Connect with us

Bollywood

बिग बॉस 16 में एमसी स्टेन और अर्चना की लड़ाई पर सलमान खान का फूटा गुस्सा, तेवर दिखाना पड़ा भारी, प्रोमो हुआ लीक

Published

on

मनोरंजन न्यूज़ डेस्क,  बिग बॉस 16 वीकेंड का वार के इस शुक्रवार के एपिसोड में टीना-शालीन के अलावा, सलमान खान ने व्यक्तिगत टिप्पणी करने के लिए एमसी स्टेन और अर्चना की क्लास भी लगाई। इतना ही नहीं इस कंटेस्टेंट के तेवर देखकर सलमान खान ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया।  बिग बॉस अपने चरम पर पहुंच चुका है। शो को ऑनएयर हुए तीन महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है। बढ़ते दिनों के साथ न सिर्फ घर में रहने वाले सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स के आपसी झगड़े बढ़ते जा रहे हैं बल्कि कई सदस्य ऐसे भी हैं जिन्होंने नेशनल टेलीविजन पर एक-दूसरे के माता-पिता के बारे में भद्दी बातें की हैं. हाल ही में अर्चना गौतम और एमसी स्टेन के बीच एक बड़ी लड़ाई देखने को मिली। जिसमें दोनों एक-दूसरे के पेरेंट्स पर पर्सनल कमेंट्स करते नजर आए थे और इस बात को भी सलमान खान ने फ्राइडे वार में उठाया था। जहां शो के होस्ट सलमान एक कंटेस्टेंट के रवैये से इतने नाराज हुए कि उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया.

Bigg Boss 16 | MC Stan Ki Lagegi Salman Khan Ke WKW Me Class? - YouTube

बिग बॉस के मेकर्स ने हाल ही में शुक्रवार के एपिसोड का नया प्रोमो शेयर किया है. अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में सलमान खान बुधवार को हुई एमसी स्टेन और अर्चना की लड़ाई का मुद्दा उठाते नजर आ रहे हैं। नाराज सलमान ने सबसे पहले एमसी स्टेन से सबक लिया और उनसे पूछा कि मां-बाप की हर बात का क्या मतलब है, आप खुद ही बताइए कि आप इस झगड़े में सही थे या गलत। टाइगर अभिनेता की यह बात सुनकर एमसी स्टेन को एहसास हुआ कि उन्होंने क्या कहा और अपनी गलती मानते हुए उन्होंने सलमान से कहा, ‘मैंने जो कहा वह गंदा था.

Bigg Boss 16: एमसी स्टैन और अर्चना की लड़ाई पर सलमान ने इस सदस्य को दिखाया  बाहर का रास्ता, तेवर दिखाना पड़ा भारी - Bigg Boss 16 Weekend Ka Vaar Archana  Gautam

एमसी स्टेन के बाद सलमान खान ने भी अर्चना को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने अर्चना से कहा, ‘आप उनसे कह रही हैं कि बिग बॉस के घर में खैरात में आया है। इस घर में अगर कोई दान में आया है तो वो है अर्चना। होस्ट सलमान खान की ये बात सुनने के बाद अर्चना तेवर दिखाते हुए सलमान से कहा, ‘मैं सही हूं’. अर्चना की ये बात सुनकर सलमान खान को गुस्सा आ गया और उन्होंने अर्चना की क्लास लेते हुए कहा, अगर तुम्हारा यही रवैया है तो मैं अभी दरवाजा खोल देता हूं, तुम जाओ.

Bigg Boss 16: प्रियंका से लड़ाई के बीच में सलमान खान को लाए एमसी स्टैन,  बोले-भगवान है वो जो... - Bigg Boss 16 Contestant Mc Stan dragged salman  khan name after fight

शुक्रवार का वार में सलमान खान द्वारा एमसी स्टेन और अर्चना को फटकार लगाने पर लोग रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘अगर स्टेन थोड़ा सा भी कहते हैं तो वह गलत हैं, ये शर्म उनके लिए पूरे हफ्ते गलत है, उनका क्या।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘अर्चना का दिमाग खराब हो गया है। प्लीज अब इसे इस घर से निकालो। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आखिरकार सबके सामने सलमान ने अर्चना से बात कर ली। यह अच्छी बात है कि स्टेन ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है। हालांकि कुछ लोग सलमान की इस फटकार को उनकी ओवर एक्टिंग बता रहे हैं।

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bollywood

फेमस टीवी सीरियल अनुपमा में आज रात माफी के लिए अनुपमा के चरणों में गिरेगा शाह परिवार!

