिए समझाएं। केआरके ने लिखा: ‘केस करने की कोई आवश्यकता नहीं है, आप सलमान भाई को समझाएं कि वो केस आगे ना ले जाएं। अब से मैं उनकी फिल्मों का रिव्यू नहीं करुंगा। यदि आप चाहते हैं तो मैं रिव्यू वीडियोज भी डिलीट कर दूंगा।’
हालांकि इसके बाद अचानक केआरके के सुर बदल गए और वह लगातार एक्टर को निशाने पर ले रहे हैं। हालिया ट्वीट में उन्होंने विवेक ओबरॉय, जॉन अब्राहम और अरिजीत सिंह का जिक्र करते हुए सलमान को चुनौती दी है। केआरके आए दिन इस तरह की बातें करते रहते हैं कि सलमान का करियर खत्म हो गया है। सलमान ने जब से उनपर केस किया है केआरके को पब्लिक का भी सपोर्ट मिल गया है। ऐसे में उनका मनोबल बढ़ गया है और वो सलमान खान पर ताबड़तोड़ हमला कर रहे हैं।
Jab Aapke Saath Ladai main, public Hamare Saath Aa Jaaye, Toh Samajhlo Bhayya, Ki Aapka Tamboo Ukhad Chuka Hai.
— KRK (@kamaalrkhan) May 28, 2021
केआरके लिखते हैं ‘जब आपके साथ लड़ाई में पब्लिक हमारे साथ आ जाए तो समझ लो भइया कि आपका तंबू उखड़ चुका है’।
Vivek, John, Arijit Bechare Seedhe Ladke Hain, Lekin Iss Baar Galat Aadmi Se Panga Le Liya!
— KRK (@kamaalrkhan) May 28, 2021
विवेक, जॉन और अरिजीत तो बेचारे सीधे लड़के हैं लेकिन इस बार गलत आदमी से पंगा ले लिया‘।
Normally I don’t review the film if producer director or actor of the film asks me to not review it. But Now if this man will request me, or even touch my feet also, still I will review his each film and each song. Satyamev Jayate! Jai Hind!
— KRK (@kamaalrkhan) May 27, 2021
इसी बीच केआरके ने अपने एक ट्वीट में सलमान खान को चुनौती दी है। उन्होंने दावा किया है कि अगर सलमान खान उनके पैर छूकर भी, फिल्म का रिव्यू ना करने का रिक्वेस्ट करेंगे, तब भी वो अभिनेता की फिल्मों की समीक्षा करेंगे। अपने एक ट्वीट में केआरके ने कहा, ‘आम तौर पर मैं फिल्म की समीक्षा नहीं करता। अगर फिल्म के निर्माता निर्देशक या अभिनेता मुझसे इसकी समीक्षा नहीं करने के लिए कहते हैं। लेकिन अब अगर यह (सलमान खान) आदमी मुझसे रिक्वेस्ट करेगा, या मेरे पैर भी छूएगा, तो भी मैं उसकी हर फिल्म और हर गाने का रिव्यू करूंगा सत्यमेव जयते! जय हिंद।‘ केआरके का ये ट्वीट सलमान खान की फिल्म राधे की टीम द्वारा मानहानि का मुकदमा दर्ज करने के बाद आया है। इसके बाद भी केआरके ने सलमान खान के खिलाफ कई ट्वीट किए हैं।
You may like
Bollywood
फेमस टीवी सीरियल अनुपमा में आज रात माफी के लिए अनुपमा के चरणों में गिरेगा शाह परिवार!
Published
3 hours agoon
01/04/2023By
admin
मनोरंजन न्यूज़ डेस्क, रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में शाह परिवार पीछे मुड़कर कांताबेन के घर आएगा और अनुपमा से अपनी हरकत के लिए माफी मांगेगा। वहीं अनुपमा को देखकर पड़ोसी बातें बनाने लगेंगे. रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ इन दिनों सुर्खियों में है। शो ने टीआरपी लिस्ट में पहले नंबर पर अच्छी जगह बनाई है। आए दिन आने वाले ट्विस्ट एंड टर्न्स ने ‘अनुपमा’ को भी सुर्खियों में ला दिया है। हालांकि, दर्शक मौजूदा ट्रैक से काफी ऊब चुके हैं और वे लगातार मेकर्स से कहानी को आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। रूपाली गांगुली की ‘अनुपमा’ में पिछले दिनों देखा गया था कि कांताबेन अनुपमा की हिम्मत बढ़ाती हैं और उन्हें एक नई जिंदगी शुरू करने के लिए कहती हैं। दूसरी तरफ, अनुज माया का घर छोड़ने की कोशिश करता है, लेकिन वहीं बेहोश हो जाता है। हालांकि गौरव खन्ना की ‘अनुपमा’ में आने वाले ट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होते हैं।
रूपाली गांगुली स्टारर ‘अनुपमा’ में शाह परिवार एक साथ खड़ा हुआ और कांताबेन के घर आया और अपने कार्यों के लिए माफी मांगी। लीला बा किंजल से और तोशु अनुपमा से अपने किए के लिए माफी मांगते हैं। वनराज कांताबेन से यह भी कहता है कि तुमने जो कहा वह कड़वा था लेकिन सच था। हमने अनुपमा को दो भागों में बांटा। अनुपमा उसकी बातें सुनकर चौंक जाती है। लीला बा अनुपमा से कहती हैं कि वह जब चाहें शाह परिवार के साथ आ सकती हैं और रह सकती हैं। लेकिन कांताबेन उन्हें चुप करा देती हैं।
सभी से माफी मांगने के बाद वनराज आगे आता है और अनुपमा के सामने हाथ जोड़ता है। वह अनुपमा से कहता है कि उसने कल मंदिर में जो कहा था वह भी सच था, आज वह जो कहेगा वह भी सच है। जब भी आपको मेरी जरूरत हो आप मुझे कॉल कर सकते हैं। वनराज की ये बातें सुनकर पाखी अपने दिल में कहती है, ”पापा फिर से मौके का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं।” ऐसे में माना जा रहा है कि वनराज माफी मांगने की आड़ में कोई नई चाल चलेगा।