Published

on

By

मनोरंजन न्यूज़ डेस्क, रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में शाह परिवार पीछे मुड़कर कांताबेन के घर आएगा और अनुपमा से अपनी हरकत के लिए माफी मांगेगा। वहीं अनुपमा को देखकर पड़ोसी बातें बनाने लगेंगे. रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ इन दिनों सुर्खियों में है। शो ने टीआरपी लिस्ट में पहले नंबर पर अच्छी जगह बनाई है। आए दिन आने वाले ट्विस्ट एंड टर्न्स ने ‘अनुपमा’ को भी सुर्खियों में ला दिया है। हालांकि, दर्शक मौजूदा ट्रैक से काफी ऊब चुके हैं और वे लगातार मेकर्स से कहानी को आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। रूपाली गांगुली की ‘अनुपमा’ में पिछले दिनों देखा गया था कि कांताबेन अनुपमा की हिम्मत बढ़ाती हैं और उन्हें एक नई जिंदगी शुरू करने के लिए कहती हैं। दूसरी तरफ, अनुज माया का घर छोड़ने की कोशिश करता है, लेकिन वहीं बेहोश हो जाता है। हालांकि गौरव खन्ना की ‘अनुपमा’ में आने वाले ट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होते हैं। 

अनुपमा' के सेट पर रात 3 बजे Rupali Ganguly ने किया ऐसा काम, बोलीं- प्लीज जज  मत करना - Rupali Ganguly Anupamaa Tv Show Gaurav Khanna Viral Dance Video  tmov - AajTak

रूपाली गांगुली स्टारर ‘अनुपमा’ में शाह परिवार एक साथ खड़ा हुआ और कांताबेन के घर आया और अपने कार्यों के लिए माफी मांगी। लीला बा किंजल से और तोशु अनुपमा से अपने किए के लिए माफी मांगते हैं। वनराज कांताबेन से यह भी कहता है कि तुमने जो कहा वह कड़वा था लेकिन सच था। हमने अनुपमा को दो भागों में बांटा। अनुपमा उसकी बातें सुनकर चौंक जाती है। लीला बा अनुपमा से कहती हैं कि वह जब चाहें शाह परिवार के साथ आ सकती हैं और रह सकती हैं। लेकिन कांताबेन उन्हें चुप करा देती हैं।

वनराज के बिना अनुपमा का एक फैसले बचाएगा बाबूजी की जान, आएगा नया ट्विस्ट -  Grihshobha

सभी से माफी मांगने के बाद वनराज आगे आता है और अनुपमा के सामने हाथ जोड़ता है। वह अनुपमा से कहता है कि उसने कल मंदिर में जो कहा था वह भी सच था, आज वह जो कहेगा वह भी सच है। जब भी आपको मेरी जरूरत हो आप मुझे कॉल कर सकते हैं। वनराज की ये बातें सुनकर पाखी अपने दिल में कहती है, ”पापा फिर से मौके का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं।” ऐसे में माना जा रहा है कि वनराज माफी मांगने की आड़ में कोई नई चाल चलेगा।

Anupamaa Spoiler Alert 12 September 2022: Anupama slams Paritosh for his  extra marital affair during Kinjal's baby naming ceremony- अनुपमा में आज  आएगा बड़ा ट्विस्ट, तोषु और अनुपमा में होगी लड़ाई

अनुपमा में एंटरटेनमेंट का डोज यहीं खत्म नहीं होता। शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा अपनी मां के साथ नवरात्रि पूजा के लिए मंदिर जाएंगी. लेकिन वहाँ गली की औरतें उसके बारे में बातें बनाना शुरू कर देंगी। वह कहेगी कि उसने सुना है कि अनुज अनुपमा को छोड़कर चला गया है। इस वजह से दूसरी शादी भी नहीं चल पाई। पहले हम कहते थे कि अनुपमा जैसी किस्मत कहां है, इस उम्र में अनुज जैसा पति मिलना बड़ी बात है। अनुपमा पड़ोसियों की बातों से परेशान हो जाती है। लेकिन कांताबेन भी उन्हें जवाब देने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं.

Continue Reading

Bollywood

एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने बोल्ड तस्वीरों से इंटनेट पर लगाई आग, फेंस भी दीवाने

Published

on

By

मनोरंजन न्यूज़ डेस्क, अमीषा पटेल फिल्मों में अपनी एक्टिंग के साथ-साथ सोशल मीडिया पर अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। अमीषा पटेल अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह फैन्स के लिए अपनी बोल्ड फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. फैंस भी अपनी फेवरेट एक्ट्रेस को ग्लैमरस अवतार में देखने के लिए बेताब रहते हैं.

अमीषा पटेल ने शेयर की बोल्ड फोटो तो भड़के यूजर्स, बोले- 'कुछ भी कर लो आंटी  ही लगोगी' - Ameesha Patel Trolled By Social Media Users For Sharing Bold  Picture - Entertainment

अमीषा पटेल के इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेहद बोल्ड फोटो और वीडियो हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं और कमेंट सेक्शन में अपने दिल की बात लिखते हैं. वह अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से लोगों को अपना दीवाना बना लेती हैं। यहां देखें अमीषा पटेल की बोल्ड तस्वीरें. पूल के अंदर अमीषा पटेल साइड बैठी नजर आ रही हैं। अमीषा पटेल ने बिकिनी पहनी हुई है और काला चश्मा लगाया हुआ है।  अमीषा पटेल ने पूल के किनारे ब्लैक बिकिनी पहनकर अपना जलवा दिखाया।