अनुपमा में एंटरटेनमेंट का डोज यहीं खत्म नहीं होता। शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा अपनी मां के साथ नवरात्रि पूजा के लिए मंदिर जाएंगी. लेकिन वहाँ गली की औरतें उसके बारे में बातें बनाना शुरू कर देंगी। वह कहेगी कि उसने सुना है कि अनुज अनुपमा को छोड़कर चला गया है। इस वजह से दूसरी शादी भी नहीं चल पाई। पहले हम कहते थे कि अनुपमा जैसी किस्मत कहां है, इस उम्र में अनुज जैसा पति मिलना बड़ी बात है। अनुपमा पड़ोसियों की बातों से परेशान हो जाती है। लेकिन कांताबेन भी उन्हें जवाब देने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं.
Bollywood
एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने बोल्ड तस्वीरों से इंटनेट पर लगाई आग, फेंस भी दीवाने
Published
3 hours agoon
01/04/2023By
admin
मनोरंजन न्यूज़ डेस्क, अमीषा पटेल फिल्मों में अपनी एक्टिंग के साथ-साथ सोशल मीडिया पर अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। अमीषा पटेल अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह फैन्स के लिए अपनी बोल्ड फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. फैंस भी अपनी फेवरेट एक्ट्रेस को ग्लैमरस अवतार में देखने के लिए बेताब रहते हैं.
अमीषा पटेल के इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेहद बोल्ड फोटो और वीडियो हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं और कमेंट सेक्शन में अपने दिल की बात लिखते हैं. वह अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से लोगों को अपना दीवाना बना लेती हैं। यहां देखें अमीषा पटेल की बोल्ड तस्वीरें. पूल के अंदर अमीषा पटेल साइड बैठी नजर आ रही हैं। अमीषा पटेल ने बिकिनी पहनी हुई है और काला चश्मा लगाया हुआ है। अमीषा पटेल ने पूल के किनारे ब्लैक बिकिनी पहनकर अपना जलवा दिखाया।
अमीषा पटेल ने काला चश्मा पहनकर फैन्स का ध्यान खींचा. अमीषा पटेल बीच पर नजर आ रही हैं और खुले बाल उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं. अमीषा पटेल ने प्रिंटेड बिकिनी जैसी ड्रेस पहनी हुई है। अमीषा पटेल ने बिकिनी टॉप पहनकर अपने सुडौल फिगर को फ्लॉन्ट किया। बालों में हाथ डालकर अमीषा पटेल ने बेहद बोल्ड पोज दिया। अमीषा पटेल ने खुले बालों के साथ पूल की रेलिंग पर खड़े होकर फोटो क्लिक करवाई।
अमीषा पटेल ने बिकिनी पहन लोगों को बनाया अपना दीवाना अमीषा पटेल अक्सर अपनी हॉट तस्वीरों से फैंस को अट्रैक्ट करती रहती हैं। अमीषा पटेल की तस्वीरें आते ही वायरल हो जाती हैं। अमीषा पटेल की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। अमीषा पटेल को इंस्टाग्राम पर 47 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। अमीषा पटेल सनी देओल के साथ फिल्म ‘गदर 2’ में नजर आने वाली हैं। अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ इसी साल अगस्त में रिलीज होने जा रही है. अमीषा पटेल ने फिल्म ‘गदर’ में भी काम किया था। साल 2001 में अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर’ सिनेमा हॉल में रिलीज हुई थी।
Bollywood
नागा चैतन्य से अलग होने का दर्द समांथा को अभी भी सता रहा, जाने क्या है वजह
Published
3 hours agoon
01/04/2023By
admin
मनोरंजन न्यूज़ डेस्क, नागा चैतन्य ऑन सेपरेशन: नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु दोनों के प्रशंसक उस समय हैरान रह गए जब शादी के चार साल बाद दोनों ने एक बयान जारी कर अलग होने का फैसला किया। दोनों को अलग हुए करीब 17 महीने हो चुके हैं। हालांकि अब भी समांथा अलग होने के गम से बाहर नहीं आ पाई हैं। इस बारे में खुद समांथा ने बात की है.
हाल ही में जूम डिजिटल से बातचीत में समांथा ने कहा कि उस मुश्किल समय में वह बहुत अंधेरी जगह में थीं। उनके कुछ बुरे विचार भी आते थे। उन्होंने कहा कि वह खुशकिस्मत हैं कि उनके कई करीबी उनके साथ खड़े रहे। लेकिन अभी भी वह इससे बाहर नहीं निकल पाई है। केवल बुरे दिनों की संख्या बढ़ी है।
सामंथा ने आगे बताया कि कैसे उन्होंने इससे बाहर आने के दौरान मजबूत रहने की कोशिश की और अपना काम जारी रखा। उन्होंने कहा कि उन्हें उस मुश्किल समय से निपटने का कोई और तरीका नहीं सूझ रहा था। बस इतना जानना जरूरी था कि बुरा वक्त बीत चुका है और हमें उसमें नहीं फंसना चाहिए। इससे पहले एक्ट्रेस ने भी कहा था कि उन्होंने अपनी शादी को 100 फीसदी दिया है। हालाँकि, सब कुछ योजना के अनुसार नहीं हुआ।
बता दें, नागा चैतन्य और समांथा की पहली मुलाकात साल 2010 में आई फिल्म ये माया चेसावे के सेट पर हुई थी। दोनों की शादी साल 2017 में बड़ी धूमधाम से हुई थी। बताया जाता है कि इस शादी में 10 करोड़ से ज्यादा खर्च किए गए थे। लेकिन ये रिश्ता सिर्फ चार साल ही चल पाया। अक्टूबर 2021 में दोनों ने बयान जारी कर दुनिया को अपने अलग होने के फैसले से अवगत कराया था।