अमीषा पटेल ने शेयर की बोल्ड फोटो तो भड़के यूजर्स, बोले- 'कुछ भी कर लो आंटी  ही लगोगी' - Ameesha Patel Trolled By Social Media Users For Sharing Bold  Picture - Entertainment

अमीषा पटेल ने काला चश्मा पहनकर फैन्स का ध्यान खींचा. अमीषा पटेल बीच पर नजर आ रही हैं और खुले बाल उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं. अमीषा पटेल ने प्रिंटेड बिकिनी जैसी ड्रेस पहनी हुई है। अमीषा पटेल ने बिकिनी टॉप पहनकर अपने सुडौल फिगर को फ्लॉन्ट किया। बालों में हाथ डालकर अमीषा पटेल ने बेहद बोल्ड पोज दिया। अमीषा पटेल ने खुले बालों के साथ पूल की रेलिंग पर खड़े होकर फोटो क्लिक करवाई।

इंस्टाग्राम पर अमीषा पटेल ने शेयर की बोल्ड फोटो, हो गईं ट्रोलिंग का शिकार |  Bollywood Actress Ameesha Patel Shares Bold Photo On Instagram, Gets  Trolled - Hindi Oneindia

अमीषा पटेल ने बिकिनी पहन लोगों को बनाया अपना दीवाना अमीषा पटेल अक्सर अपनी हॉट तस्वीरों से फैंस को अट्रैक्ट करती रहती हैं। अमीषा पटेल की तस्वीरें आते ही वायरल हो जाती हैं। अमीषा पटेल की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। अमीषा पटेल को इंस्टाग्राम पर 47 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। अमीषा पटेल सनी देओल के साथ फिल्म ‘गदर 2’ में नजर आने वाली हैं। अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ इसी साल अगस्त में रिलीज होने जा रही है. अमीषा पटेल ने फिल्म ‘गदर’ में भी काम किया था। साल 2001 में अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर’ सिनेमा हॉल में रिलीज हुई थी।

Continue Reading

Bollywood

नागा चैतन्य से अलग होने का दर्द समांथा को अभी भी सता रहा, जाने क्या है वजह

Published

on

By

मनोरंजन न्यूज़ डेस्क, नागा चैतन्य ऑन सेपरेशन: नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु दोनों के प्रशंसक उस समय हैरान रह गए जब शादी के चार साल बाद दोनों ने एक बयान जारी कर अलग होने का फैसला किया। दोनों को अलग हुए करीब 17 महीने हो चुके हैं। हालांकि अब भी समांथा अलग होने के गम से बाहर नहीं आ पाई हैं। इस बारे में खुद समांथा ने बात की है.

सामंथा ने नाग चैतन्य से अलग होने वाला पोस्ट किया डिलीट, फैंस देख कर हैरान!  | Samantha deleted the post separating from Naga Chaitanya on Social media  fans were surprised to see |

हाल ही में जूम डिजिटल से बातचीत में समांथा ने कहा कि उस मुश्किल समय में वह बहुत अंधेरी जगह में थीं। उनके कुछ बुरे विचार भी आते थे। उन्होंने कहा कि वह खुशकिस्मत हैं कि उनके कई करीबी उनके साथ खड़े रहे। लेकिन अभी भी वह इससे बाहर नहीं निकल पाई है। केवल बुरे दिनों की संख्या बढ़ी है।

samantha ruth prabhu naga chaitanya divorce, सामंथा से तलाक के बाद 'दर-बदर'  हुए नागा चैतन्य, एक महीने से होटल में जमाया आशियाना? - naga chaitanya is  staying in a hotel after separation

सामंथा ने आगे बताया कि कैसे उन्होंने इससे बाहर आने के दौरान मजबूत रहने की कोशिश की और अपना काम जारी रखा। उन्होंने कहा कि उन्हें उस मुश्किल समय से निपटने का कोई और तरीका नहीं सूझ रहा था। बस इतना जानना जरूरी था कि बुरा वक्त बीत चुका है और हमें उसमें नहीं फंसना चाहिए। इससे पहले एक्ट्रेस ने भी कहा था कि उन्होंने अपनी शादी को 100 फीसदी दिया है। हालाँकि, सब कुछ योजना के अनुसार नहीं हुआ।

मैरिड लाइफ:सामंथा अक्किनेनी और नागा चैतन्य की शादीशुदा जिंदगी में खटपट,  मैरिज काउंसलर से मुलाकात की खबरें वायरल - Samantha Akkineni And Naga  Chaitanya's ...

बता दें, नागा चैतन्य और समांथा की पहली मुलाकात साल 2010 में आई फिल्म ये माया चेसावे के सेट पर हुई थी। दोनों की शादी साल 2017 में बड़ी धूमधाम से हुई थी। बताया जाता है कि इस शादी में 10 करोड़ से ज्यादा खर्च किए गए थे। लेकिन ये रिश्ता सिर्फ चार साल ही चल पाया। अक्टूबर 2021 में दोनों ने बयान जारी कर दुनिया को अपने अलग होने के फैसले से अवगत कराया था।

Continue Reading
Advertisement
Advertisement

Trending