फेमस टीवी सीरियल अनुपमा में आज रात माफी के लिए अनुपमा के चरणों में गिरेगा शाह परिवार!

एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने बोल्ड तस्वीरों से इंटनेट पर लगाई आग, फेंस भी दीवाने

नागा चैतन्य से अलग होने का दर्द समांथा को अभी भी सता रहा, जाने क्या है वजह

Bhumi Pednekar अपने को-स्टार राजकुमार राव को जेठानी कहती हैं, वजह जानकर चौंक जाएंगे !

नम्रता मल्ला ने एक फिर बिकिनी में करवाया ताज़ा-ताजा फोटोशूट, तस्वीरें वायरल

Salman Khan को मिली जान से मारने की धमकी, मुंबई पुलिस ने शुरू की जांच

Awaara Dogs Song: Kuttey | Arjun, Tabu, Kumud, Radhika, Shardul | Vishal B, Gulzar,Vishal D, Aasmaan

I'm Bohemia (Video Jukebox) Bohemia Hits | Patola, Zamana Jali | Video Songs

Ghere (Lyrical) An Action Hero | Vivek Hariharan, Parag Chhabra | D’Evil, Vayu
Trending
-
Bollywood2 weeks ago
Bhumi Pednekar अपने को-स्टार राजकुमार राव को जेठानी कहती हैं, वजह जानकर चौंक जाएंगे !
-
Bollywood1 week ago
नम्रता मल्ला ने एक फिर बिकिनी में करवाया ताज़ा-ताजा फोटोशूट, तस्वीरें वायरल
-
Bollywood2 weeks ago
Salman Khan को मिली जान से मारने की धमकी, मुंबई पुलिस ने शुरू की जांच
-
Bollywood2 weeks ago
Zwigato को लेकर केआरके ने उड़ाया कपिल शर्मा का मजाक, फेंस हुए आग बबूला
-
Bollywood2 weeks ago
मलाइका अरोड़ा ने स्विमिंग पूल पर दिए ऐसे कातिलाना पोज, लड़के मर-मिटने को तैयार
-
Bollywood2 weeks ago
बिग बॉस 16 के विनर एमसी स्टेन की हुई धुलाई, कैंसिल करना पड़ा चालू शो
-
Bollywood2 weeks ago
कब्ज़ा की स्क्रीनिंग पर श्रिया सरन को पति ने किया सरेआम किस, लोग हुए रोमांटिक
-
Bollywood2 weeks ago
“Pandya Store” ने पूरे किए 700 एपिसोड, कंवर ढिल्लों ने जतायी खुशी